Blue Waffle : क्या ज्यादा सेक्स करने से योनि नीली पड़ जाती है? जानिए इंटरनेट पर प्रसारित ब्लू वफल डिजीज का सच

उचित यौन शिक्षा नहीं होने पर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का डर किसी के मन में भी बैठाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही है ब्लू वफ़ल डिजीज। आइये विशेषज्ञ से जानते हैं कि क्या है यह ब्लू वफ़ल और इससे बचने के क्या उपाय हैं?
blue waffle fake sti hai
ब्लू वफ़ल डिजीज एक नकली यौन संचारित संक्रमण है। इसे इंटरनेट प्रैंकस्टर्स द्वारा मनगढ़ंत रूप से बनाया गया। चित्र : अडोबी स्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 25 Jul 2023, 21:00 pm IST
  • 126

लोगों में किसी विषय पर सही जानकारी नहीं होने का फायदा ही अफवाह फैलाने वाले लोग उठाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर लोगों के कई घंटे बीतते हैं। इसलिए इन दिनों सेक्सुअली ट्रांसमिट डिजीज के बारे में भी लोग ब्लू वफ़ल डिजीज के बारे में फैला रहे हैं। इन दिनों नीले रंग की योनि का फोटोग्राफ प्रस्तुत कर कई पोस्ट, विडियो वायरल किये जा रहे हैं। वे अपनी पोस्ट में यह दावा करते हैं कि ब्लू वफ़ल (योनि का नीला पड़ना) एक रोग है, जो सेक्सुअली ट्रांसमिट होता है। विशेषज्ञ से जानते हैं कि यह किस तरह का रोग (blue waffle disease) है।

फोटोग्राफिक साक्ष्य का सच (Photographic evidence)

प्राइमस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में गायनेकोलोजिस्ट और ऑब्सटेट्रीशियन कन्सल्टेंट डॉ. रश्मि बालियान (Gynaecologist and Obstetrician Dr Rashmi Baliyan) कहती हैं, ‘वास्तव में ब्लू वफ़ल (Blue Waffle) किसी तरह का रोग नहीं है। किसी व्यक्ति की नीले रंग की योनि दिखाने वाले फोटोग्राफिक साक्ष्य के बावजूद यह किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं है। यह इंटरनेट पर फर्जी खबर के समान है, जो किसी भी क्षेत्र से सामने आ सकती है। मानसिक रूप से बीमार लोग इस रोग के बारे में अफवाह फैलाते हैं।

असली या नकली है यह रोग (Is It Sexually Transmitted Infection)

डॉ. रश्मि कहती हैं, ‘ब्लू वफ़ल डिजीज एक नकली यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infection) है। इसे 2010 में इंटरनेट प्रैंकस्टर्स द्वारा मनगढ़ंत रूप से बनाया गया था। इसमें दावा किया गया था कि यह बीमारी योनि को नीला कर देती है। यह ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के कारण होती है। ब्लू वफ़ल मिथ ने 2013 में तब और जोर पकड़ा जब न्यू जर्सी काउंसिल पर्सन कैथी मैकब्राइड को इस चाल में शामिल किया गया। उन्हें इस काल्पनिक स्वास्थ्य खतरे के बारे में लोगों से बताने को कहा गया।’

दिए जाते हैं ये संकेत (Blue Waffle causes)

यह एक इंटरनेट मेम है, जिसमें लेबिया (योनि के चारों ओर की त्वचा की तह) की एक तस्वीर पोस्ट की जाती है। इसे फोटोशॉप की मदद से नीला दिखाया जाता है। महिलाओं की योनि को बीमारी का वाहक मानकर उसे चित्रित किया जाता है। यह फोटो देखकर लोग संशय में आ जाते हैं, भले ही इसका अस्तित्व नहीं है। वफ़ल शब्द का अर्थ योनि होता है।

yoni ko ingit karne ke liye waffle disease ka sanket
महिलाओं की योनि को बीमारी का वाहक मानकर उसे चित्रित किया जाता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

दिख सकते हैं एसटीआई जैसे लक्षण (STI Symptoms)

डॉ. रश्मि के अनुसार, ब्लू वफ़ल रोग के झांसे में आने की वजह यह है कि यह वास्तविक एसटीआई के कारण शरीर में होने वाले जो लक्षण दिखते हैं, इसमें भी दिखाया जाता है। प्रैंक करने वाले लोगों ने दावा किया कि यह बीमारी यौन संचारित है, जिसके कारण योनि में घाव, खुजली, जलन और बदबूदार स्राव होता है। ये सभी लक्षण एसटीआई जैसे गोनोरिया या क्लैमाइडिया में भी दिखाई पड़ सकते हैं।

बताया गया उपचार (Blue Waffle Treatment)

यह रोग जानबूझकर ट्रोलिंग या ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया। यह शरारत दहशत और संकट पैदा करने में कामयाब रही। इसके माध्यम से यह कहना चाहता है कि यौन रूप से सक्रिय महिलाओं को अंततः अपने यौन व्यवहार का परिणाम भुगतना (blue waffle disease) पड़ेगा। यह इस तथ्य को रेखांकित करता है कि ब्लू वफ़ल रोग केवल महिलाओं को प्रभावित करता है, पुरुषों को नहीं

यह उसी अफवाह की तरह है, जिसमें कहा जाता है कि पुरुषों के यौन रूप से सक्रिय नहीं होने पर उन्हें “ब्लू बॉल्स” हो सकता है। इसका एक मात्र उपचार यह है कि लोग इंटरनेट पर प्रस्तुत की गयी जानकारियों को देखते समय विशेष सतर्कता बरतें। हर खबर पर आंख मूंदकर विश्वास नहीं करें। अपने मेंटल हेल्थ की मजबूती के लिए नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करें

अपने मेंटल हेल्थ की मजबूती के लिए नियमित रूप से योग और एक्सरसाइज करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

यौन शिक्षा है बचाव के उपाय (sex education for blue waffle)

सही यौन शिक्षा के अभाव में इस तरह की अफवाह के लोग शिकार (blue waffle disease)होते हैं। जरूरी यौन शिक्षा के लिए समय-समय पर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की साइट पर उपलब्ध सूचना जरूर देखें। इस पर एसटीआई या अन्य रोगों के बारे में सही सूचना प्रसारित की जाती है। उचित यौन शिक्षा से कंडोम के उपयोग को बढ़ाने और किशोर गर्भधारण को भी रोकने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें :-हाई रिस्क प्रेगनेंसी है आईवीएफ, एक्सपर्ट से जानिए इससे जुड़ी जटिलताओं के बारे में

  • 126
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख