Premenstrual Dysphoric Disorder: पीरियड्स से पहले एंग्री वुमेन बन जाती हैं, तो ये हैं पीडीडी के लक्षण, जानिए इसके बारे में सब कुछ

पीरियड्स से पहले और उस दौरान थोड़ा-बहुत चिड़चिड़ापन और मूड स्विंग्स सभी महिलाओं को होते हैं। पर कुछ महिलाएं इस दौरान बहुत ज्यादा भावुक और एंग्री हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप भी पीडीडी की शिकार हो सकती हैं।
Spotting ki samasya ka kya kaaran hai
प्रेगनेंसी, ब्रेस्ट फीडिंग और वज़न का बढ़ना व घटना पीरियड में ब्लीडिंग को प्रभावित करता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Updated On: 18 Oct 2023, 10:09 am IST
  • 141

पीरियड्स के दौरान अक्सर मूड स्विंग होना, चिड़चिड़ापन और चिंताग्रस्त रहने जैसे लक्षण महिलाओं में दिखने लगते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि पीरियड साइकिल शुरू होने से पहले गर्ल्स में दिखने वाले ऐसे ही लक्षण प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर की ओर इशारा करते हैं। दरअसल, शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव इस समस्या का कारण बन जाते हैं। इससे गर्ल्स को गुस्सा आना, बात बात पर रोना, मन उदास रहना और मूड में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। जानते हैं कि प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (Premenstrual Dysphoric Disorder ) क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

क्या है प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (Premenstrual Dysphoric Disorder ) 

प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (Premenstrual Dysphoric Disorder) यानि पीएमडीडी पीरियड साइकिल से एक सप्ताह या कुछ दिन पहले होने वाली एक ऐसी समस्या है, जिसमें महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव आने लगते हैं। ऐसी अवस्था में शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन की कमी होने लगती हैं। इससे ब्लड वैसल्स संकुचित होने लगती हैं। इसका असर मेंटल हेल्थ पर दिखता है। जो मूड सि्ंवग की समस्या का कारण बन जाता है। ऐसे में महिलाएं छोटी छोटी बातों पर रिएक्ट करती है और अपने इमोशंस को नियंत्रित नहीं कर पाती हैं।

PMDD ke kaaran
जानते हैं कि प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (Premenstrual Dysphoric Disorder ) क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

जानिए पीडीडी के मानसिक और शारीरिक लक्षण (Symptoms of Premenstrual Dysphoric Disorder)

शारीरिक लक्षण

पीठ, कमर और पेट में ऐंठन का एहसास
बार बार जी का मचलाना
एक्ने और ब्लैक हेड्स की समस्या का बढ़ जाना
सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत करना
शरीर में कमज़ोरी महसूस होना
घबराहट होना और भूख कम लगना

मानसिक लक्षण

किसी भी बात पर रिएक्ट करना
दूसरों को नकारात्मक दृष्टि से देखना
बात करते करते भूल जाना
मायूस होकर एकांत में बैठना
मूड स्विंग की समस्या का बढ़ जाना
हर वक्त डिप्रेस रहना और अन्य लोगों को अवॉइड करना

आखिर क्यों बढ़ जाते हैं प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर के लक्षण (Causes of Premenstrual Dysphoric Disorder)

1. स्मोकिंग करना

अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी मेंपब्लिश एक रिसर्च के अनुसार वे महिलाएं जो रेगुलर स्मोकिंग करती हैं। उनमें पीएमडीडी के बढ़ने का जोखिम बना रहता है। वे महिलाएं, जो 15 साल की उम्र से पहले स्मोकिंग करना शुरू कर देती हैं। उनमें पीएमडीडी का रिस्क बढ़ जाता है।

2. मूड डिसआर्डर का शिकार

साइकॉलोजिकल मैक के मुताबिक वे महिलाएं, जो पहले से ही किसी मूड डिसऑर्डर, डिप्रेशन या तनाव से जूझ रही है। उसमें पीएमडीडी की संभावना बढ़ जाती है। रिसर्च के मुताबिक 50 फीसदी महिलाओं में से 30 महिलाएं, ऐसी है, जो पहले से डिप्रेसिव डिसऑर्डर (depressive disorder) का शिकार थीं।

sugar se mood swing ko control karein
शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव इस समस्या का कारण बन जाते हैं। । चित्र: शटरकॉक

3. हार्मोनल बदलाव

शरीर में होने वाले हार्मोनल चेंज़िस इस समस्या का कारण बन जाते हैं। बॉडी में आवेल्यूशन के बाद और पीरियड साइकिल से पहले एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोस में उतार चढ़ाव बढ़ने लगता है। इसका असर मेंटल हेल्थ पर भी दिखने लगता है। इसके कारण शरीर में कई शारीरिक और मानसिक लक्षण नज़र आने लगते हैं।

पोल

क्या महिलाओं को इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

अब जानिए इस स्थिति को कैसे डील करना है (How to deal with Premenstrual Dysphoric Disorder)

1. प्रोटीन और कार्ब्स की मात्रा बढ़ाएं

शरीर को मज़बूती प्रदान करने और एक्टिव रखने के लिए आहार में प्रोटीन भरपूर मात्रा में लें। इससे मसल्स क्रैंपस और थकान की समस्या कम होने लगती हैं। इसके अलावा अत्यधिक शुगर और सॉल्ट इनटेक को कम करें।

Sahi diet apki reproductive health ke liye zaruri hai
आपकी रिप्रोडक्टिव हेल्थ के लिए सही डाइट बहुत जरूरी है। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. फाइबर युक्त फल और सब्जियां

बॉडी को हेल्दी बनाए रखने के लिए फाइबर से भरपूर मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन करें। इससे घबराहट और चिड़चिड़ापन दूर होने लगता है। साथ ही शरीर हेल्दी और फिट बना रहता है।

3. स्ट्रेस फ्री रहें

खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम करें। कुछ योगासन पेल्विक फलोर मसल्स को हेल्दी बनाने में सहायक होते हैं। इसके अलावा मानसिक तनाव से बचने के लिए कुछ देर की गई मेडिटेशन आपको लाभ पहुंचा सकती है।

4. पसंदीदा गतिविधियों में व्यस्त रहें

शरीर में बढ़ रहे तनाव को नियंत्रित करने के लिए कुछ देर अपनी पसंदीदा गतिविधियों को करने में व्यतीत करें। इससे आपके शरीर में हैप्पी हार्मोस रिलीज़ होंगे, जो आपको पीएमडीडी से बचाने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ वक्त प्रकृति के नज़दीक बिताएं और दोस्तों से मिलें जुलें।

ये भी पढ़ें- प्यूबिक हेयर को रिमूव नहीं करना चाहती? तो जानिए कैसे करनी है इनकी देखभाल

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख