scorecardresearch

क्या वाकई वर्जिनिटी और मेंस्ट्रुअल कप का कोई कनेक्शन है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से

मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने को लेकर महिलाओं के मन में कई तरह की शंकाएं और सवाल होते है। जिनकी वजह से वे इसका इस्तेमाल करने में झिझकती हैं। आइए दूर करते हैं मेंस्ट्रुअल कप से जुड़े ऐसे ही कुछ मिथ्स।
Updated On: 14 Dec 2022, 06:50 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kya hai menstrual cup ke fayede
क्या वाकई वर्जिनिटी और मेंस्ट्रुअल कप का कोई कनेक्शन है? चित्र : अडोबी स्टॉक

अगर आपके पीरियड्स आपको स्विमिंग या स्कूबा डाइविंग करने से रोक रहे हैं, तो मेंस्टु्अल कप आपके बेस्ट फ्रेंड साबित हो सकते हैं। ये न केवल आपको सहज होकर अपनी फेवरिट एक्टिविटीज करने की आजादी देते हैं, बल्कि इनसे किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती। मेंस्ट्रुुअल को इस्तेमाल करना न केवल आसान है, बल्कि ये इको फ्रेंडली भी है। इसके बावजूद महिलाओं के मन में मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल को लेकर कई भ्रामक अवधारणाएं बनी हुईं हैं। अगर आप भी अभी तक मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल को लेकर झिझक रहीं हैं, तो एक्सपर्ट से जानिए इसके बारे में सब कुछ।

सस्ता और ईको फ्रेंडली तरीका है मेंस्ट्रुअल कप

आमतौर पर अभी तक पीरियड के समय किसी तरह के दाग से बचने के लिए सेनेटरी नैपकिन ही प्रचलित थे। लेकिन इन दिनों मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मेंस्ट्रुअल कप रबर या सिलिकॉन से बना हुआ एक छोटा और लचीला कीप के आकार का कप होता है, जिसे महिलाएं अपनी योनि (Vagina) में डालती है। ताकि इसमें पीरियड्स के दौरान निकलने वाला सारा रक्तस्राव जमा हो जाए। एक मेंस्ट्रुअल कप 10 साल तक चलता है।

मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करने से आप पीरियड के दौरान कई तरह की गतिविधियां जैसे तैरना, ट्रेकिंग, व्यायाम, खेलकूद सब कुछ आराम से कर सकते है। खास बात ये है कि एक कप की कीमत 400 रुपये से भी कम है, जो 10 से अधिक वर्षों तक चलता है।

मेंस्ट्रुअल कप के ढेरों फायदे होने के बावजूद भी कई महिलाएं इसे इस्तेमाल करने से डरती है। दरअसल, उनके मन में इसे लेकर कई तरह के सवाल उठते है जिनके सही जवाब न होने के कारण वो इसे इस्तेमाल करने से हिचकती है। मेंस्ट्रुअल कप से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमने बात की स्त्रीरोग विशेषज्ञ (Gynaecologist) डॉ. पूजा दिवान से। डाॅ पूजा मेंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल करने से लेकर उसके रख-रखाव तक के बारे में जानकारी दे रहीं हैं।

menstrual cup kaise use kre,
जानिए क्या वाकई कुंवारी लड़कियों के लिए सुरक्षित है मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल। चित्र: शटरस्टॉक

1. क्या मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने से वर्जिनिटी खो जाती है?

डॉ. पूजा दिवान इसे पूरी तरह भ्रामक बताती हैं। वे कहती हैं कि वर्जिनिटी आज भी हाइमन बरकरार रखने के साथ जुड़ा हुआ है। वास्तविकता यह है कि ‘वर्जिनिटी’ का अर्थ है कि आपने संभोग किया है या नहीं और इसका हाइमन से कोई लेना-देना नहीं है।

हाइमन केवल एक ऊतक है, जो किसी भी समय साधारण गतिविधियों जैसे सवारी करना, व्यायाम करना, साइकिल चलाना आदि के साथ फट सकता है। कोई भी लड़की या महिला सुरक्षित रूप से मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कर सकती हैं।

2. कैसे करे मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल?

आपको सबसे पहले यह पता लगाना होगा कि आपको किस आकार की आवश्यकता है। ताकि आप अपनी सुविधा के अनुसार इसका चयन कर सके। आपके लिए सही मेंस्ट्रुअल कप आकार का पता लगाने के लिए, आपको और आपके डॉक्टर को विचार करना चाहिए। मेंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह से किसी सोप और पानी से धो सकते है या पानी में उबाल सकते है ताकि कप स्‍टरलाइज़्‌ हो जाए।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

 

Menstrual cup se kya khoti hai virginity
क्या वाकई वर्जिनिटी और मेंस्ट्रुअल कप का कोई कनेक्शन है? चित्र:शटरस्टॉक

3. मेंस्ट्रुअल कप लगाने में होता है दर्द?

नहीं, जब आप अपना मेंस्ट्रुअल कप वजैइना डालते हैं तो उससे दर्द नहीं होता है। लेकिन, कुछ जो पहली बार इसका उपयोग करते है उन्हे इसे लगाने की तकनीक के समय थोड़ा दर्द होता है। आपको मेंस्ट्रुअल कप लगाने की सही विधि सीखने और आदत डालने में थोड़ा समय लगता है।

4. मेंस्ट्रुअल कप को कैसे लगाए?

मेंस्ट्रुअल कप को पहले C-शेप में फोल्ड करें, फिर वैजाइना में इंसर्ट कर लें। इसे लगाते ही ये आपकी वैजाइना की बाहरी लेयर में फिट हो जाता है। यानी ये आपके वैजाइना को पूरी तरह से सील कर देगा। इसे एक बार लगाने के बाद कैसा भी फ्लो हो 12 घंटे तक इसे बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।

5. पीरियड खत्म होने के बाद मेंस्ट्रुअल कप कैसे रखे?

अधिकांश कप इसे स्टोर करने के लिए एक बैग या पाउच के देते है ताकि जब आप कप का उपयोग नहीं कर रहे हों तो इसे इन बैग में सुरक्षित रख सकें। यदि आपके पास बैग नहीं है, तो आप किसी भी साफ थैली का उपयोग कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से पहले उबाल कर बैक्टीरिया मुक्त कप ले

6. क्या मेंस्ट्रुअल कप से बैठने, चलने और सोने में होती है परेशानी?

आपको अपने मेंस्ट्रुअल कप को कम से कम हर 12 घंटे में खाली और साफ करना चाहिए – यदि आपको भारी प्रवाह है तो अधिक बार इसे खाली किया जा सकता है। मेंस्ट्रुअल कप से आपको बैठने, चलने में दिक्कत नहीं होगी क्योंकि आपको इसकी आदत पड़ जाती है।

यह भी पढ़े : प्यूबिक हेयर शेव करने के बाद फुंसी या रेजर बम्प्स हो जाते हैं? तो जानिए आप इनसे कैसे बच सकती हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख