scorecardresearch

आपकी सेक्स लाइफ को भी प्रभावित कर सकती है प्रोटीन की कमी, यहां हैं 5 प्रोटीन रिच सुपरफूड्स

कभी-कभी लो लिबिडो और सेक्सुअल डिजायर में कमी की समस्या हो जाती है। आइये जानते हैं कि हमारे सेक्सुअल हेल्थ की समस्या के पीछे प्रोटीन की कमी जिम्मेदार है।
Published On: 14 Mar 2023, 09:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
sexual health ho skta hai prbhavit
कई शोध बताते हैं कि प्रोटीन की कमी के कारण आपका सेक्सुअल हेल्थ प्रभावित हो सकता है। चित्र : एडोबी स्टॉक

यदि सेक्स की इच्छा में कमी हो रही है, तो मेनोपॉज फेज शुरू होने का संकेत मान लिया जाता है। कभी कभी काम के कारण अत्यधिक थकान और बच्चे को भी कामेच्छा में कमी की वजह मान ली जाती है। सेक्स ड्राइव में कमी के लिए कई कारकों को जिम्मेदार मान लिया जाता है। पर क्या आप जानती हैं कि कुछ पोषक तत्वों की कमी भी इसकी वजह बनती है। कई शोध बताते हैं कि प्रोटीन की कमी के कारण आपका सेक्सुअल हेल्थ प्रभावित (protein for sexual health) हो सकता है।

कैसे सेक्सुअल हेल्थ को प्रभावित करती है प्रोटीन की कमी (protein for sexual health)

अमेरिका के प्लोस वन जर्नल में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार, एक व्यस्क महिला के लिए कुल 46 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है। प्रत्येक मुख्य भोजन के साथ कम से कम 15 ग्राम प्रोटीन खाना जरूरी है। इससे कम मात्रा लेने पर प्रोटीन की कमी (Protein Deficiency) हो सकती है। महिलाओं के लिए प्रोटीन की कमी मासिक धर्म चक्र की अनियमितता (Irregular Period) और प्रजनन क्षमता (Sexual Capacity) में कमी का कारण बन सकती है। प्रोटीन की कमी से टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने का खतरा होता है।

प्रोटीन में मौजूद एमिनो एसिड इम्प्रूव करती है सेक्स लाइफ (Amino Acid for Sex) 

गर्भवती (Pregnancy Period) महिलाओं के लिए पर्याप्त प्रोटीन प्राप्त करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अपर्याप्त पोषण से भ्रूण का विकास (Foetus Development) प्रभावित हो सकती है। प्रोटीन की कमी के कारण मांसपेशियों की हानि होती है। रेड ब्लड सेल्स में कमी और हड्डियों को नुकसान पहुंच सकता है। इन सभी कारणों से भी लो लीबिडो की समस्या होती है। दरअसल प्रोटीन फ़ूड में एमिनो एसिड पाया जाता है। इससे ब्लड फ्लो सुचारू रूप से हो पाता है और हमारी सेक्सुअल लाइफ इम्प्रूव होती है। यदि आप दालें, बीन्स, चिकन, अंडे आदि खाती हैं, तो इससे प्रोटीन की पूर्ति होती है और लो लीबिडो खत्म हो पाता है।

यहां हैं प्रोटीन से भरपूर 5 फ़ूड जो सेक्सुअल हेल्थ को बढ़ावा देते हैं

1 सेक्सुअल लाइफ हेल्दी करता है किनोआ (Quinoa)

फूड्स जर्नल के अनुसार, शोध में यह साबित हो चुका है कि सुपरफ़ूड किनोआ प्लांट बेस्ड प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत है। इसमें जरूरी सभी 11 एमिनो एसिड होते हैं, जो प्रोटीन को कम्प्लीट करते हैं। इसके अलावा यह फाइबर, फोलेट, कॉपर, आयरन, जिंक का भी स्रोत है। यदि डेली डाइट में 1 कप पका हुआ किनोआ एड किया जाए, तो इससे प्रोटीन की कमी दूर हो जायेगी और सेक्सुअल लाइफ भी हेल्दी हो पायेगी।

2 लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला कॉर्न (Corn)

करेंट डेवलपमेंट इन न्यूट्रीशन जर्नल में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार, येलो कॉर्न या भुट्टा में प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता है। इसमें फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम भी मौजूद होता है। 1 भुट्टे में 3 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है। इसका सेवन इसलिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है। यानी यह अनहेल्दी तरीके से ब्लड में शुगर हाइक नहीं करेगा।

3 सप्ताह में दो बार ले सकती हैं सैल्मन (Salmon Fish)

न्यूट्रीशन जर्नल के अनुसार, सैल्मन फिश को ओमेगा 3 फैटी एसिड का स्रोत मन जाता है। यह प्रोटीन का भी बढ़िया स्रोत है। यदि आप सप्ताह में दो बार भी अपनी डाइट में सैल्मन एड करती हैं, तो यह प्रोटीन की कमी को पूरा कर देगा।

sea food
प्रोटीन का भी बढ़िया स्रोत है सैल्मन। चित्र: शटरस्टॉक

जर्नल ऑफ़ सेक्सुअल हेल्थ के अनुसार, यह ब्लड सर्कुलेशन बढाकर लो लिबिडो को दूर करता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

4 प्रोटीन की कमी दूर करने के लिए रोज खाएं अंडे (Eggs)

करेंट डेवलपमेंट इन न्यूट्रीशन जर्नल के अनुसार, अंडे में प्रोटीन भरपूर पाया जाता है। यदि पूरे अंडे को खाया जाए, तो 2 अंडे से 12 ग्राम प्रोटीन मिलेगा। यह न सिर्फ पेट भरा हुआ रखता है, बल्कि मसल्स हेल्थ को भी मजबूत बनाता है। यदि आप प्रोटीन की कमी से जूझ रही हैं, तो आपको अंडे की जर्दी के साथ इसका सेवन करना पड़ेगा। क्योंकि आधा प्रोटीन तो एग योल्क में ही रहता है

5 दिन दोपहर कभी भी लिया जा सकता है ओट्स (Oats)

जर्नल ऑफ़ फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोध आलेख के अनुसार, ओट्स को अच्छे पोषण मूल्य के साथ कम लागत वाला प्रोटीन का स्रोत माना जाता है। ओट में 11-15% प्रोटीन होता है। इसमें कैल्शियम, आयरन और विटामिन बी भी होते हैं। 1 कप ओट्स में लगभग 26 ग्राम प्रोटीन होता है।

oats and dry skin
ओट्स  को नियमित रूप से लेने पर यह प्रोटीन की कमी को दूर कर सकता है। चित्र : शटर स्टॉक

नियमित रूप से लेने पर यह किसी भी महिला की प्रोटीन की कमी को दूर कर सकता है। इसे किसी भी डाइट में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- क्या आपका पार्टनर किसी और के साथ भी इमोशनल बॉन्ड में है? ताे जानिए ये चीटिंग से कैसे अलग है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख