प्यूबिक हेयर को रिमूव नहीं करना चाहती? तो जानिए कैसे करनी है इनकी देखभाल

हानिकारक बैक्टीरिया से प्रोटेक्ट कर वेजाइना को पूरी तरह से स्वस्थ रखती है प्यूबिक हेयर, जानें कैसे करनी है इसकी ग्रूमिंग।
pubic hair hai jaruri
प्यूबिक हेयर वेजाइना की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। चित्र- अडोबी स्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 18 Sep 2023, 20:00 pm IST
  • 145

महिलाएं अक्सर प्यूबिक हेयर को लेकर संकुचित रहती हैं। वहीं पार्लर में भी महिलाओं को बिकिनी वैक्स करवाने के लिए उत्तेजित किया जाता है और उन्हें इसके फायदे बताए जाते हैं। महिलाओं को यह समझना चाहिए कि यह केवल एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है और कुछ भी नहीं। असल में देखा जाए तो प्यूबिक हेयर रिमूव करने का किसी तरह से भी कोई फायदा नहीं है, बल्कि यह आपके लिए नुकसानदेह जरूर हो सकता है।

जिस प्रकार आईलैशेस, शरीर के रोए और नाक के बाल के अपने कार्य होते हैं, ठीक उसी प्रकार प्यूबिक हेयर भी वेजिना की रक्षा करता है। हां, समय-समय पर आपको इसकी ग्रूमिंग करनी पड़ सकती है, साथ ही नियमित हाइजीन प्रैक्टिस बेहद महत्वपूर्ण है।

सेक्स बुक की ऑथर, दी डिलाइटफुल इंटिमेसी ब्रांड की फाउंडर और सेक्स एजुकेटर लीजा मंगलदास ने प्यूबिक हेयर को किसी भी तरीके से रिमूव न करने की सलाह दी है और उन्होंने उसके कुछ खास फायदे भी बताए हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि आप किस तरह इन्हें ग्रूम कर इरिटेशन और इचिंग से बच सकती हैं (how to maintain pubic hair hygiene)।

sex mei madad krta hai pubic hair
प्यूबिक हेयर सेक्स के दौरान वेजाइनल फ्रिक्शन को भी काम करता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

जानें क्यों जरुरी है प्यूबिक हेयर

प्यूबिक हेयर वेजाइना की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। यह हानिकारक जर्म्स और बैक्टीरिया को वेजाइना में प्रवेश करने से रोकता है। साथ ही साथ तमाम संक्रमण के खतरे को भी कम कर देता है और आप सुरक्षित रहती हैं।

प्यूबिक हेयर सेक्स के दौरान वेजाइनल फ्रिक्शन को भी काम करता है, जिससे कि वेजाइना में फ्रिक्शन की वजह से कट या फिर चोट नहीं आता। साथ ही यह सेक्स के वक्त बैक्टीरिया को एक दूसरे के इंटिमेट पार्ट्स में ट्रांसफर होने से रोकता है, जिससे कि संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

वेजाइना के पीएच के स्तर को सामान्य रखने में प्यूबिक हेयर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वेजाइना के साथ की गई छोटी सी छेड़खानी आपको बड़ी मुसीबत का शिकार बना सकती है, इसलिए सचेत और सावधान रहें।

दूसराें के दबाव में आकर न लें कोई फैसला

ज्यादातर लोग पार्टनर के प्रेशर में प्यूबिक हेयर रिमूव करते हैं, यह उनकी नहीं बल्कि उनके पार्टनर की चॉइस होती है। ऐसे में आपको शुरुआत में ही न कहना होगा। यह पूरी तरह से आपकी चॉइस होनी चाहिए। पहले अपनी वेजाइना की सेहत के बारे में सोंचे क्युकी किसी के प्रेशर में आकर यदि आप प्यूबिक हेयर रिमूव कर रही हैं तो आगे आने वाली परेशानी आपको अकेली ही झेलनी है, इसमें आपके पार्टनर आपकी मदद नहीं कर पाएंगे, इसलिए सचेत रहें।

अब जानें कैसे करनी है प्यूबिक हेयर की ग्रूमिंग

आप सभी के मन में सवाल आ रहा होगा कि प्यूबिक एरिया में पसीना आने की वजह से प्यूबिक हेयर काफी इची और चिपचिपे हो जाते हैं, जो की काफी इरिटेटिंग लग सकता है। इस स्थिति में प्यूबिक हेयर को रिमूव करने की जगह परेशानियों से बचने के लिए आप इसकी ग्रूमिंग कर सकती हैं। सही ग्रूमिंग करने से यह बिल्कुल फ्रेश रहेगा और आपको इससे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

1. समय-समय पर करें ट्रीमिंग

लांग प्यूबिक हेयर की वजह से इर्रिटेशन होती है, तो ऐसे में इसे रेजर या वैक्स से रिमूव करने की जगह ट्रीम करें। ट्रिमिंग से इनग्रोन हेयर का खतरा नहीं होता, साथ ही इससे किसी प्रकार के बम्प्स और रैशेज भी नहीं होते। इसके साथ ही न तो कट और किसी प्रकार के चोट का खतरा होता है, वहीं मॉइस्चर भी लॉक नहीं होता जिससे की आपको इर्रिटेशन नहीं होती। आपको केवल अपने प्यूबिक हेयर को हल्का छोटा करना है जिससे की आपका दोनों काम एक साथ हो जाए।

2. हाइजीन का रखें विशेष ध्यान

प्यूबिक हेयर जितना जरुरी है यदि इसे उचित देखभाल न मिले तो आपको उतना ही परेशान कर सकता है। प्यूबिक हाइजीन को अवॉयड करने से प्यूबिक लाइस, खुजली और अन्य संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। नियमित रूप से माइल्ड साबुन के प्रयोग से अपने प्यूबिक हेयर और अन्य एरिया को साफ़ करें। साथ ही सेंटेड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से परहेज करें। ऐसा करने से आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Pubic hair remove karne ka tareeka
ज्यादातर लोग पार्टनर के प्रेशर में प्यूबिक हेयर रिमूव करते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

3. प्यूबिक हेयर को भी लेने दें सांस

कई बार हम इतनी टाइट पैंटी पहनते हैं कि जब हम उसे उतारते हैं, तो प्यूबिक हेयर के दबे होने की वजह से उस एरिया में दर्द का अनुभव होता है। इसलिए एक्सपर्ट हमेशा कॉटन की ढीली ढाली पैंटी पहनने की सलाह देते हैं। जरूरी है कि किसी भी टाइट कपड़े को लंबे समय तक पहनकर न रहें। वहीं रात को या दिन में कम से कम 2 घंटे के लिए पैंटी को उतार कर ढीला शॉट्स या पजामा पहन लें।

4. प्यूबिक हेयर को भी ड्राई करना है जरुरी

हम में से कई लोग ऐसे होंगे जो नहाने के बाद इंटिमेट एरिया को पूरी तरह से ड्राई किये बिना हीं पैंटी पेहेन लेते होंगे। इस स्थिति में प्यूबिक हेयर में मॉइस्चर बना रह जाता है जो बाद में स्मेल और इचिंग का कारण बन सकता है। इन स्थिति से बचाव के लिए आपको नहाने के बाद पैंटी पहनने से पहले प्यूबिक हेयर को पूरी तरह ड्राई करना जरुरी है। इसके लिए कॉटन के सॉफ्ट तौलिये का इस्तेमाल करें। वहीं हर बार बाथरूम जानें के बाद अपनी वेजाइना को जरूर ड्राई करें।

ये भी पढ़े- Hair fall during pregnancy: प्रेगनेंसी में हेयर फॉल है सबसे कॉमन समस्या, जानिए इसे कैसे कंट्रोल करना है

  • 145
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख