आपकी टाइट जींस भी हो सकती है इनर थाइज़ में रैशेज का कारण, जानिए इनसे कैसे बचना है

लंबे वक्त तक टाइट जीन्स या स्कर्ट पहनने से इन्नर थाइज़ में पसीने की समस्या बढ़ने लगती है, जो बैक्टीरियल इंफैक्शन का कारण बनने लगता है। जानते हैं इन्नर थाइज़ रैशेज से राहत पाने के कुछ आसान उपाय (rash on inner thigh)।
Inner thigh itching ka kaaran
थाइज़ के इन्नर साइड में पसीना सूखने की बजाय चिपकने लगता है, जो फंगल इंफै्क्शन, इचिंग और यूटीआई का कारण साबित होता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 28 Feb 2024, 21:00 pm IST
  • 140

मौसम में बदलाव के साथ त्वचा संबधी समस्याओं का खतरा बढ़ने लगता है। खुद को स्लिम और फिट दिखाने के लिए वे लोग जो अक्सर टाइट कपड़े पहनते हैं। वे आसानी से त्वचा संबधी समस्याओं की चपेट में आ जाते थे। खासतौर से लंबे वक्त तक टाइट जीन्स या स्कर्ट पहनने से इन्नर थाइज़ में पसीने की समस्या बढ़ने लगती है, जो बैक्टीरियल इंफैक्शन का कारण बनने लगता है। इससे खुजली, रैशेज और जलन होने लगती हैं। दरअसल, ब्रीथएबल कपड़े न पहनने से ये समस्या बढ़ने लगती हैं। जानते हैं इन्नर थाइज़ रैशेज से राहत पाने के कुछ आसान उपाय (rash on inner thigh)।

इन्नर थाइज में रैशेज की समस्या कैसे बढ़ती है

इस बारे में बातचीत करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रितु सेठी बताती हैं कि अक्सर मोटापे, सिंथेटिक कपड़े पहनने और मौसम में बदलाव आने से पसीने की समस्या बनी रहती है। इससे थाइज़ के इन्नर साइड में पसीना सूखने की बजाय चिपकने लगता है, जो फंगल इंफै्क्शन, इचिंग और यूटीआई का कारण साबित होता है। इससे बचने के लिए वेजाइना को ड्राइ रखें और ब्रीथएबल कपड़े पहनें। साथ ही अपने कपड़ों और टॉवल को अन्य लोगों से शेयर करने से बचें।

Jaanein inner thigh rashes ka kaaran
जानते हैं इन्नर थाइज़ रैशेज से राहत पाने के कुछ आसान उपाय (rash on inner thigh)। चित्र : शटरस्टॉक

इन्नर थाइज़ रैशेज का कारण

1. खुशबूदार साबुन का प्रयोग

केमिकल युक्त प्रोडक्ट इंटिमेट हाइजीन को नुकसान पहुंचाने लगते हैं। इससे त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ने लगता है, जो वेजाइनल ड्राईनेस का कारण साबित होता है। ऐसे में वेजाइनल एरिया को क्लीन करने के लिए इंटिमेट वॉश को रोज़ाना और ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से बचें।

2. रेज़र को क्लीन न करना

प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के लिए रेज़र को बिना क्लीन किए प्रयोग करने से यौन संबधी समस्याओं और जॉक इच का सामना करना पड़ता है। इसके चलते थाइज़ के दोनों ओर रैशेज़ बढ़ने लगते है, जो स्किन इंफेक्शन का जोखिम भी बढ़ा देते हैं।

3. सिंथेटिक और टाइट कपड़े पहनना

डॉ रितु सेठी के अनुसार सिंथेटिक कपड़ों को पहनने से पसीना इन्नर थाइज़ से चिपकने लगता है। इससे खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है, जो रैशेज का जोखिम बढ़ा देता है। इसके अलावा टाइट कपड़े पहनने से भी पसीना सूख नहीं पाता, जिससे जॉक इच और वेजाइनल बंप बनने लगते हैं।

jaane vaginal itching ke karan
योनि या इसके आसपास रेशेज होने का सबसे बड़ा कारण हाइजिन मेंटेन न करना होता है।। चित्र : शटरस्टॉक

4. एलर्जी की समस्या

वे लोग जो स्किन एलर्जी से ग्रस्त रहते हैं, उनमें रैशेज की समस्या आसानी से बढ़ने लगती है। स्किन की सेंसिटीविटी के चलते त्वचा में खुजली, जलन और रैशेज का जोखिम बना रहता है। एयरफ्लो उचित न होने से एरिया डार्क, स्वैटी और इची रहने लगता है।

जानें किन टिप्स की मदद से इन्नर थाइज़ रैशेज से पाएं राहत

1. एलोवेरा जेल

एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रापर्टीज़ से भरपूर एलोवेरा जेल को रैशेज पर लगाने से त्वचा में बढ़ने वाली खुजली और जलन से मुक्ति मिल जाती है। एनआईउच के अनुसार सदियों से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्वास्थ्य, ब्यूटी, मेडिसिनल और स्किन केयर के लिए होता आया है।

2. नारियल का तेल

नारियल के तेल में एंटीसेप्टिक और मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। सेचुरेटिड फैट्स से भरपूर नारियल के तेल को रैशेज पर लगाने से इंफ्लामेशन से मुक्ति् मिल जाती है और त्वचा पर बढ़ने वाली खुजली व एलर्जी से राहत मिल जाती है।

3. बेकिंग सोडा

सोडियम कार्बोनेट यानि बेकिंग सोडा को स्किन पर लगाने से त्वचा संबधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। इसमें पाई जाने वाली एंटी बैक्टीरियल प्रापर्टीज़ के चलते त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। नेशनल एग्जिमा एसोसिएशन के अनुसार एक बाल्टी पानी में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिलाकर बाथ लेने से त्वचा मॉइश्चराइज़ रहती है और स्किन रैशेज दूर होने लगते हैं।

Baking soda kaise hai skin ke liye faydemand
सोडियम कार्बोनेट यानि बेकिंग सोडा को स्किन पर लगाने से त्वचा संबधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। चित्र : एडोबी स्टॉक

4. टी ट्री ऑयल

अमेरिकन सोसायटी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के अनुसार टी ट्री ऑयल में मौजूद एंटी माइक्रोबियल गुण त्वचा पर बढ़ने वाली इचिंग से राहत दिलाती है। थिन लेयर को रैशेज पर अप्लाई करने से त्वचा पर मौजूद जलन दूर होने लगती है। इसे ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करके त्वचा पर लगाने से फायदा मिलता है।

ये भी पढ़ें

  • 140
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख