scorecardresearch

बट पर बाल होना बिल्कुल नॉर्मल है, जानिए क्या है अपने बट एरिया को साफ रखने का सही तरीका

डियर लेडीज! बट पर बाल होना नॉर्मल है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन्हें कैसे रखना चाहती हैं। मगर खुद को हाइजीनिक रखेने का क्या है सही तरीका।
Published On: 11 Feb 2022, 10:30 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
butt hair hataen
अपने बट हेयर से कैसे पाएं छुटकारा। चित्र : शटरस्टॉक

बट पर बाल (Butt Hair) होना बेहद नॉर्मल है। और यह भी आपके शरीर के किसी अन्य बालों की तरह होते हैं। हालांकि, आपको अजीब लग सकता है, मगर इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। बात बस इतनी सी है कि इसके बारे में कभी खुलकर बात नहीं की जाती है, क्योंकि यह एक टैबू टॉपिक है।

लेकिन यह आपकी बॉडी है और आपको इसके बारे में सबकुछ पता होना चाहिए, क्योंकि यह महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि हम यहां बट के आसपास छोटे बालों की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ऐसे बालों की बात कर रहे हैं जो सामान्य से अधिक मोटा होता है। तो इससे पहले कि आप इसके बारे में कुछ भी गलत सोचें, आपकी सभी गलतफहमियों को हम दूर करने आ गए हैं।

इसलिए, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि बट हेयर के पीछे का कारण क्या है? और कहीं ये किसी बीमारी का संकेत तो नहीं! अधिक जानने के लिए पढ़ें।

जानिए क्या है बट हेयर का कारण?

हार्मोनल उतार-चढ़ाव (Hormonal Imbalance)

यदि आपने बट क्षेत्र के आसपास काले और लंबे बालों का विकास देखा है, तो यह हार्मोनल परिवर्तनों के कारण हो सकता है। यौवन और मासिक धर्म से लेकर गर्भावस्था और रजोनिवृत्ति तक विभिन्न कारणों से हार्मोनल परिवर्तन हो सकते हैं। ये परिवर्तन आपके नितंबों सहित आपके शरीर में कहीं भी बालों के विकास को गति प्रदान कर सकते हैं।

hormone imbalace
बट हेयर के कारण। चित्र-शटरस्टॉक।

जेनेटिक्स (Genetics)

जेनेटिक्स बालों को बड़े पैमाने पर प्रभावित करते हैं, हर चीज में भूमिका निभाते हैं। कुछ महिलाओं के शरीर पर अतिरिक्त बाल हो सकते हैं और कुछ के शरीर पर आनुवंशिकता के कारण कम बाल हो सकते हैं। इसलिए यदि आपके नितंबों पर बाल हैं, तो आपके माता-पिता ने इस विशेषता को आप पर पारित कर दिया है।

पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS)

अंडाशय शरीर में हार्मोन के स्तर को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुछ स्थितियां जो अंडाशय को प्रभावित करती हैं जैसे कि पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) और हाइपरथेकोसिस से बालों का अत्यधिक विकास हो सकता है।

हम से जानिए क्या है बट हेयर को हटाने का सही तारीका (Butt Hair Removal)

जहां तक बट हेयर रिमूवल की बात आती है तो यह पूरी तरह से आपका निर्णय है। इसे हटाना है या नहीं यह सिर्फ आपकी चॉइस है। इसे हटाने के कुछ तरीके यहां दिए गाय हैं।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
pubic hair ko shave karne se pehle geela kar le
प्यूबिक हेयर को शेव करने से पहले गीला कर लें। चित्र:शटरस्टॉक

शेविंग (Shaving)

हल्के साबुन और पानी से एरिया को धो लें।

प्राकृतिक शेविंग क्रीम या जेल को लगाएं।

अपने बट को शेव करने के लिए एक हाथ का प्रयोग करें और त्वचा को थोड़ा खींच कर पकड़ें।

छोटे स्ट्रोक का उपयोग करके क्षेत्र को बहुत धीरे और सावधानी से शेव करें।

इसके बाद इसे अच्छी तरह धोकर पोच लें। अंत में चाहें तो कोई ऑयल भी लगा सकती हैं।

वैक्सिंग (Waxing)

वैक्सिंग बालों को जड़ों से खींचती है, जिससे आप लंबे समय तक बिना बालों के बने रह सकती हैं, आमतौर पर लगभग दो से चार सप्ताह।

इस क्षेत्र में होम वैक्सिंग मुश्किल हो सकती है, खासकर यदि आप वैक्सिंग के नए शौक़ीन हैं, तो इस मामले में आपको इसे किसी प्रोफेशनल पर छोड़ देना चाहिए।

इन सब तरीकों के अलावा भी आप अपने बट एरिया को क्लीन करने के लिए उन तरीकों आज़मा सकती हैं –

अपने बट पर त्वचा को हर दिन वॉशक्लॉथ या एक्सफोलिएटिंग सामग्री से एक्सफोलिएट करें।

अपने एरिया को साफ रखें, चाहें तो गुंगुने पाने से इसे शेव या वैक्स करने से पहले धोएं।

साफ – सुथरे अंडरवियर पहनें, हो सकते तो आयरन करके पहनें।

यदि इन सब के बावजूद भी आपको रैशेज हो रहे हैं, या किसी तरह के दानें तो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : यहां है पेट की गड़बड़ी और टॉयलेट हेबिट्स के बारे में कुछ ऐसे तथ्य, जिन्हें आप नजरंदाज कर रहीं थीं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख