Vaginal swelling : रफ सेक्स बन सकता है वेजाइना में सूजन का कारण, जानिए इस समस्या के बारे में सब कुछ

क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की वेजाइना में स्वेलिंग क्यों होता है? इसके पीछे कौन-कौन सी स्थितियां जिम्मेदार हो सकती हैं? यदि नहीं तो ट्रीटमेंट जानने से पहले आपको इसके कारणों का पता होना चाहिए।
kya aap bhi confuse hain ki vagina ko dhone ke liye kis tarah ke pani ka istemal kiya jaye?
इसे विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। चित्र: अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 12 Jan 2024, 21:00 pm IST
  • 111

कई बार महिलाओं को वेजाइना में स्वेलिंग का अनुभव होता है। यह बेहद अनकंफरटेबल हो सकता है। कुछ महिलाओं में यह पेनलेस होता है, तो कुछ को वेजाइनल स्वेलिंग के साथ दर्द का अनुभव होता है। क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है की ऐसा क्यों होता है? इसके पीछे कौन-कौन सी स्थितियां जिम्मेदार हो सकती हैं? यदि नहीं तो ट्रीटमेंट जानने से पहले आपको इसके कारणों का पता होना चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे वेजाइनल स्वेलिंग (vaginal swelling) के कारण, साथ ही जानेंगे इस स्थिति में महिलाओं को क्या करना चाहिए।

इस बारे में अधिक जानने के लिए हेल्थ शॉट्स ने प्राइमर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट डॉ रश्मि बालियान से बात की। एक्सपर्ट ने इसके कारण बताते हुए से बचाव के कुछ टिप्स दिए हैं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से।

पहले जानें वेजाइनल स्वेलिंग के कुछ सामान्य कारण (what causes vaginal swelling)

1. रफ इंटरकोर्स

सेक्सुअल इंटरकोर्स वेजाइनल स्वेलिंग का एक सबसे सामान्य कारण है। वेजाइना की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है, वहीं सेक्सुअल एक्टिविटीज के दौरान यदि आप रफ इंटरकोर्स करती हैं, या फिर बिना लुब्रिकेंट के सेक्स कर रही हैं, तो इस दौरान अधिक फ्रिक्शन होता है। जिसकी वजह से वेजाइना में स्वेलिंग आ सकती है। रफ इंटरकोर्स वेजाइनल टिशु टियर का कारण बनता है, जिससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

painful-sex
सेक्स करते वक़्त भी आप कुछ अनजानी चोटों का शिकार हो सकतीं हैं। चित्र- अडोबीस्टॉक

2. एलर्जी

एलर्जिक रिएक्शन वेजाइना और वल्वा में स्वेलिंग का कारण बन सकते हैं। वेजाइना और वल्वा शरीर के दो बेहद संवेदनशील अंग हैं, ऐसे में कई पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी वजह से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। साबुन, लुब्रिकेंट, टेंपोंन, वेजाइनल कांट्रेसेप्टिव, बॉडी लोशन, क्रीम, लेटेक्स, कंडोम आदि में केमिकल्स होते हैं, जो वेजाइना की त्वचा के साथ रिएक्ट कर स्वेलिंग का कारण बन सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप किसी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर रही हैं, ऐसे में एलर्जिक रिएक्शन का खतरा अधिक होता है।

3. इरिटेशन

कई ऐसे इंटिमेट प्रोडक्ट हैं, जिनकी वजह से वेजाइना में इरिटेशन हो सकता है। नियमित रूप से कपड़ों को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट, बॉडी परफ्यूम, बॉडी वॉश, टॉयलेट पेपर, आदि वेजाइनल इरिटेशन का कारण बन सकते हैं। इन सभी में स्पेसिफिक टाइप के केमिकल मौजूद होते हैं, जो बेजाइनल और वल्वर स्वेलिंग का कारण बन सकते हैं।

4. बैक्टीरियल वेजाइनोसिस

कई ऐसी स्थिति है, जब वेजाइनल pH असंतुलित हो जाता है, जिसकी वजह से बैक्टीरियल ग्रोथ असंतुलित हो जाते हैं। बैक्टीरियल वेजाइनोसिस की स्थिति में इंटिमेट एरिया में बैक्टीरिया ओवर ग्रो कर जाते हैं, जिसकी वजह से बैक्टीरियल वेजाइनोसिस का सामना करना पड़ता है। स्वेलिंग डिस्चार्ज और गंध बैक्टीरियल वेजाइनोसिस के सामान्य लक्षण हैं।

yahan jane UTI me kya krna hai
यूटीआई की स्थिति में आ सकती है पेशाब से गंध। चित्र शटरस्टॉक।

5. यीस्ट इंफेक्शन

इंटिमेट एरिया में कैंडिडा फंगल स्पेसिज का ओवर ग्रोथ यीस्ट इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इस स्थिति में वेजाइनल स्वेलिंग सहित कई अन्य लक्षण जैसे कि बर्निंग सेंसेशन, रेडनेस, सेक्स और यूरिन पास करते हुए दर्द का अनुभव, स्किन इरिटेशन सहित थिक डिस्चार्ज देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: लुब्रिकेंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं कोकोनट ऑयल, तो पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

6. सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन

सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन सर्विक्स में इन्फ्लेमेशन का कारण बन सकते है, जिसे सर्विसाइट्स कहते हैं। ऐसी स्थिति में स्वेलिंग के अलावा इंटरकोर्स के दौरान असहनीय दर्द, मेंस्ट्रूअल साइकिल के बीच-बीच में खून आना और डिस्चार्ज के रंग तथा गंध में बदलाव देखने को मिल सकता है।

vaginal care in pregnancy
जानें प्रेगनेंसी में वेजाइनल स्वेलिंग के कारण। चित्र अडोबी स्टॉक

7. प्रेगनेंसी

प्रेगनेंसी की स्थिति में वेजाइना में स्वेलिंग देखने को मिल सकती है। जैसे-जैसे फीटस ग्रो करता है, आपकी पेल्विस पर अधिक भार पड़ता है। साथ ही आसपास के मांसपेशियों और ब्लड वेसल्स पर दबाव पड़ता है, और यह वेजाइनल इन्फ्लेमेशन का कारण बन सकता है। यदि आपको प्रेगनेंसी में स्वेलिंग के साथ-साथ इरिटेशन या इचिंग का अनुभव हो रहा है, तो आपको फौरन डॉक्टर से कंसल्ट करने की आवश्यकता है।

वेजाइनल स्वेलिंग के कारण के अनुसार किया जाता है इसका ट्रीटमेंट

वेजाइना में सूजन आने पर आपको सबसे पहले इसके कारण का पता होना चाहिए। जिससे आप उचित और प्रभावी तरीके से इसका ट्रीटमेंट कर पाएंगी। यदि ऐसा इन्फेक्शन की वजह से हो रहा है, तो इन्फेक्शन को ट्रीट करना होगा। यदि इसकी वजह वेजिनोसिस है तो pH बैलेंस को मेंटेन रखना जरूरी है।

वहीं रफ सेक्स या इंटरकोर्स की वजह से वेजाइनल स्वेलिंग हो रहा है, तो ऐसे में सेक्स के दौरान पर्याप्त मात्रा में लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें। साथ ही साथ स्पीड को कम रखें, ताकि फ्रिक्शन ज्यादा न हो। साथ ही फोरप्ले पर अधिक समय दें।

एलर्जिक रिएक्शन या इरिटेशन वेजाइनल स्वेलिंग के लिए जिम्मेदार है, तो नियमित रूप से इस्तेमाल होने वाले इंटिमेट प्रोडक्ट्स का ध्यान रखें। देखें कि आपकी वेजाइना को क्या सूट करता है। सेंटेड और फ्रेगरेंस वाले पैड, टेंपोंन और अन्य प्रोडक्ट से परहेज करें। कोई भी मॉइश्चराइजर, लोशन, अप्लाई न करें। वेजाइना ड्राई हो रही है, तो कोकोनट ऑयल अप्लाई कर सकती हैं। साथ ही फ्लेवर्ड कंडोम के इस्तेमाल से बचें।

vaginal wash ke baare me sab kuchh samjhna hai behd mahtvpurn
इंटिमेट हायजीन का ख्याल रखने से गैस्ट्रोएंटेराइटिस, सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोविड-19 संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

यहां जानें वेजाइनल स्वेलिंग के प्रीवेंशन टिप्स

टॉयलेट यूज करने के बाद हमेशा आगे से पीछे की ओर वाइप करें, पीछे से आगे की ओर वाइप करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही वेजाइना को सही से क्लीन करना जरूरी है। वेजाइना एक सेल्फ क्लींजिंग ऑर्गन है, परंतु इसकी बाहरी स्किन को साफ करना जरूरी है। माइल्ड और फ्रेगनेंस फ्री साबुन का इस्तेमाल करें। वाथरूम जानें के बाद टिशु या कॉटन के सॉफ्ट टॉवेल से वेजाइना को ड्राई करें।

कॉटन के अंडरवियर पहने, जिससे आपकी वेजाइना को फ्रेश एयर प्राप्त होगा और संक्रमण का खतरा सीमित रहता है। वेजाइना को अंदर से वॉश न करें। वेजाइना में गुड बैक्टीरिया होते हैं, जो सेल्फ क्लिंज करते हैं, ऐसे में यह असंतुलित हो सकते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें Edging : हॉट सेक्स सेशन और ऑर्गेज़्म के लिए समझें क्या है ऐजिंग और इसे कैसे किया जाता है

  • 111
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख