कभी-कभी आपका बेस्ट टाइम रेशेस, खुजली और पेनफुल हो सकता है। इसकी वजह हो सकती है कंडोम। असल में यह लेटेक्स से एलर्जी का एक संकेत है। लेटेक्स एलर्जी असल में प्राकृतिक रबर में मौजूद एक प्रोटीन से एलर्जी होती है। लेटेक्स रबर ट्री से बनी रबर होती है। अगर आपको लेटेक्स से एलर्जी है, तो आपको रबर के बने कोई भी उत्पाद जैसे सिंकाई की बोतल, दस्ताने, रबर के खिलौने, कंडोम इत्यादि से रिएक्शन होने लगता है।
किसी भी प्रकार की एलर्जी हमारे इम्यून सिस्टम के कारण ही होती हैं। लेटेक्स के साथ भी कुछ ऐसा होता है। हमारा इम्यून सिस्टम इसे बाहरी केमिकल मानकर इसके खिलाफ एंटीबॉडी बनाने लगता है। एंटीबॉडी बनने पर किसी भी लेटेक्स से उत्पाद से कॉन्टैक्ट होने पर इम्यून सिस्टम हिस्टामिन नामक एक हॉर्मोन बनाने लगता है। हिस्टामाइन ही एलर्जी के लक्षणों को पैदा करता है।
· खुजली और रैशेस
· त्वचा में लालामी
· छींक आना
· नाक बहना
· आंखों में जलन और पानी आना
· गले में खराश और दर्द
· सांस लेने में तकलीफ
· खांसी
ज्यादा गम्भीर एलर्जी में घातक लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे
· सांस फूलना
· छाले और सूजन
· उल्टियां
· ब्लड प्रेशर बहुत कम हो जाना
· बेहोशी
· नब्ज गिर जाना
जरूरी नहीं कि आपको गुब्बारों से खेलने पर कोई रिएक्शन हो, लेकिन उन्हें फुलाने पर आपको तुरन्त एलर्जी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि लेटेक्स एलर्जी दो प्रकार की हैं
· पहली, डायरेक्ट कॉन्टैक्ट
· दूसरी इंहेलेशन एलर्जी
डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में लेटेक्स त्वचा पर छूते ही एलर्जी के लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे लोगों को लेटेक्स के सभी प्रोडक्ट से दूर ही रहना चाहिए।
इंहेलेशन में लेटेक्स छूने से एलर्जी नहीं होती, लेकिन अगर लेटेक्स के कण सांस के साथ शरीर में चले जाएं तो भयंकर रिएक्शन होने लगता है। यह एलर्जी अधिक गम्भीर है, लेकिन रेयर भी है।
सबसे पहले लेटेक्स से एलर्जी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर से मिलें ताकि यह पता चल सके कि आपकी एलर्जी कितनी गम्भीर है।
एन्टी-हिस्टामिन पिल्स या इंजेक्शन हर समय अपने पास रखें ताकि इमरजेंसी में काम आ सके।
कंडोम (आप लेटेक्स फ्री कंडोम यूज कर सकती हैं)
दूध की बोतल और निप्पल
रबर के खिलौने
रबर के दस्ताने
गुब्बारे
सिंकाई वाली बोतल
डायपर
इरेजर
रबर बैंड
स्विमिंग गॉगल
सबसे महत्वपूर्ण है कि आप अपना एलर्जी टेस्ट करवाएं।