scorecardresearch

जी हां, सर्दियां आपके पीरियड्स के लिए भी जटिल हो सकती हैं, यहां जानिए कैसे

क्या सर्दी का मौसम आपके पीरियड्स को भी डिस्टर्ब कर सकता है? अगर किसी विशेषज्ञ की मानें तो ऐसा हो सकता है। आइए, इसके बारे में और जानें।
Published On: 16 Dec 2021, 09:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Winters aapke periods ko affect karti hai
जानिए कि क्या पीरियड्स में बाल धोना आपके बालों को प्रभावित कर सकता है? चित्र : शटरस्टॉक

क्या आप सर्दियों को लेकर उत्साहित हैं? अच्छी बात है, पर याद रखें कि यह मौसम महिलाओं के लिए पुरुषों की तुलना में ज्यादा कष्टदायक हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन सर्द दिनों में न सिर्फ आपका मूड, बल्कि आपके पीरियड्स कुछ ज्यादा जटिल हो सकते हैं। जी हां, यह बिल्कुल सही है!

सर्दी के मौसम में दिन बहुत मायूसी भरा होता है। यह अधिक कष्टदायक भी हो सकता है, क्योंकि आप अधिक आसानी से बीमार हो जाते हैं। अगर यह काफी नहीं है, तो ऐसा लगता है कि सर्दियों के महीने आपके पीरियड्स पर भी कहर ढा सकते हैं। नहीं, हम यहां मज़ाक नहीं कर रहे हैं! सर्दी आपके मासिक धर्म चक्र को प्रभावित कर सकती है। इस प्रकार, ठंड के दिनों में पीरियड्स आपको और भी ज्यादा परेशान कर सकते हैं।

सर्दियों के दौरान आपके पीरियड्स क्यों प्रभावित होते हैं?

1. ओवरी की गतिविधि में कमी

मौसमी बदलाव आपके मासिक धर्म चक्र को प्रभावित कर सकते हैं। पिछले एक अध्ययन के अनुसार, सर्दियों के दौरान, महिलाओं में हार्मोन स्राव और गर्मी के महीने की तुलना में चक्र 0.9 दिनों तक बढ़ जाते हैं। सर्दियों की तुलना में गर्मियों में ओवरी की गतिविधि अधिक होती है। ऐसे में महिलाओं को उनके पीरियड्स से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Winters mein period cycle badal sakta hai
सर्दियों में पिरियड्स की अवधि बदल सकती है। चित्र:शटरस्टॉक

2. पीएमएस (PMS) बिगड़ जाता है

महिलाओं को पता होना चाहिए कि ठंड के महीनों में उनके मासिक धर्म से पहले के लक्षण (PMS) ज्यादा जटिल हो सकते हैं। उन सर्द दिनों के दौरान, महिलाएं घर के अंदर अधिक समय बिताती हैं, कम चलती हैं और अधिक खाती हैं। ये चीजें आपके मासिक धर्म चक्र को खराब कर सकती हैं और मासिक धर्म से पहले के लक्षणों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।

ताे अब जानिए कि सर्दी के मौसम में पीरियड्स चेंज को आप कैसे मैनेज कर सकती हैं 

जब बाहर का मौसम अच्छा होता है, तो बाहर बहुत समय बिताना स्वाभाविक है। विभिन्न अध्ययनों से पता चला है कि जो महिलाएं अधिक सक्रिय होती हैं, उनमें कम सक्रिय रहने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक नियमित पीरियड साइकिल होते हैं। जिस तरह तनाव आपके मासिक धर्म को प्रभावित करता है, उसी तरह मौसमी बदलाव भी ऐसा कर सकता है। लेडीज, आपको सर्दी के मौसम में सावधान रहने की जरूरत है।

इसलिए, यदि सिरदर्द, मतली, सूजन, पेट में दर्द, स्तन कोमलता और थकान जैसे पीएमएसिंग (PMS) लक्षणों में प्रवाह बिगड़ता है, तो बस डॉक्टर से परामर्श करें।

Period cramp ke liye hot bag use kare
पीरियड क्रैम्प के लिए हॉट बैग का इस्तेमाल करें। चित्र:शटरस्टॉक

आप और क्या कर सकती हैं?

  • संतुलित आहार लेना याद रखें। 
  • नियमित रूप से कसरत करें।  
  • वजन कंट्रोल रखें।  
  • मासिक धर्म की ऐंठन और पेट दर्द को प्रबंधित करने के लिए हॉट बैग का उपयोग करें।
  • आपके लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना और मासिक धर्म के दर्द से निपटना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में क्या आप भी वहां सूखापन महसूस कर रहीं हैं? तो ये है विंटर वेजाइना का संकेत

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख