अर्ली प्यूबर्टी अब आम बात हो गई है। जंक फूड के कारण लड़कियों में फैट डिपोजिशन अधिक हो रहा है। साथ ही तनाव, अवसाद, गर्म वातावरण, इंटरनेट व मोबाइल पर उपलब्ध एडल्ट कंटेंट भी अर्ली प्यूबर्टी का कारण बन रहे हैं। प्यूबर्टी बहुत सारे तनाव, हॉर्मोनल बदलावों और क्रैम्प्स के साथ आती है। इनका सामना हर लड़की को करना पड़ता है, भले ही उसकी उम्र 9 साल हो या 11। पर एक मां या बड़ी बहन के तौर पर आप उसकी ग्रोथ को लेकर चिंतित हो सकती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप अर्ली प्यूबर्टी और ग्रोथ (How early puberty affects growth) पर इसके प्रभाव के बारे में सब कुछ जानें।
अर्ली प्यूबर्टी होने के कारण, सबसे पहले जो मन में बात आती है, वह है क्या अब गर्ल की हाइट रुक जाएगी? इसके अलावा, अर्ली प्यूबर्टी गेन कर चुकी लड़कियों को किस तरह गाइड करें? इन्हीं सब बातों को जानने के लिए हमने बात की गुरुग्राम के क्लाउड नाइन हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट गाइनेकॉलॉजी डॉ. रितु सेठी से।
डॉ. रितु सेठी के अनुसार, ब्रेन के बेस में मौजूद हाइपोथैलमस प्यूबर्टी के लिए जिम्मेदार होता है। ब्रेन का यह क्षेत्र पिट्यूटरी ग्लैंड को सेक्स हार्मोन बनाने के लिए संकेत भेजता है। इससे ओवरीज स्टीमुलेट यानी उत्तेजित हो जाती है। ब्रेन का सिग्नल समय से पहले जब भेजा जाने लगता है, तो अर्ली प्यूबर्टी हो जाती है। इससे किसी तरह की मेडिकल समस्या नहीं होती है। कभी-कभी यह वंशानुगत भी हो सकता है। यानी अगर आपकी मां या बड़ी बहन को पीरियड्स जल्दी शुरु हुए हैं, तो आप में भी इसके जल्दी होने की संभावना बढ़ जाती है। यानी इसके लिए जीन भी जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें :- सेक्सुअल और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर सकती है हिस्टेरेक्टॉमी, यूट्रस निकलवाने से पहले जान लें सभी पहलू
कभी-कभी ब्रेेन इंजरी या ब्रेन ट्यूमर की वजह से भी अर्ली प्यूबर्टी हो जाती है। यदि आपकी बच्ची अर्ली प्यूबर्टी गेन कर चुकी है, तो उसे किसी अच्छे पेडिएट्रिक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के पास ले जाएं और ट्रीटमेंट कराएं। यहां हॉर्मोन थेरेपी कराई जाती है, जो समय से पूर्व हुए सेक्सुअल डेवलपमेंट को रोक देती है।
टॉल या शॉर्ट हाइट के लिए जीन जिम्मेदार हैं, पर यह सच है कि अर्ली प्यूबर्टी गेन कर चुकी लड़कियों की हाइट कम बढ़ती है। जबकि कद बढ़ना पूरी तरह रुक जाना एक मिथ है। प्यूबर्टी के बाद भी लड़कियाें की लंबाई 3-4 इंच तक बढ़ती है। दरअसल, अर्ली प्यूबर्टी गेन करने वाली लड़कियों के बोंस या स्केलेटल सामान्य लड़कियों की अपेक्षा जल्दी मैच्योर हो जाते हैं। इस वजह से उनकी हाइट सामान्य बच्चों की अपेक्षा कम बढ़ती है।
यदि खाने-पीने पर ध्यान दिया जाए और रेगुलर एक्सरसाइज की जाए, तो लंबाई बढ़ती है। वहीं शरीर में फैट बढ़ने से लंबाई प्रभावित होती है।
यह भी पढ़ें :- दिल ही नहीं, दिमाग का रास्ता भी खाने से होकर जाता है, यहां जानिए माइंडफुल ईटिंग के फायदे
बच्ची कोे बोंस, हाइट और खान-पान के बारे में सही जानकारी दें। उन्हें यह बताएं कि अर्ली प्यूबर्टी सामान्य प्रक्रिया है, जो किसी को भी हो सकती है। यदि आप उसे हॉर्मोनल ट्रीटमेंट देना चाहती हैं, तो उसकी भी राय लें और सही जानकारी दें।
सामान्य से अलग दिखने के कारण हीनभावना जन्म ले सकती है। इसलिए हमेशा बातचीत करते रहें और उसके प्रश्नों का सही जवाब दें।
उनसे यह जरूर पूछें कि स्कूल में साथ पढ़ने वाले या कोई दोस्त उसे चिढ़ाता है या परेशान करता है? यदि वह हां में जवाब देती है, तो स्कूल टीचर की मदद लेकर बच्चों को ऐसा करने से मना करें। अर्ली प्यूबर्टी में भावनात्मक रूप से परेशान होने पर बच्ची में डिप्रेशन की समस्या भी हो सकती है।
भूलकर भी बच्ची की लंबाई या चेहरे की सुंदरता के बारे में कोई टिप्पणी न करें। उसकी हर उपलब्धि की प्रशंसा करें।
यह भी पढ़ें :- सेफ सेक्स है जरूरी, इसलिए कंडोम के इस्तेमाल में इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान