scorecardresearch facebook

Polycystic Ovary Syndrome : भीगे बादाम कर सकते हैं पीसीओएस से मुकाबला करने में आपकी मदद, एक्सपर्ट बता रही हैं कारण

पीसीओएस की समस्या के कारण अनियमित पीरियड और ब्लोटिंग की समस्या भी हो सकती है। पीसीओएस की समस्याओं को दूर करने में पानी में भिगोये ड्राई फ्रूट्स कारगर हैं। एक्सपर्ट बता रही हैं कारण।
Updated On: 23 Oct 2023, 09:03 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
यदि पीसीओएस की समस्या है, तो पीरियड शुरू होने से पहले पानी में भिगोये हुए बादाम खाना चाहिए। चित्र : एडोबी स्टॉक

रीप्रोडकटिव ऐज (Reproductive Age) में कई तरह की समस्याएं होती हैं।इनमें से एक है पीसीओएस(Polycystic Ovary Syndrome)। यह महिलाओं की बहुत आम हार्मोन समस्या (Hormonal Problem) है। पीसीओएस वाली महिलाओं में एण्ड्रोजन का लेवल हाई होता है। इसके कारण ओवुलेट नहीं हो पाता है। इसके कारण ओवरी पर कई छोटे सिस्ट हो जाते हैं। पीसीओएस के कारण पीरियड मिस्ड हो जाना, अनियमित पीरियड, चेहरे पर बालों का बढ़ना, पिम्प्लस, इनफर्टिलिटी और वजन बढ़ने की भी समस्या हो सकती है। पीसीओएस के कारण सबसे अधिक समस्या पीरियड को लेकर होती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि ड्राई फ्रूट्स इस समस्या को कम (soaked almond for PCOS) करने में मदद कर सकते हैं।

पीरियड के 10 दिन पहले से किस तरह करें शुरुआत

लोकप्रिय न्यूट्रिसनिष्ट और फिटनेस एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट में इसके उपाय बताती हैं। वे कहती हैं कि यदि पीसीओएस की समस्या है, तो पीरियड शुरू होने से पहले भीगे हुए सूखे मेवे (Soaked Dry Fruits for Period Problem) खाना चाहिए। रुजुता इस बात पर जोर देती हैं कि मासिक धर्म से 10 दिन पहले से ही इसकी शुरुआत कर देनी चाहिए।

अनियमित पीरियड में केसर (Saffron)

अनियमित पीरियड (Irregular Period) के मामलों में मासिक धर्म की तारीख का अनुमान लगाना कठिन हो जाता है। यदि आप ऐसी स्थिति का सामना कर रही हैं, तो रुजुता बताती हैं कि जब आप फूला हुआ (Period Bloating) या चिड़चिड़ा (Irritation) महसूस करने लगती हैं, तो इसकी शुरुआत कर दें। पानी में रात भर भिगोये हुए बादाम और भिगोये हुए किशमिश और केसर का प्रयोग करें। यदि एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) और एडिनोमायोसिस (Adenomyosis) की समस्या से जूझ रही हैं, तो इसका पालन कर सकती हैं।

बादाम को भिगो कर खाना है जरूरी (Soaked Almond)

रुजुता अपनी पोस्ट में बताती हैं कि बादाम के पोषक तत्वों को अनलॉक करने के लिए और फाइटिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए बादाम को भिगोना जरूरी है। सूखे बादाम में मौजूद फाइटिक एसिड जिंक जैसे खनिजों से बंध सकता है। और फिर इसके फायदों से हमारा शरीर वंचित रह जायेगा।

प्री मेनस्ट्रूअल सिम्पटम (Premenstrual symptoms) होने पर ड्राई फ्रूट्स का सेवन

प्री मेनस्ट्रूअल सिम्पटम के कारण लो एनर्जी फील कर रही हैं, तो 6-7 पानी में भीगे हुए किशमिश खाना शुरू कर दें। पीरियड से लगभग 10 दिन पहले 1-2 केसर के धागे भी पानी में भिगोकर खाएं।

पानी में भिगोये छिलके वाले बादाम (Soaked Peeled Almond)

यदि आपको इंसुलिन प्रतिरोध, मधुमेह, पीसीओडी, कम प्रजनन क्षमता या साउंड स्लीप न आने की समस्या है, तो पानी में भिगोये छिलके वाले बादाम लेना शुरू कर दें। बादाम की स्थानीय किस्म चुनें। यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है।

पीसीओडी की समस्या है, तो पानी में भिगोये छिलके वाले बादाम लेना शुरू कर दें। चित्र : एडोबी स्टॉक

पीसीओडी के लिए माहवारी से 10 दिन पहले 6-7 किशमिश और 1-2 केसर के धागे लें। जिस पानी में किशमिश को भिगोया है, उसे भी पी सकती हैं

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

किसी भी रूप में लें बादाम (Soaked Almond or other products)

हार्मोनल असंतुलन के कारण पीसीओएस की समस्या होती है। बादाम में मोनो-अनसैचुरेटेड फैट का सही संतुलन होता है। ये फ्री टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम करने में सहायता करते हैं और फीमेल हार्मोन को संतुलित करने में मदद करते हैं। इसलिए भिगोये हुए बादाम के अलावा बादाम से तैयार अन्य प्रोडक्ट को भी लिया जा सकता है। बशर्ते कि उसे तैयार करने में एडेड शुगर या एक्स्ट्रा फैट का इस्तेमाल न के बराबर किया गया हो या नहीं किया गया हो

पीरियड शुरू होने से पहले पानी में भिगोये किशमिश को खाना शुरू कर दें ।चित्र : शटर स्टॉक

दरअसल, पीसीओएस की समस्या वाली महिलाओं में इंसुलिन प्रतिरोध विकसित करने की प्रवृत्ति होती है। डेयरी प्रोडक्ट लेने से इंसुलिन का स्तर अधिक हो सकता है। इसलिए एनिमल डेयरी प्रोडक्ट के स्थान पर प्लांट बेस्ड फ़ूड से तैयार बादाम मिल्क, ओट मिल्क आदि लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-यहां हैं 6 सेल्फ केयर टिप्स, जिन्हें आपको पीरियड्स के दौरान नहीं करना चाहिए इग्नोर

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख

सेChat करें