scorecardresearch

क्या सेक्स के बाद दर्द होना नॉर्मल है? स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए इसका जवाब

सेक्स के बाद योनि में दर्द का अनुभव करना किसी समस्या का संकेत नहीं है, लेकिन वहां लंबे समय तक दर्द होना सामान्य नहीं है।
Published On: 2 Feb 2022, 08:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Sex ke dauran dard ke liye doctor se baat kare
सेक्स के दौरान दर्द के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। चित्र : शटरस्टॉक

ऐसे समय में भी जब सोशल मीडिया की दुनिया इस बारे में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है, यौन स्वास्थ्य अभी भी काफी दबा हुआ विषय है। बहुत सी महिलाओं को इसके बारे में बात करने में शर्मिंदगी महसूस होती है, लेकिन बात करना जरूरी है क्योंकि एक महिला का यौन स्वास्थ्य यौवन, पीरियड्स, गर्भावस्था और यहां तक ​​कि सेक्स करने के बाद भी कई तरह से बदलता है।

क्या सेक्स के बाद आपकी योनि में दर्द होता है? सबसे महत्वपूर्ण बात जो आपको जाननी चाहिए वह यह है कि सेक्स से दर्द नहीं होना चाहिए और अगर ऐसा होता है, तो अपने साथी को रुकने के लिए कहें। लेकिन अगर आपने नॉर्मल सेक्स किया था और आपकी योनि में अभी भी दर्द होता है जो आपको एक दिन से अधिक समय तक परेशान करता है, तो यह एक अलार्म है!

क्या सेक्स के बाद योनि में दर्द होना सामान्य है?

सेक्स के बाद दर्द और कोमलता महसूस करना सामान्य है। मगर और भी चीजें हैं जो आपकी योनि में दर्द का कारण बन सकती हैं।

मदरहुड हॉस्पिटल, पुणे की सलाहकार प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्वाति गायकवाड़, के अनुसार, कई महिलाओं को कुछ कारणों से सेक्स के बाद योनि में दर्द का अनुभव हो सकता है।

पढ़ें योनि में दर्द होने के ये 4 कारण

डॉ गायकवाड़ बताती हैं कि सेक्स के बाद आपको दर्द क्यों होता है:

1. कोई लुब्रीकेशन नहीं है

जब आप उत्तेजित होती हैं, तो प्राकृतिक लुब्रीकेशन होता है। लेकिन, अपर्याप्त स्नेहन से योनि में दर्द हो सकता है। जब आपकी योनि सेक्स के दौरान लुब्रीकेशन नहीं देती है, तो घर्षण से त्वचा में छोटे-छोटे टीयर आ जाते हैं। ये टीयर संक्रमण के प्रति संवेदनशील बना सकते हैं, और सेक्स के बाद योनि को चोट पहुंचा सकते हैं।

lubricant ke fayde
यौन सुख को बढ़ाने के लिए स्नेहक (लुब्रिकेंट) बहुत अच्छे हैं। चित्र : शटरस्टॉक

2. उत्पादों से एलर्जी होना

जी हां, आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि आपको कंडोम, लुब्रिकेंट या किसी सेक्स संबंधी उत्पाद जैसे कुछ उत्पादों से एलर्जी हो सकती है। वे योनी में जलन पैदा कर सकते हैं जिससे आपकी योनि में दर्द हो सकता है।

3. यीस्ट संक्रमण

यदि आप नीचे खुजली, जलन, असामान्य स्राव और श्रोणि दर्द जैसी परेशानी का अनुभव कर रही हैं, तो आपको योनि में संक्रमण हो सकता है। यह एक फंगल संक्रमण है जो संभोग के बाद योनि में दर्द और जलन का कारण बनता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

4. यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई)

यीस्ट संक्रमण के अलावा, यदि किसी को क्लैमाइडिया, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, गोनोरिया या दाद जैसे एसटीआई हैं तो योनि में दर्द होगा। इन संक्रमणों को ठीक किया जा सकता है।

यदि दर्द अपने आप एक दिन में दूर नहीं होते हैं, तो चिकित्सा सलाह लेना बुद्धिमानी है।

sti se sankramit ho sakti hain aap
आपके लिए एसटीआई टेस्टिंग करवाना बेहद ज़रूरी है. चित्र : शटरस्टॉक

योनि में दर्द का इलाज कैसे करें

1. आइस पैक

आप सेक्स के बाद योनि के दर्द से राहत पाने के लिए नीचे एक साफ कपड़े पर आइस पैक रख सकती हैं।

2. एंटीबायोटिक्स

आप केवल डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा ले सकते हैं।

3. एक अच्छे लुब्रिकेट का प्रयोग करें

पानी आधारित स्नेहक चुनें क्योंकि इससे योनि की नाजुक त्वचा में जलन की संभावना कम होती हैं।

4. ऐसे उत्पादों का प्रयोग करें जिनसे कोई एलर्जी न हो

आप ऐसे उत्पादों का विकल्प चुन सकते हैं जिनसे कोई एलर्जी न हो। ऐसा कंडोम चुनें जिसमें कोई एलर्जिक सामग्री न हो।

अपने चिकित्सक से मिलें क्योंकि अत्यधिक दर्द का अनुभव एंडोमेट्रियोसिस और वुल्वोडनिया जैसी स्थितियों के कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें : क्रैनबेरी दूर कर सकती है यूटीआई की समस्या, जानिए इस बारे में क्या कहती हैं एक्सपर्ट

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख