scorecardresearch

Vaginal steaming : जानिए क्या है ये और किन्हें होती है योनि में भाप देने की जरूरत

वेजाइनल स्टीमिंग के बारे में लोग अलग-अलग राय रखते हैं। पर आपको जानना चाहिए कि क्या वाकई आपको इसकी जरूरत है? और क्या हो सकते हैं इसके लाभ!
Updated On: 20 Oct 2023, 09:42 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
vaginal steaming
योनि के ढ़ीलेपन के चलते महिलाएं यौन सुख को लेकर चिंता में घिरी रहती है। चित्र: शटरस्टॉक

स्टीमिंग यानी भाप लेना! किसी भी चीज़ को अंदर से साफ कर सकता है। फिर चाहें यह आपकी त्वचा हो या सांस की नली, खुद को अंदर से क्लीन करने के लिए स्टीम लेने की सलाह आपको हर कोई देता हुआ दिख जाएगा। कई लोग चेहरे पर स्टीम लेते हैं ताकि उनकी त्वचा में बसी किसी भी प्रकार की गंदगी दूर हो जाए। ठीक उसी तरह श्वसन तंत्र को साफ करने के लिए, बंद नाक खोलने के लिए और कफ से राहत दिलाने के लिए आज भी स्टीम का इस्तेमाल किया जाता है।

मगर क्या आप जानती हैं कि अब वेजाइनल एरिया को अंदर से साफ और हेल्दी रखने के लिए भी वेजाइनल स्टीमिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपको इसके बारे में पता है तो आपको इसे किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ज़रूर करना चाहिए। लेकिन यदि आप वेजाइनल स्टीमिन के बारे में अभी तक नहीं जानती हैं तो यह लेख आपके लिए है।

तो चलिये इस लेख के माध्यम से जानते हैं वेजाइनल स्टीमिन के बारे में सब कुछ

क्या है वेजाइनल स्टीमिंग?

जैसा कि नाम से पता चलता है वेजाइनल स्टीमिंग या योनि स्टीमिंग का मतलब है वेजाइनल एरिया को स्टीम देना। यह एक तरह की प्रक्रिया है जिसमें एक टब या पॉट के ऊपर बैठना शामिल है, जिसमें गर्म पानी और कुछ हर्ब्स होते हैं। इस गर्म पानी से निकलते हुये जब स्टीम वलवर होल के अंदर यह जाती तो यह यूट्रस को क्लीन करने में मदद कर सकती है। वेजाइनल स्टीमिंग पूरी गर्भाशया प्रणाली को साफ कर सकती है। साथ ही, इसमें मौजूद बलगम और ब्लड क्लॉट को भी हटाती है।

जानिए आपको वेजाइनल स्टीमिंग से क्या लाभ मिल सकते हैं

क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार वेजाइनल स्टीमिंग फायदे इस प्रकार हैं

संतुलित हार्मोन
गर्भ का साफ हो जाना, डिटॉक्सिफिकेशन
बच्चे के जन्म के बाद तेजी से ठीक होना
बवासीर से राहत
बढ़ी हुई ऊर्जा
कम सिरदर्द
दर्द से राहत।
तनाव या अवसाद से राहत।

मगर क्या वेजाइना खुद को साफ कर सकती है?

यूटरस सेल्फ क्लेंजिंग कर सकता है। यह सच है कि वेजाइनल खुद को साफ कर सकती है। मगर हमारे शरीर के अन्य सभी अंगों की तरह इसे भी सहारे की जरूरत होती है। जबकि महिला में हार्मोनल समस्याएं होती हैं, जहां गर्भाशय सेल्फ क्लेंज करने में सक्षम नहीं होता है। इसी जगह स्टीमिंग काम आती है।

vaginal-steaming
भाप लेना फायदेमंद है। चित्र: शटरस्‍टॉक

तो, वेजाइनल स्टीमिंग की जरूरत किसे है?

क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार कोई भी महिला जिसे पीसीओएस, हार्मोनल असंतुलन, पीरियड्स की समस्या, पीरियड्स से पहले और बाद में भूरा या काला डिस्चार्ज, दर्दनाक पीरियड्स, योनि का सूखापन, बार-बार संक्रमण, फाइब्रॉएड, और अभी-अभी डिलीवरी हुई हो। वे वेजाइनल क्लीनिंग कर सकती है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

अतः, यह स्त्री रोग संबंधी समस्याओं की एक विस्तृत श्रृंखला से संबंधित है। और इसका बहुत ही आसान उपाय है। यह एक नई प्रक्रिया है और सामान्य तौर पर यह नई नहीं है। भारत और नेपाल में महिलाएं कई सालों से इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं।

क्या यह सेफ है?

अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल, मुंबई में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलोनी गडोया इस तथ्य से सहमत हैं कि वेजाइनल स्टीमिंग लेना कोई नई तकनीक नहीं है। योनि को साफ करने के लिए वेजाइनल स्टीमिंग का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता था क्योंकि उस समय वेजाइनल वॉश जैसे फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट्स नहीं थे।इसका उपयोग गर्भाशय के लिए मासिक धर्म की ऐंठन को कम करने और सूजन को कम करने के लिए किया जाता था।

हां बिल्कुल। इसे कब तक और कितनी बार करना चाहिए? यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। आदर्श रूप से वेजाइनल स्टीमिंग हमें महीने में 4-6 बार 15-20 मिनट के लिए करनी चाहिए। तो, आपको इंतजार नहीं करना चाहिए, आपको जाना चाहिए और प्रक्रिया को अपनाना चाहिए।

वेजाइनल स्टीमिंग कभी – कभी खतरनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी योनि की त्वचा बहुत नाजुक होती है और इसमें हो जलन भी सह सकती है। इसमें हर्ब्स का इस्तेमाल करने से पीएच बदल सकता है और बैक्टीरियल वेजिनोसिस और यीस्ट संक्रमण हो सकता है।

तो आप भी अपनी डॉक्टर से पूछें इस प्रक्रिया के बारे में!

यह भी पढ़ें ; मेनोपॉज में बढ़ रहा है योनि में सूखापन, तो ओमेगा 3 फैटी एसिड कर सकता है आपकी मदद, जानिए कैसे 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख