हर महिला की पीरियड साईकिल एक दूसरे से अलग होती है। किसी को पीरियड्स ज्यादा दिनों तक होते हैं, तो किसी को इन दिनों में ज्यादा दर्द महसूस होता है। कोई मूड स्विंग(mood swing) की शिकायत करता है, तो कोई पीरियड्स(periods) देर से होने की समस्या से जूझता है। अगर आपको भी पीरियड्स समय पर न होने की शिकायत है, तो इसका सीधा कनेक्शन आपकी डाईट से है। सबसे पहला सवाल कि क्या आप वक्त पर सभी मील्स लेती हैं और दूसरा सवाल क्या वो मील्स वाकई हेल्दी होती है। जी हां देर से पीरियड्स होने का संबध कहीं न कहीं आपकी डाईट से है, तो आइए जानते है कि वो ऐसे कौन से फूड्स(foods for irregular periods) है, जो आपकी इस प्रोब्लम का सॉल्यूशन साबित हो सकते हैं।
इस बारे में हमारी एक्सपर्ट टोनऑप से डॉ रूचि सोनी बता रही है कि अगर आपके पीरियड्स डिले हो रहे हैं, तो मासिक धर्म शुरू होने के 14 दिन पहले से ही पंपकिन सीड्स(pumpkin seeds) और फ्लैक्स सीड्स(flex seeds) को खाना आरंभ कर दें। आप चाहें तो खाने के बाद यां फिर दूध के साथ ले सकते हैं। वहीं पीरियड्स शुरू होने के बाद अगले 15 दिनों तक सफेद तिल और सनफ्लावर सीड्स को खाएं। इन्हें भी आप दूध(milk) के साथ यां ऐसे ही खा सकते हैं।
चाहे सुबह की चाय हो यां फिर ईवनिंग का कॉफी मग आप एक चुटकी दालचीनी को अगर उबालकर पीती है, तो इससे पेल्विक में ब्लड सर्कुलेशन नियमित हो जाता है। आप चाहें, तो एक कप पानी में दालचीनी को बॉइल करें और आधा कप पानी रह जाने पर पी लें। इससे आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगी और इर्रेंगुलर पीरियड्स की परेशानी अपने आप दूर हो जाएगी।
अधिकतर युवा महिलाओं को पीरियड्स के दौरान ब्लोटिंग की भी परेशानी से जूझना पड़ता है। ऐसे में अगर आप बीटरूट को जूस की तरह यां सेलेड के तौर पर खाती है, तो इससे डिलेड पीरियड्स से राहत मिल सकती है। बीटरूट आयरन और फाइबर रिच होने के चलते आपके पीरियडस को नियमित रखता है।
अगर आप पीरियड्स से कुछ दिन पहले पपीता और अनानास खाना शुरू देती है, तो आपको देरी का सामना नहीं करना होगा। दरअसल, पपीते में कैरोटीन तत्व पाया जाता है जो यूटर्स के फंक्शन में आ रही दिक्कत को दूर करता है। वहीं अनानस से हमारे शरीर में लाल और सफेद कोशिकाओं यांनि सेल्स का निर्माण होता है। इसे खाने से आपकी पीरियड साईकिल नियमित हो जाती है।
देरी से हो रहे पीरियड्स की समस्या को दूर करने के लिए पीरियड्स की डेट से एक सप्ताह पहले हर्बल टी का सेवन आरंभ कर दें। इसे बनाने के लिए एक चम्मच अजवाइन, एक चम्मच जीरा और 5 ग्राम गुड़ लें और इन्हें एक गिलास पानी में उबाल लें। आप पाएंगे कि आपका मासिक धर्म नियमित होने लगेगा।
एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर अदरक(Ginger) को चाय और काढ़े में उबालकर पी सकते हैं। कसे हुए अदरक को उबालकर पीने से इम्यून सिस्टम मज़बूत मज़बूत रहता है और अनयिमित पीरियड्स की समस्या भी दूर हो जाती है। इसके अलावा अगर आप अदरक और शहद(Honey) को मिलाकर सेवन करते हैं, तो भी लेट पीरियड्स की परेशानी दूर हो सकती हैं
तनाव
मोटापा
थायराईड
प्रारंभिक पेरी मेनोपॉज
अधिक दवाओं का सेवन