सेक्स ड्राइव में कमी और मूड स्विंग्स हो सकते हैं हाई एस्ट्रोजन के संकेत, एक्सपर्ट से जानें बैलेंस करने का तरीका

एस्ट्रोजन बेहद महत्वपूर्ण है, यह फीमेल रिप्रोडक्टिव और सेक्सुअल एक्टिविटीज को रेगुलेट करता है। पर कई बार यह असंतुलित हो जाता है, जिसकी वजह से महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है।
सभी चित्र देखे Jaane estrogen ko kaise balance karna hai.
जानें एस्ट्रोजन को कैसे बैलेंस करना है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Published On: 1 Dec 2023, 09:00 pm IST
  • 120

एस्ट्रोजन महिलाओं की रिप्रोडक्टिव हेल्थ (Reproductive health) के लिए एक जरूरी हॉर्मोन है। यह फीमेल रिप्रोडक्टिव और सेक्सुअल एक्टिविटीज को भी रेगुलेट करता है। एस्ट्रोजन हृदय और हड्डियों की सेहत के लिए भी महत्वपूर्ण है। परंतु कई बार बॉडी के कुछ रिस्पांस ऐसे होते हैं, जिनकी वजह से एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ जाता है। इसका अधिक होना भी आपकी सेहत को नकारात्म ढंग से प्रभावित करता है। हेल्थ शॉट्स के इस लेख में जानते हैं क्यों बढ़ने लगता है महिलाओं में एस्ट्रोजन हॉर्मोन (why estrogen hormone increase) और क्या हो सकते हैं इसके जोखिम (side effect of high estrogen in women)। साथ ही जानेंगे इसे संतुलित (how to balance estrogen hormone in female) करने के उपाय।

क्यों जरूरी है एस्ट्रोजन का संतुलित स्तर (estrogen in females)

शरीर में हॉर्मोन का बढ़ना या घटना दोनों ही आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में बढ़ते एस्ट्रोजन लेवल के पीछे के कारणों का पता होना बहुत जरूरी है। साथ ही सबसे पहले यह समझना होगा कि आखिर कौन से संकेत बताते हैं, कि शरीर में एस्ट्रोजन बढ़ गया है। तब इसे मैनेज करने की बात आती है (balance high estrogen naturally)।

हेल्थ शॉट्स ने इस विषय पर मैत्री वुमन की संस्थापक, सीनियर कंसल्टेंट गायनोकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन डॉक्टर अंजली कुमार से सलाह ली। डॉक्टर ने एस्ट्रोजन बढ़ने के संकेतों पर बात करने के साथ ही इसे मैनेज करने (how to balance estrogen hormone in female) के कुछ खास टिप्स दिए।

estrogen balance karne ke upay
एस्ट्रोजन लेवल को कुछ उपाय अपनाकर संतुलित रखा जा सकता है | चित्र : शटरस्टॉक

महिलाओं में बढ़ते एस्ट्रोजन हॉर्मोन के लक्षण (symptoms of high estrogen)

  1. टेंडर ब्रेस्ट
  2. सिर दर्द
  3. वेट गेन
  4. लाइट और हैवी मेंस्ट्रुअल ब्लीडिंग
  5. प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम (PMS)
  6. ब्रेस्ट में फाइब्रसिस्टिक लम्प आना
  7. यूट्रस में फाइब्रॉइड्स होना
  8. जरूरत से ज्यादा थकान
  9. सेक्स ड्राइव में कमी
  10. डिप्रेस्ड और एंग्जाइटी की भावना

क्यों बढ़ने लगता है कुछ महिलाओं में एस्ट्रोजन का स्तर (Causes of high estrogen)

1. आपका शरीर बहुत अधिक एस्ट्रोजन बना रहा है।
2. आप जो दवा ले रही हैं उसमें आपको बहुत अधिक एस्ट्रोजन मिल रहा है।
3. आपका शरीर एस्ट्रोजन को तोड़ने में असमर्थ है।

यहां हैं कुछ अन्य कारक जो हाई एस्ट्रोजन में योगदान कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  1. कुछ दवाएं एस्ट्रोजन के स्तर को प्रभावित कर सकती हैं।
  2. फैट टिश्यू एस्ट्रोजन छोड़ती हैं, शरीर में फैट का बढ़ता स्तर उच्च एस्ट्रोजन का कारण बन सकता है।
  3. शराब एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ा देती है और एस्ट्रोजन को टूटने से रोक सकती है।
  4. सिंथेटिक केमिकल्स जो एस्ट्रोजेन, या ज़ेनोएस्ट्रोजेन की तरह काम करते हैं, एस्ट्रोजेन की नकल कर सकते हैं, जिससे यह आभास होता है कि आपके एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ गया है। ज़ेनोएस्ट्रोजेन प्लास्टिक, क्लींजिंग प्रोडक्ट्स, साबुन और शैंपू में पाए जाते हैं।
  5. तनाव कोर्टिसोल के माध्यम से आपके एस्ट्रोजन स्तर पर प्रभाव डालते हैं। कोर्टिसोल तनाव की प्रतिक्रिया के रूप में उत्पन्न होता है। उच्च कोर्टिसोल स्तर आपके शरीर को एस्ट्रोजन के स्तर को संतुलित करने के लिए पर्याप्त प्रोजेस्टेरोन बनाने से रोकता है।
estrogen balance kren
हर समय की थकान और लो मूड एस्‍ट्रोजन असंतुलन का भी संकेत हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

हाई एस्ट्रोजन के दुष्प्रभाव (Side effect of high estrogen)

महिलाओं में एस्ट्रोजन का उच्य स्तर उनके वजन बढ़ने, मूड स्विंग्स और गंभीर प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस) का कारण बन सकता है। वहीं पुरुषों में, यह इर्रेक्टाइल डिस्फंक्शन का कारण बन सकता है।

अब जानें हाई एस्ट्रोजन को कैसे करना है मैनेज (balance high estrogen naturally)

1. फैट रिडक्शन है जरुरी

आपके शरीर में फैट के कम होने से आपके फैट सेल्स द्वारा स्रावित एस्ट्रोजन की मात्रा कम हो सकती है। अपने वजन को लेकर पोषण विशेषज्ञ से बात करें, कि शरीर में वसा के प्रतिशत को सुरक्षित रूप से कैसे कम किया जाना चाहिए ताकि आपको आवश्यक पोषक तत्व मिलते रहें और बॉडी में एक्स्ट्रा फैट भी जमा न हो।

यह भी पढ़ेंKegel Balls : जानिए क्या हैं कीगल बॉल्स, जो सेक्सुअल प्लेजर देने के साथ पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों को भी मजबूत करती हैं

पोल

पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

2. स्ट्रेस मैनेजमेंट पर ध्यान दें

बढ़ते स्ट्रेस के साथ बॉडी अधिक मात्रा में कोर्टिसोल रिलीज करना शुरू कर देती है। ऐसे में आपके शरीर में पैदा होने वाले स्ट्रेस हार्मोन की मात्रा में कमी से आपके एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर को संतुलित रखने में मदद मिल सकती है।

3. स्वस्थ आहार लें

हेल्दी डाइट लगभग सभी परेशानियों का एक उचित समाधान है। सिमित मात्रा में रिफाइंड शुगर के साथ कम फैट, उच्च फाइबर वाले आहार से आपके लीवर के लिए एस्ट्रोजन को प्रोसेस करना आसान हो जाता है। इस प्रकार बॉडी में एस्ट्रोजन के स्तर को संतुलित रखने में मदद मिलती है।

jaruri hai poshak ttvon ka sevan
सभी पोषक तत्वों को ग्रहण करना आवश्यक है। पौष्टिक तत्वों की कमी शरीर में थकान, अनिद्रा और कमज़ोरी का कारण बनती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. शराब से परहेज करें

शराब के सिमित सेवन से या इनसे पूरी तरह से परहेज रखने से आपके लीवर को एस्ट्रोजन को तोड़ने में मदद मिलती है। ऐसे में आपके लिए एस्ट्रोजन को संतुलित रखना आसान हो जाता है।

5. सिमित रखें कैफीन का कंजम्पशन

कैफीन का आपके एस्ट्रोजन के स्तर पर अलग-अलग प्रभाव होता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप मासिक धर्म चक्र के किस भाग में हैं और आप कितनी कैफीन का सेवन करती हैं। यह स्पष्ट है कि कैफीन एस्ट्रोजन के स्तर को प्रभावित करता है।

यदि आप अपने हार्मोन को संतुलित रखना चाहती हैं, तो इससे परहेज रखने से आपके एस्ट्रोजन के स्तर को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :Endometriosis: हो सकता है दर्दनाक पीरियड्स और सेक्स का कारण, जानिए इससे कैसे डील करना है

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख