यीस्ट इंफेक्शन एक प्रकार का वेजाइनल इंफेक्शन होता है और इस दौरान महिलाओं को यूरिनेट करते समय जलन या दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। योनि क्षेत्र में खुजली (Itching) और जलन (Burning) होती है। महिलाएं इस दौरान बहुत असहज महसूस करती हैं।
लेकिन क्या इस दौरान आप सेक्स कर सकती हैं या वह इस दौरान और अधिक असहज हो जायेगा? फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर की कंसल्टेंट डॉ. जॉली अरोड़ा का कहना है कि अगर आपको यीस्ट इंफेक्शन के लक्षण नहीं भी दिख रहे हैं, तो भी यह आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है।
सेक्स के बाद यह इंफेक्शन लंबे समय तक चल सकता है और इसके वापिस लौटने के चांस भी बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही इससे और भी बहुत सारे रिस्क जुड़े हुए हैं। आइए जानते है कि इसके कारण आपको क्या-क्या खतरे हो सकते हैं।
अगर आप यीस्ट इंफेक्शन (Yeast infection) के दौरान सेक्स करती हैं, तो इससे बहुत अधिक दर्द हो सकता है और यह स्थिति बहुत ज्यादा अन कंफर्टेबल भी हो सकती है। आपके वलवा (vulva) में सूजन आ सकती है और स्किन से स्किन का कनेक्शन बहुत ज्यादा दर्द भरा और रफ हो सकता है।
इस दौरान आपके वेजाइनल क्षेत्र में और अधिक नमी हो सकती है, जिससे इंफेक्शन अधिक लंबे समय तक बना रह सकता है और वह लक्षण भी बार-बार आपको झेलने को मिल सकते हैं।
यह संभव है कि सेक्स के कारण आपके पार्टनर में भी यीस्ट इंफेक्शन (Yeast infection) ट्रांसफर हो सकता है। अगर आपके सेक्स पार्टनर पुरुष हैं, तो उन्हें यह इंफेक्शन होने का रिस्क कम होता है।
केवल 15% केस ही ऐसे मिलते हैं जहां पुरुषों को महिलाओं द्वारा यीस्ट इंफेक्शन ट्रांसफर हो जाता है। अगर आपकी पार्टनर एक महिला ही हैं, तो उन्हें इस इंफेक्शन का रिस्क कई गुणा अधिक बढ़ जाता है।
अगर आप यीस्ट इंफेक्शन के दौरान सेक्स करती हैं, तो आपको ठीक होने में और लक्षणों को पूरी तरह जाने में समय लग सकता है।
अगर आपके द्वारा आपके पार्टनर में यह इंफेक्शन ट्रांसफर हो जाता है, तो अगली बार सेक्स करते समय वह आपको फिर से हो सकता है। इसलिए दोनों पूरी तरह से ठीक होने से पहले सेक्स न करें तो ही बेहतर रहेगा।
अगर आपको यीस्ट इंफेक्शन (Yeast infection) पहली बार हुआ है, तो हो सकता है कि डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाइयों से भी आपका इंफेक्शन तीन-चार दिन में ठीक हो जाए या ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता लगे। लेकिन अगर आप किसी और उपचार को अपना रही हैं, तो यह इंफेक्शन सही होने में 1 हफ्ते से ज्यादा का समय भी लग सकता है।
अगर आपको पहली बार यीस्ट इंफेक्शन हुआ है, तो डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए और वह आपको कुछ दवाइयों का सुझाव देंगे। जिनसे आपको आराम मिलेगा। आपको निम्न केस में डॉक्टर के पास जाते समय देर नहीं करनी चाहिए :
अगर आप यीस्ट इंफेक्शन (Yeast infection) के दौरान सेक्स करती हैं तो इससे केवल परेशानी ही बढ़ेगी। इसलिए कुछ दिनों के लिए रुक जाएं और पहले इंफेक्शन को अच्छे से ठीक होने दें।
यह भी पढ़ें – क्या योनि स्राव के रंग से एसटीआई का पता लगाया जा सकता है? यहां हैं वेजाइनल डिस्चार्ज के बारे में सब कुछ