इंटीमेट हाइजीन के लिए प्यूबिक एरिया कर रहीं हैं शेव, तो याद रखें ये 6 सेफ्टी टिप्स

हाइजीन मेंटेन करने के लिए प्यूबिक एरिया को साफ़-सुथरा रखना जरूरी है। जानकारी के अभाव में कई बार प्यूबिक एरिया की शेविंग करने से पहले मन आशंका से भर जाता है। यह सेफ प्रक्रिया है। सिर्फ कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना है, इस बारे में गाइड कर रही हैं एक एक्सपर्ट।
pubic hair ki shaving se pehle hair trim karen.
प्यूबिक हेयर शेव करना तब आसान होता है जब पहले से ही एक्स्ट्रा हेयर को काट लिया जाता है।चित्र : अडोबी स्टॉक
स्मिता सिंह Published: 20 Feb 2024, 09:00 pm IST
  • 125
मेडिकली रिव्यूड

यदि शेविंग करने का निर्णय लिया जाता है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शरीर के किस हिस्से को शेव किया जा रहा है। यह प्रक्रिया काफी सहज है। दरअसल, वेजाइना शरीर का काफी नाजुक अंग है। इसलिए कटने-छिलने का डर बना रहता है। कटने पर इन्फेक्शन होने की आशंका हो सकती है। शरीर के अन्य बालों को शेव करने की तुलना में प्यूबिक हेयर शेविंग के बारे में काफ़ी कम जानकारी उपलब्ध है। प्यूबिक हेयर को जब शेव किया जाए, तो कुछ बातों का विशेष ख्याल (Pubic hair shaving) रखना जरूरी है।

प्यूबिक हेयर शेव करने के हो सकते हैं जोखिम (pubic area shaving risks)

सबसे पहले तो इससे खुजली, अंदर की ओर ग्रो होने वाले बाल, कट, ड्राई स्किन और रैशेज हो सकते हैं। यदि कट लगने से घाव हो गया है और वह खुला है, तो जोखिम बढ़ सकते हैं। यौन संबंध बनाने पर एसटीडी और बैक्टीरियल इन्फेक्शन अधिक आसानी से फैल सकते हैं। शेविंग प्रोडक्ट भी एलर्जी के कारण (Pubic hair shaving) बन सकते हैं। इसके कारण दाने और सूजन की संभावना हो सकती है।

यहां हैं प्यूबिक हेयर शेव करने से पहले 6 जरूरी बातें (shaving guide for pubic hair)

1. प्यूबिक हेयर ट्रिम करें (trim pubic hair)

प्यूबिक हेयर शेव करना तब आसान होता है जब पहले से ही एक्स्ट्रा हेयर को काट लिया जाता है। इससे वहां आसानी और बेहतर तरीके से शेव (Pubic hair shaving) हो पाता है। छोटी कैंची या हेयर ट्रिमर से प्यूबिक हेयर काटना चाहिए, ताकि वे केवल कुछ सेंटीमीटर लंबे रहें।

shaving se ho sakte hai side effect
प्यूबिक हेयर शेव करना तब आसान होता है जब पहले से ही एक्स्ट्रा हेयर को काट लिया जाता है। चित्र शटरस्टॉक।

2. स्किन को एक्सफोलिएट करें (exfoliate pubic skin)

शेविंग से पहले त्वचा को एक्सफोलिएट कर लेना चाहिए। वॉशक्लॉथ या एक्सफ़ोलीएटिंग स्पंज का उपयोग किया जा सकता है। एक्सफ़ोलीएटिंग किसी भी डेड स्किन को हटा देती है। इससे बाल रुट के करीब भी शेव हो पाते हैं। हार्ड एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल नहीं करें। इससे प्यूबिक एरिया में फायदे से अधिक नुकसान पहुंच सकता है। इसके लिए एक साधारण स्क्रब-डाउन की आवश्यकता होगी।

3. शेविंग क्रीम लगाएं (shaving cream on pubic area)

जिन क्षेत्रों पर शेव करना है, वहां भरपूर मात्रा में शेविंग क्रीम लगा लेना चाहिए। इस स्थान पर सुगंध रहित शेविंग क्रीम का उपयोग करना सबसे अच्छा है। सुगंध वाली क्रीम नाजुक त्वचा में जलन पैदा कर सकती हैं। एंटीसेप्टिक होने के कारण यह स्किन इन्फेक्शन या घाव मुक्त रख सकता है।

4. बालों के बढ़ने की दिशा में शेव करें (Shave in the direction of hair growth of pubic area)

हेयर फॉलिकल को परेशान करने से बचने के लिए स्किन को टाइटली पकड़ लें। बालों के बढ़ने की दिशा में शेव करें।

pubic hair hai jaruri
बालों के बढ़ने की दिशा में शेव करें। चित्र- अडोबी स्टॉक

5. क्रीम धो लें (wash cream after shaving of pubic area)

किसी भी एक्स्ट्रा शेविंग क्रीम को गुनगुने पानी से धोकर सुखा (Pubic hair shaving) लें।

6. खुशबू रहित लोशन से मॉइस्चराइज़ करें (Moisturize pubic area with fragrance-free lotion)

शेविंग के बाद खुशबू रहित लोशन से मॉइस्चराइज़ करें। यदि कपड़े पहनकर बाहर जाना है, तो रगड़ने या फटने से बचाने के लिए प्यूबिक एरिया पाउडर लगाया जा सकता है। टैल्क-आधारित पाउडर या बेबी पाउडर अप्लाई नहीं (Pubic hair shaving) करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- भारत में एक तिहाई से ज्यादा डिलीवरी हो रही हैं सी-सेक्शन, डब्ल्यूएचओ ने बताई गैरजरूरी

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख