यदि शेविंग करने का निर्णय लिया जाता है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शरीर के किस हिस्से को शेव किया जा रहा है। यह प्रक्रिया काफी सहज है। दरअसल, वेजाइना शरीर का काफी नाजुक अंग है। इसलिए कटने-छिलने का डर बना रहता है। कटने पर इन्फेक्शन होने की आशंका हो सकती है। शरीर के अन्य बालों को शेव करने की तुलना में प्यूबिक हेयर शेविंग के बारे में काफ़ी कम जानकारी उपलब्ध है। प्यूबिक हेयर को जब शेव किया जाए, तो कुछ बातों का विशेष ख्याल (Pubic hair shaving) रखना जरूरी है।
सबसे पहले तो इससे खुजली, अंदर की ओर ग्रो होने वाले बाल, कट, ड्राई स्किन और रैशेज हो सकते हैं। यदि कट लगने से घाव हो गया है और वह खुला है, तो जोखिम बढ़ सकते हैं। यौन संबंध बनाने पर एसटीडी और बैक्टीरियल इन्फेक्शन अधिक आसानी से फैल सकते हैं। शेविंग प्रोडक्ट भी एलर्जी के कारण (Pubic hair shaving) बन सकते हैं। इसके कारण दाने और सूजन की संभावना हो सकती है।
प्यूबिक हेयर शेव करना तब आसान होता है जब पहले से ही एक्स्ट्रा हेयर को काट लिया जाता है। इससे वहां आसानी और बेहतर तरीके से शेव (Pubic hair shaving) हो पाता है। छोटी कैंची या हेयर ट्रिमर से प्यूबिक हेयर काटना चाहिए, ताकि वे केवल कुछ सेंटीमीटर लंबे रहें।
शेविंग से पहले त्वचा को एक्सफोलिएट कर लेना चाहिए। वॉशक्लॉथ या एक्सफ़ोलीएटिंग स्पंज का उपयोग किया जा सकता है। एक्सफ़ोलीएटिंग किसी भी डेड स्किन को हटा देती है। इससे बाल रुट के करीब भी शेव हो पाते हैं। हार्ड एक्सफोलिएंट का इस्तेमाल नहीं करें। इससे प्यूबिक एरिया में फायदे से अधिक नुकसान पहुंच सकता है। इसके लिए एक साधारण स्क्रब-डाउन की आवश्यकता होगी।
जिन क्षेत्रों पर शेव करना है, वहां भरपूर मात्रा में शेविंग क्रीम लगा लेना चाहिए। इस स्थान पर सुगंध रहित शेविंग क्रीम का उपयोग करना सबसे अच्छा है। सुगंध वाली क्रीम नाजुक त्वचा में जलन पैदा कर सकती हैं। एंटीसेप्टिक होने के कारण यह स्किन इन्फेक्शन या घाव मुक्त रख सकता है।
हेयर फॉलिकल को परेशान करने से बचने के लिए स्किन को टाइटली पकड़ लें। बालों के बढ़ने की दिशा में शेव करें।
किसी भी एक्स्ट्रा शेविंग क्रीम को गुनगुने पानी से धोकर सुखा (Pubic hair shaving) लें।
शेविंग के बाद खुशबू रहित लोशन से मॉइस्चराइज़ करें। यदि कपड़े पहनकर बाहर जाना है, तो रगड़ने या फटने से बचाने के लिए प्यूबिक एरिया पाउडर लगाया जा सकता है। टैल्क-आधारित पाउडर या बेबी पाउडर अप्लाई नहीं (Pubic hair shaving) करना चाहिए।
यह भी पढ़ें :- भारत में एक तिहाई से ज्यादा डिलीवरी हो रही हैं सी-सेक्शन, डब्ल्यूएचओ ने बताई गैरजरूरी