scorecardresearch

आपकी वेजाइनल हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकती हैं प्रोबायोटिक पिल्स, जानिए इनके बारे में सब कुछ

प्रोबायोटिक्स आपके पेट और पाचन के लिए लाभदायक होते हैं, लेकिन क्या प्रोबायोटिक पिल्स आपकी वेजाइनल हेल्थ में भी सुधार कर सकती हैं?
Published On: 24 Aug 2021, 07:15 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
menopause ke bad apki vagina ko kayi problems ka samna karna pad sakta hai
। चित्र: शटरस्टॉक

आपकी योनि बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप वहां से असुविधा महसूस करती हैं, तो इसका असर आपकी डेली प्रोडक्टिविटी पर भी पड़ता है। इससे आपकी सेहत, आपका यौन जीवन और आपके पार्टनर के साथ आपका भावनात्मक बंधन भी प्रभावित होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी योनि के स्वास्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखें। इसके लिए अब एक और तरीका है, और वह है प्रोबायोटिक पिल्स। आइए जानते हैं कि आपकी वेजानइल हेल्थ के लिए कैसे फायदेमंद हो सकती हैं प्रोबायाेटिक पिल्स।

आपकी योनि और कुछ बैक्टीरिया 

एनसीसीसएचआई (NCCHI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनका प्रयोग करने से आपके प्राइवेट पार्ट की सेहत बेहतर रहती है। लोग अक्सर बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों को हानिकारक “कीटाणु” के रूप में सोचते हैं। लेकिन कई वास्तव में सहायक होते हैं। कुछ बैक्टीरिया भोजन को पचाने में मदद करते हैं। कुछ रोग पैदा करने वाली कोशिकाओं को नष्ट करते हैं। साथ ही कुछ विटामिन का उत्पादन भी करते हैं।

probiotic apki vagina ka ph balance rakhte hai
प्रोबायोटिक्स आपकी वेजाइना का पीएच बैलेंस रखते हैं। चित्र: शटरस्टॉक

इसी तरह आपकी योनि में भी कुछ बैक्टीरिया होते हैं। जो उसे लुब्रिकेटेड और ज्यादा हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

अपनी योनि की सेहत को बेहतर रखने के लिए भी प्रोबायोटिक्स पिल्स का प्रयोग कर सकती है। प्रोबायोटिक्स पिल्स का प्रयोग करना आजकल बहुत आम हो गया है। यह पाउडर से ले कर पिल्स तक लगभग सभी रूपों में उपलब्ध हैं। लेकिन मुख्य प्रश्न यह है कि आप इनका प्रयोग किस चीज के लिए कर सकती हैं?

इंफेक्शन का खतरा कम करती हैं प्रोबायोटिक पिल्स 

अगर आप प्रोबायोटिक्स पिल्स का प्रयोग योनि के लिए करती हैं, तो इसका सीधा अर्थ है कि आप अपनी वेजाइना में ढेर सारे जीवित सूक्ष्म जीवाणुओं को ग्रहण कर रहीं हैं। अधिकतर सूक्ष्म जीवाणु लैक्टो बैसीली होते हैं। जो आपकी वेजाइना के लिए अच्छे और हेल्दी बैक्टीरिया होते हैं। इससे अच्छे और बुरे बैक्टीरिया के बीच में एक बैलेंस बना रहता है। जिस कारण इंफेक्शन का रिस्क कम होता है।

यह भी पढ़ें – जी हां, आपके खानपान का भी होता है आपके योनि स्वास्थ्य पर असर, यहां हैं 7 वेजाइना फ्रेंडली फूड

आपकी योनि के लिए इस तरह काम करती हैं प्रोबायोटिक पिल्स 

1 नहीं होता यीस्ट इंफेक्शन

बहुत सी महिलाओं को लगातार यीस्ट इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है और यह एक दर्दनाक स्थिति होती है। इस स्थिति का मुख्य कारण कैंडिडा नामक फंगस होती है। जब यह फंगस अच्छे बैक्टीरिया के मुकाबले अधिक मात्रा में मौजूद हो जाती है, तब यीस्ट इंफेक्शन होता है। 

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

अगर आप प्रोबायोटिक पिल्स का सेवन करती हैं, तो अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा अधिक हो जाती है, जिससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। 

2 बैक्टीरियल वेजिनोसिस से बची रहती हैं 

अगर आपकी वेजाइना का पीएच लेवल असंतुलित हो जाता है, तो इससे आपके उस भाग में अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा कम हो जाती है। जिस कारण बुरे बैक्टीरिया अधिक प्रभावी हो कर आपकी वेजाइना में बैक्टीरियल वेजिनोसिस जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकते हैं।

अपनी योनि के अंदर लैक्टो बेसिली की मात्रा बढ़ाने के लिए और pH बैलेंस मेंटेन करने के लिए भी आप प्रोबायोटिक्स पिल्स का प्रयोग कर सकती हैं।

pro baayotik pils aur yoorinaree traikt imphekshan
प्रो बायोटिक पिल्स का प्रयोग कर यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा भी होता है कम।
चित्र-शटरस्टॉक।

3 यह आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से भी बचाती हैं 

आपका यूरेथरा आपकी योनि से बहुत करीब होता है। ऐसे में जरूरी नहीं कि जो बैक्टीरिया बाकी योनि के इंफेक्शन का कारण होते हैं, वही आपके यूटीआई का कारण भी बनें। कुछ अन्य पैथोजेन भी यूटीआई उत्पन्न कर सकते हैं। अगर आपकी योनि में हेल्दी फ्लोरा मौजूद होगा तो इस प्रकार के इंफेक्शन के चांस काफी कम हो जाएंगे। इसलिए आप प्रो बायोटिक पिल्स का प्रयोग कर सकती हैं।

अगर आप अपने प्राइवेट पार्ट के हाइजीन को मेंटेन करके और pH बैलेंस को संतुलित करके रखती हैं। तो आपको अन्य किसी भी तरह की पिल्स की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। वहीं अगर आपको इस प्रकार के इंफेक्शन होने का अधिक खतरा होता है और आप काफी जल्दी बीमार पड़ जाती हैं। तो आप इन पिल्स में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकती है।

यह भी पढ़ें – जी हां, आपके खानपान का भी होता है आपके योनि स्वास्थ्य पर असर, यहां हैं 7 वेजाइना फ्रेंडली फूड

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
मोनिका अग्रवाल
मोनिका अग्रवाल

स्वतंत्र लेखिका-पत्रकार मोनिका अग्रवाल ब्यूटी, फिटनेस और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर लगातार काम कर रहीं हैं। अपने खाली समय में बैडमिंटन खेलना और साहित्य पढ़ना पसंद करती हैं।

अगला लेख