अक्सर लोग इंटिमेट हाइजीन के नाम पर प्यूबिक हेयर को रिमूव करते है। कुछ महिलाएं रेजर का इस्तेमाल करती है, तो कुछ बिकिनी वैक्स की मदद से प्यूबिक हेयर्स को रिमूव करती हैं। हालांकि, इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है प्यूबिक हेयर किसी भी तरह से अनहाइजीनिक नहीं होता। यह आपकी वेजाइनल हेल्थ को बनाए रखने के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। प्यूबिक हेयर वजाइना के लिए एक प्रोटेक्टर के रूप में काम करता है और होने वाली विभिन्न प्रकार के संक्रमण को रोकता है।
मानसून में ह्यूमिडिटी काफी ज्यादा होती है। जिसके कारण वेजाइनल हेल्थ (Vaginal Health) के प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में प्यूबिक हेयर को रिमूव करना किसी बेवकूफी से कम नहीं है। यदि आपकी प्यूबिक हेयर ज्यादा बढ़ चुकी है, और आपको इससे इरिटेशन होने लगा है, तो ऐसे में इसे सेव या वैक्स करने की जगह ट्रिम करना ज्यादा उचित रहेगा। हालांकि, मानसून में वेजाइनल हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसलिए कुछ भी ऐसा न करें जिससे आपकी इंटिमेट हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़े। तो चलिए जानते हैं किस तरह प्यूबिक हेयर को रिमूव करना आपकी वजह न हेल्थ पर पड़ सकता है भारी।
प्यूबिक हेयर अनवांटेड बैक्टीरियल इनफेक्शन (Bacterial Infection) से प्रोटेक्ट करता है। इसके साथ ही यह डस्ट पार्टिकल्स और बैक्टीरिया को यूरिनरी ट्रैक्ट में एंटर करने से रोकता है। इसे कभी भी पूरी तरह रिमूव न करें, इरिटेशन होने पर ट्रिम कर सकती हैं।
जब आप प्यूबिक हेयर रिमूव करती हैं, तो शुरुआत में आपको काफी अच्छा महसूस होता है। परंतु जब धीरे-धीरे बेबी हेयर ग्रो होते हैं, तो यह इचिंग और इरिटेशन पैदा करते हैं। वहीं मॉनसून की ह्यूमिडिटी के कारन बॉडी अलग तरह से हीट रहती हैं, जिसके कारण अधिक स्वेटिंग होती है। यह बैक्टीरियाज के साथ रिएक्ट करके आपकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है।
वैक्सिंग, सेविंग जैसी एक्टिविटीज स्किन पर इनग्रोन हेयर छोड़ जाती हैं। ऐसे में इन्हें रिमूव करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। खासकर प्यूबिक एरियाज जैसे सेंसिटिव बॉडी पार्ट पर यह एक बुरा प्रभाव डाल सकती है। इनग्रोन हेयर बॉडी पर स्वेलेन बम्प्स पैदा कर देती हैं। जो कि स्किन हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही यदि यह समय रहते ठीक न हो पाए तो मॉनसून की ह्यूमिडिटी इसे इंफेक्शन और एलर्जी के रूप में तब्दील कर सकती है।
शरीर के अन्य पार्ट्स की तरह प्यूबिक एरिया से भी काफी ज्यादा स्वेटिंग होती है। ऐसे में प्यूबिक हेयर स्वेट और मॉइश्चर को सोखता है। साथ ही वजाइना के टेंपरेचर को मेंटेन रखता है।
शेविंग और वैक्सिंग करते वक्त स्किन के काटने और जलने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में मॉनसून के मौसम में यह कई अन्य तरह के इन्फेक्शन्स का कारण बन सकती हैं। वहीं सेक्स के दौरान ऐसी समस्याएं आपके साथ-साथ आपके पार्टनर के इंफेक्शन का भी कारण बन जाती हैं।
मानसून की ह्यूमिडिटी वजाइनल हेल्थ को कई तरह से प्रभावित कर सकती है। वहीं इस दौरान इंफेक्शन होने की संभावना काफी ज्यादा होती है। ऐसे में सेक्स करते वक्त पसीना हार्मोन और बैक्टीरिया मिलकर इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपके पार्टनर को किसी प्रकार का इंफेक्शन है, तो प्यूबिक हेयर इस इंफेक्शन को ट्रांसमिट होने से रोकता है।
यह भी पढ़ें : मंकीपॉक्स आउटब्रेक : इस वायरस के बारे में जानें ये 10 महत्वपूर्ण बातें