बढ़ता वायु प्रदूषण उन लोगों के लिए जोखिमकारक हो सकता है, जो पहले ही श्वास संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। किसी भी तरह का प्रदूषण और धूल कण अस्थमा को ट्रिगर कर सकते हैं। जिससे किसी भी अस्थमा पीड़ित व्यक्ति की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। पर क्या आप जानती हैं कि अस्थमा सेक्स लाइफ को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। मगर परेशान न हों, क्योंकि कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अस्थमा के साथ भी अपनी सेक्स लाइफ (asthma effect on sex life) को एन्जॉय कर सकती हैं।
कई बार सेक्स के दौरान अस्थमा के लक्षण ट्रिगर हो सकते हैं। इसलिए यदि आप अस्थमा से पीड़ित हैं, तो सेक्स करते वक्त आपको अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि सेक्स के दौरान बरती गई थोड़ी सी लापरवाही आपकी समस्या को काफी ज्यादा बढ़ा सकती है।
सेक्स किसी भी व्यक्ति के लिए एक हाई इंटेंसिटी वर्कआउट की तरह है। जिसमें आपकी श्वास गति और हार्ट बीट तेज हो जाती हैं। सेक्स करना हाई कैलोरी बर्न करने वाली एक्सरसाइज की तरह है। इसलिए यदि आप पहले से ही श्वास संबंधी समस्याओं से जूझ रहीं हैं, तो ये आपके लक्षणों को और ज्यादा ट्रिगर कर सकता है।
इस बारे में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रितु सेठी के अनुसार सांस फूलना, खांसी, घबराहट महसूस होना, चेस्ट पेन जैसे लक्षण बताते हैं कि आपको अस्थमा है। अगर सेक्स के दौरान ये बढ़ रहे हैं, तो यह संकेत है कि आपका अस्थमा नियंत्रण से बाहर हो रहा है। इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है। पर इसका यह अर्थ नहीं कि आप सेक्स कर ही नहीं सकती। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
1. भावनाओं में बदलाव होने के कारण। जैसे की जरूरत से ज्यादा उत्साहित रहना।
2. सेक्स के दौरान इस्तेमाल होने वाले सेंटेड परफ्यूम, सेंटेड कैंडल ऑल तेल की महक भी अस्थमा के लक्षण को बढ़ा देते हैं।
3. यदि आपको लेटेक्स से एलर्जी है तो सेक्स के दौरान इस्तेमाल होने वाले कंडोम अस्थमा के लक्षण को उत्तेजित कर सकते हैं।
4. कुछ सेक्स पोजीशन सांस लेने में कठिनाई का कारण बन सकती हैं।
5. इसी के साथ घर के अंदर या कमरे के अंदर मौजूद धूल गंदगी, सिगरेट का धुआं, इत्यादि भी इन लक्षणों को ट्रिगर करते हैं।
यदि सेक्स के दौरान अस्थमा के लक्षण उत्तेजित हो जाएं, तो ऐसे में इसे तुरंत नियंत्रित करने और शांत करने के लिए इन्हेलर या फिर अपने सुविधा अनुसार अन्य तरीकों का इस्तेमाल करें।
1. अपने पार्टनर को तुरंत बताएं और उन्हें रुकने के लिए कहें।
2. इस वक्त आपको अपने शरीर को पर्याप्त आराम देना चाहिए। जब तक आपको बेहतर महसूस न हो तब तक दोबारा एक्शन में न आएं।
3. इनहेलर का इस्तेमाल करें।
4. एक बार यदि परेशानी शुरू हो जाए, तो उस दिन दोबारा सेक्स न करें। अन्यथा समस्या फिर से ट्रिगर हो सकती है।
5. यदि आपको किसी पोजीशन में सेक्स करने में परेशानी हो रही है, तो उस पोजीशन को अवॉइड करें। अन्यथा यह आपके अस्थमा के लक्ष्मण को ट्रिगर कर सकता है।
1. यदि आप अस्थमा से पीड़ित हैं तो सेक्स तभी करें जब आप पूरी तरह सांस ले पाएं और सहज महसूस करें।
2. इसके साथ ही जब आपने अपनी दवाइयां समय पर ली हों और आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा बनी रहे।
3. भारी भोजन करने के कम से कम 2 घंटे बाद तक सेक्स न करें। क्योंकि जब पेट भरा रहता है, तो सांस काफी ज्यादा तेज होती है।
4. स्मोकिंग और शराब पीने के बाद सेक्स न करें। अन्यथा यह आपके अस्थमा के लक्षण को ट्रिगर कर सकता है।
5 अपने कम्फर्ट लेवल का ध्यान रखें। जब आपको लगे कि आप इसमें शामिल होने के लिए तैयार हैं, तभी आगे बढ़ें।
यह भी पढ़ें : लंबी छुट्टियों के बाद उदासी और थकान महसूस हाे रही है, तो ये 5 टिप्स बनाएंगे आपको एक्टिव और एनर्जेटिक
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।