scorecardresearch

यहां हम बता रहे हैं कि कैसे पीरियड क्रैम्प्स में राहत पाने के लिए आप खुद कर सकती हैं एक्‍युप्रेशर

एक्युप्रेशर ऐसा विज्ञान है जिसकी सार्थकता समय के साथ बढ़ती ही गई है। एक्युप्रेशर के अनेक फायदों में से एक पीरियड्स के दर्द से निजात दिलाना भी शामिल है। हम बताते हैं कैसे आप खुद कर सकती हैं एक्युप्रेशर।
Updated On: 10 Dec 2020, 02:16 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
एक्‍युप्रेशर एक प्राचीन चिकित्‍सा पद्धति है, जो दर्द से छुटकारा दिलाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

लेडीज, हम जानते हैं हर महीने पीरियड्स ढेर सारे दर्द और क्रैम्प्स के साथ आते हैं और हर बार दर्द दूर करने के लिए आपको नया समाधान खोजना पड़ता है।

अगर आप भी पेनकिलर, गर्म सिंकाई की बोतल, अदरक का पानी और गुड़ जैसे सभी नुस्खे आजमा चुकी हैं, तो आप जानती होंगी, घरेलू नुस्खे हर बार काम नहीं करते और दवा कोई परमानेंट समाधान नहीं है। हम आपको जो उपाय बताने जा रहे हैं उसके न तो कोई साइड इफेक्ट हैं न ही अधिक मेहनत की जरूरत है। यह उपाय जादू की तरह काम करता है। वह उपाय है एक्युप्रेशर।

एक्युप्रेशर एक प्राचीन और बहुत कारगर चीनी चिकित्सा विज्ञान है। एक्युप्रेशर में शरीर के कुछ कोमल भागों पर दबाव बनाया जाता है जिससे दर्द खत्म हो जाता है और शरीर को फायदा होता है। अक्सर डॉक्टर महिलाओं को सेल्फ एक्युप्रेशर की सलाह देते हैं क्योंकि यह पीरियड्स के दर्द से राहत देने में कारगर है।

पीरियड्स में सबसे ज्‍यादा मुश्किल होता है दर्द को बर्दाश्‍त करना। चित्र: शटरस्‍टॉक

लेकिन एक्युप्रेशर पीरियड्स के दर्द से छुटकारा कैसे देता है?

डिस्मेंनोरिया यानी पीरियड्स के दर्द महावारी का सबसे प्रमुख लक्षण है, और हर महिला इसे अनुभव करती है। फर्टिलिटी एक्सपर्ट और सीड्स ऑफ इनोसेंस की फाउंडर डॉ गौरी अग्रवाल के अनुसार 50 से 90 प्रतिशत महिलाएं पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द से गुजरती हैं। कई महिलाओं को दर्द के कारण क्रैम्प्स, पीठ दर्द और दस्त भी हो जाते हैं। थकान और दर्द के कारण कोई भी काम करना मुश्किल होता है।

डॉ अग्रवाल बताती हैं, “सेल्फ एक्युप्रेशर पीरियड्स में बहुत फायदेमंद होता है।”

सेल्फ एक्युप्रेशर करें और तुरन्त फर्क देखें

वह बताती हैं,”एक्युप्रेशर पीरियड्स का दर्द और अन्य पीड़ा 2 घण्टे तक कम कर सकता है।”

हाथ में होते हैं दो प्रेशर पॉइंट्स-
आपके अंगूठे के बेस के बीच
तर्जनी उंगली के नीचे

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

आपको और कुछ नहीं करना बस इन दोनों प्रेशर पॉइंट्स को एक-एक करके दबाना है। पहले एक पॉइंट को दबाएं, थोड़ी देर होल्ड करें और फिर दूसरा पॉइंट दबाएं। दोनों पॉइंट्स को बारी-बारी 5 मिनट तक दबाएं और फिर दूसरे हाथ के प्रेशर पॉइंट्स पर जाएं।

इन 5 मिनट में ही आपको अपने क्रैम्प्स में फर्क महसूस होगा। इस एक्युप्रेशर का असर कम से कम 2 घण्टे तक रहता है। अगर आपको दोबारा दर्द होता है, तो आप फिर ये एक्युप्रेशर कर सकती हैं।

सबसे अच्छी बात है कि इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं और न ही इसका असर समय के साथ कम होता है। वैज्ञानिक रूप से सिद्ध यह तकनीक आपको पीरियड्स के दर्द से मिनटों में छुटकारा दे सकती है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख