scorecardresearch facebook

Turmeric benefits for sex : लो लिबिडो से लेकर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन तक का उपचार है हल्दी, जानिए कैसे करनी है इस्तेमाल

मसाले के रूप में प्रयोग में लाई जाने वाली हल्दी आपके पार्टनर का लिबिडो भी बढ़ा सकती है। पर यह जरूरी है कि आप इसके सेवन का सही तरीका जानती हों।
Haldi ko baalon mei kaise lagayein
बालों की कंडिशनिंग के लिए आंवला पाउडर और हल्दी हेयरवॉश के बाद बालों में अप्लाई करने से बालों का नुचेरल कलर मेंटेन रहता है।। चित्र : एडोबीस्टॉक
Published On: 30 Dec 2022, 10:00 pm IST

घरेलू मसाले के रूप में हल्दी का प्रयोग सदियों से होता आया है। उबटन के तौर पर स्किन पर लगाया जाने वाला यह मसाला शरीर को डिटॉक्स भी करता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसके लाभों को गिनना आसान नहीं है। मसाले के रूप में तो इसका प्रयोग हम सब्जी और दाल के रूप में करते ही आये हैं। दूध या पानी में मिलाकर भी इसका प्रयोग किया जाता रहा है। सबसे अच्छी बात है कि हल्दी का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। एलर्जी होने पर यह गट हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह इंटिमेट हेल्थ के लिए भी बढ़िया है। कई अध्ययन बताते हैं कि हल्दी पुरुषों में लिबिडो भी बढ़ाता (Turmeric benefits for sex) है।

तनाव और सेक्स ड्राइव के बीच क्या है कनेक्शन (Stress and Sex Drive Connection)

पबमेड सेंट्रल में लाइफ साइंस जर्नल की इंटिमेट हेल्थ पर हल्दी के प्रभावों पर किये गये अध्ययन को शामिल किया गया। स्टडी बताती है कि जब आप तनावग्रस्त होती हैं या नकारात्मक भावनाएं महसूस करती हैं, तो इसका सीधा प्रभाव आपके यौन संबंधों (Sexual Relation) पर पड़ता है। आप सेक्स में इन्वोल्व नहीं होना चाहती हैं। तनाव का बढ़ा हुआ स्तर आपको शारीरिक रूप से प्रदर्शन नहीं करने देता है।

तनाव (Stress) न केवल हमारे मूड को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है, बल्कि यह हमारी सेक्स ड्राइव(Sex Drive) पर भी असर डालता है।

आयुर्वेद भी कहता है हल्दी को मूड बूस्टर (Mood Booster)

भारत में हल्दी को कामोत्तेजक माना जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा में इसे एंटी इन्फ्लामेटरी और मूड बूस्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इरेक्शन की समस्याओं के लिए हल्दी का उपयोग किया जाता रहा है। क्योंकि यह मानसिक अवरोध दूर कर तनाव को कम करता है। कई अन्य अध्ययनों से पता चला है कि हल्दी में मौजूद करक्यूमिन (Turmeric Curcumin) ने अवसाद(Depression), खराब मूड और तनाव के स्तर जैसे मानसिक विकारों में सकारात्मक रूप से सुधार किया है।

haldi ke fayde
पार्टनर की सेक्स ड्राइव बढाने के लिए पानी या दूध में हल्दी मिक्स कर दे सकती हैं। चित्र : शटरस्टॉक

ये सभी तत्व लो सेक्स ड्राइव (Low Sex Drive)) के लिए जिम्मेदार हैं। बार-बार तनाव के संपर्क में आने से हमारे परिसंचारी सेक्स हार्मोन में कमी आ सकती है। यह कामेच्छा को प्रभावित कर सकती है।

हल्दी का कर्क्यूमिन बढ़ाता है सेक्स ड्राइव (Sex Drive)

लाइफ साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में 15 दिनों के लिए नर चूहों को कर्क्यूमिन की खुराक दी गई। इससे चूहों के टेस्टोस्टेरोन के स्तर में भी महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। चूहों में सेक्स ड्राइव बढाने के लिए भी हल्दी की खुराक दी गई। हल्दी का प्रमुख कंपाउंड कर्क्यूमिन है, जो पानी में घुल जाता है। इसे चूहों को 12 सप्ताह तक रोजाना दिया गया। हल्दी नाइट्रिक ऑक्साइड को बढ़ाने वाले जीन को सक्रिय करने में मदद की।

नाइट्रिक ऑक्साइड में वृद्धि धमनियों में वासोडिलेशन को बढ़ाती है। इससे रीप्रोडक्टिव ऑर्गन में ब्लड फ्लो अधिक हुआ। इससे चूहों में सेक्स ड्राइव बढ़ा हुआ पाया गया। चूहों पर की गई स्टडी के आधार पर पुरुषों को भी हल्दी के कर्क्यूमिन कंपाउंड दिए गये। इससे पुरुषों के टेस्टोस्टेरोन के स्तर में भी कुछ हद तक सुधार देखा गया।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

क्या हल्दी महिलाओं की लिबिडो (Libido) भी बढ़ाती है?

पोस्ट मेनोपॉज वाली महिलाओं और किसी अन्य कारण से सेक्स ड्राइव की कमी से जूझ रही महिलाओं पर भी हल्दी के कर्क्यूमिन कंपाउंड के असर को देखा गया। लेकिन पुरुषों की तरह महिलाओं को कोई फायदा नहीं पहुंचा। उनकी सेक्स ड्राइव पर हल्दी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। स्टडी के निष्कर्ष बताते हैं कि महिलाओं का शरीर सेक्स ड्राइव बढाने वाले कंपाउंड के प्रति प्रतिक्रिया पुरुषों की तरह नहीं कर पाते हैं।

महिलाओं की सेक्स ड्राइव पर हल्दी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। चित्र : शटरस्टॉक

इसके पीछे वजह यह है कि उनके हार्मोनल सिस्टम अधिक जटिल होते हैं। इसलिए नियमित रूप से हल्दी का प्रयोग कर अपने पार्टनर का लिबिडो बढ़ा सकती हैं।

सेक्स के लिए हल्दी लेने का सही तरीका

मसाले के अलावा, पानी या दूध के साथ हल्दी ली जा सकती है। यदि अदरक के साथ हल्दी ली जाए तो इसका फायदा दूना मिलता है।

यह भी पढ़ें :- लिबिडो बढ़ाकर सेक्स लाइफ को और भी प्लेज़रेबल बना सकती है चॉकलेट, जानिए कैसे करती है काम

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख

सेChat करें