scorecardresearch facebook

महिलाओं में भी हो सकता है सेक्सुअल डिस्फंक्शन, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और संकेत

आप सोच रही होगी कि महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन का पता कैसे करें, जिस प्रकार पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन देखने को मिलता है, वहीं महिलाओं में भी कई ऐसे संकेत नजर आते हैं।
jaane mahilaon me sexual dysfunction ka kaaran
जानें महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन के लक्षण। चित्र : एडॉबीस्टॉक
Updated On: 29 Oct 2023, 08:37 pm IST

पुरुषों के सेक्सुअल डिस्फंक्शन के बारे में तो हम अक्सर बातें किया करते हैं, परंतु क्या आपको मालूम है कि महिलाओं में भी सेक्सुअल डिस्फंक्शन हो सकता है। इसके पीछे कई सामान्य कारण जिम्मेदार होते हैं। यदि इन कारणों पर सही रूप से ध्यान दिया जाए तो इस स्थिति को ठीक किया जा सकता है। वहीं अब आप सोच रही होगी कि महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन का पता कैसे करें, जिस प्रकार पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (sexual dysfunction in women) देखने को मिलता है, वहीं महिलाओं में भी कई ऐसे संकेत नजर आते हैं जो बताते हैं कि आप सेक्सुअल डिस्फंक्शन का सामना कर रही हैं।

हेल्थ शॉट्स ने इस विषय पर सीके बिरला हॉस्पिटल, गुरुग्राम की ऑब्सटेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर आस्था दयाल से बात की। डॉक्टर ने फीमेल सेक्सुअल डिस्फंक्शन के कारण तथा संकेतों पर बात की है। तो चलिए जानते हैं इस विषय पर अधिक विस्तार से।

जानें महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन के लक्षण

1. लो सेक्सुअल डिजायर

सेक्सुअल डिजायर में कमी आना फीमेल सेक्सुअल डिस्फंक्शन का एक सबसे आम लक्षण है। इस स्थिति में उत्तेजना के तमाम तरीकों को अपनाने के बाद भी महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा उत्पन्न नहीं होती।

what causes sexual dysfunction in women
फीमेल सेक्सुअल डिस्फंक्शन के कारण तथा संकेतों पर बात की है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. यौन कामोत्तेजना में कमी

सेक्सुअल डिस्फंक्शन की स्थिति में महिलाओं में यौन कामोत्तेजना में कमी आ जाती है। इस दौरान उन्हें उत्तेजित होने में परेशानी होती है, साथ ही यौन गतिविधियों के दौरान उत्तेजना को बनाए रखना भी मुश्किल हो जाता है।

3. ऑर्गैस्मिक डिसऑर्डर

पर्याप्त उत्तेजना और यौन गतिविधियों के बाद भी आपको ऑर्गेज्म तक पहुंचने में कठिनाई होती है। वहीं लगातार क्लिटोरी सिम्युलेट करने पर भी ऑर्गेज्म तक नहीं पहुच पाती। इस स्थिति का मतलब है आप सेक्सुअल डिस्फंक्शन की शिकार हो चुकी हैं।

4. इंटरकोर्स संबंधित समस्या

कई बार महिलाओं को सेक्सुअल इंटरकोर्स के दौरान असहनीय दर्द का अनुभव होता है और वे अपनी वेजाइना को टाइट कर लेती हैं, जिसे सेक्सुअल डिस्फंक्शन के एक संकेत के रूप में जाना जाता है। इसके लिए साइकोलॉजिकल और फिजिकली दोनों ही फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं।

अब जानें महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन का कारण

एक्सपर्ट के अनुसार महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन के लिए दो मुख्य फैक्टर्स जिम्मेदार हो सकते हैं, साइकोलॉजिकल और फिजिकल।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

1. साइकोलॉजिकल फैक्टर

साइकोलॉजिकल फैक्टर जैसे कि डिप्रैशन, एंजायटी या फिर पास्ट के कुछ बुरे एक्सपीरियंस जैसे की सेक्सुअल, इमोशनल या फिजिकल एब्यूज महिलाओं में सेक्सुअल डिस्फंक्शन का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा कई बार महिलाएं अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं रहती, ऐसे में वे साइकोलॉजिकल सेक्सुअल डिस्फंक्शन का शिकार हो जाती है। वहीं यदि पार्टनर के साथ रिश्ता खराब होने पर भी महिलाओं में योन उत्तेजना उत्तपन नहीं होती।

यह भी पढ़ें : ब्रा पैडेड हो या रिंग वाली, इससे नहीं होता कैंसर, एक्सपर्ट दूर कर रहीं हैं ब्रा से जुड़े मिथ्स

इसके साथ यदि कोई महिला अधिक तनाव में है, या उनके परिवार में किसी तरह की गंभीर समस्या चल रही है, साथ ही वह किसी काम में अधिक व्यस्त रह रही हैं, तो ऐसे में सेक्सुअल डिस्फंक्शन हो सकता है।

symptoms of sexual dysfunction in women
यदि आप अधिक मात्रा में शराब या स्मोकिंग करती हैं, तो आपमें सेक्सुअल डिजायर की कमी हो सकती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. फिजिकल फैक्टर

यदि कोई महिला स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की समस्या से ग्रसित हैं, जैसे कि डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी की समस्या और थायराइड तो आपको सेक्सुअल डिस्फंक्शन हो सकता है। इसके अलावा कुछ लाइफ स्टेज जैसे की प्रेगनेंसी के दौरान, चाइल्डबर्थ के बाद क्योंकि इस दौरान वेजाइना काफी ज्यादा स्ट्रेच होती है, उसमें कट लगते हैं और स्टिचस आते हैं, जिसकी वजह से महिलाएं अक्सर सेक्स में रुचि खो देती हैं। वहीं जब महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग करवा रही होती हैं, तो उस दौरान वेजाइना अधिक ड्राई हो जाती है। साथ ही साथ सेक्सुअल हॉर्मोन्स भी असंतुलित होते हैं और लिबिडो की कमी हो जाती है।

इसके अलावा मेनोपॉज सेक्सुअल डिस्फंक्शन का एक सबसे बड़ा कारण है, इस दौरान एस्ट्रोजेन का स्तर तेजी से गिरता है, इसके साथ ही वेजाइनल ड्राइनेस और लिबिडो की कमी के कारण महिलाओं को सेक्स करने का मन नहीं होता।

3. मेडिकेशन्स भी हो सकती हैं इसके लिए जिम्मेदार

कुछ दवाइयों का सेवन भी सेक्सुअल डिस्फंक्शन का कारण बनता है। खासकर ब्लड प्रेशर और डिप्रेशन की दवाइयां लेने से ऐसा होता है। वहीं यदि आप अधिक मात्रा में शराब या स्मोकिंग करती हैं, तो आपमें सेक्सुअल डिजायर की कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : क्या मास्टरबेशन है पिंपल्स का कारण, जानें इसका जवाब और मास्टरबेशन के सेफ्टी टिप्स भी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख

सेChat करें