लव बटन से लेकर एनल तक, जानिए कैसे रखना है अपनी इंटीमेट हाइजीन का ख्याल

हर रोज नहाना, शैंपू करना और स्टाइलिश कपड़े पहनने के बारे में तो हम सभी जानते हैं। पर क्या आप अपने इंटीमेट एरिया की हाइजीन के बारे में जागरुक हैं? यहां हैं वे 6 जरूरी टिप्स जो हर लड़की को पता होने चाहिए।
apni vaginal health ka dhyan rakhen.
रोज पानी से धुलाई ठीक है। चित्र : अडॉबी स्टॉक
Updated On: 23 Oct 2023, 09:02 am IST
  • 127

वेजाइना यानी कि योनि शरीर के संवेदनशील अंगों में से एक है। पर सिर्फ यही नहीं, हमारे इंटीमेट एरिया के छोटे से हिस्से बहुत छोटे-छोटे हिस्से होते हैं। जिनकी साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। खास बात यह कि इन सभी को अलग तरह से साफ रखने की जरूरत होती है। ऐसे में आपकी छोटी मोटी गलतियां भी वेजाइना की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, वेजाइना एक सेल्फ क्लींजिंग ऑर्गन है परंतु फिर भी इसके प्रति सावधानिया वरतना जरुरी है। आमतौर पर महिलाएं वेजाइना को साफ करते वक़्त जानकारी के अभाव में कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जो योनि की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अक्सर हम वेजाइनल हाइजीन और वेजाइनल हेल्थ टिप्स पर बातचीत करते हैं, परंतु वेजाइनल हाइजीन को बनाये रखने के लिए सबसे जरूरी है वेजाइना को सही तरीके से साफ करना।

वेजाइना को वाश करने का सही तरीका मालूम न होने पर आपके वेजाइनल हाइजीन को मेंटेन रखना मुश्किल हो जाता है। वहीं वेजाइना विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन का शिकार हो सकता है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं वेजाइनल वाश दे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स। यह आपकी वेजाइना की सेहत को बनाये रखने में मदद करेंगे।

वेजाइना को साफ करते वक्त इन बातों का रखें खास ध्यान

हेल्थ शॉट्स ने ऑरा क्लिनिक, सेक्टर 31 गुड़गांव की डायरेक्टर एवं क्लाउड नाइन हॉस्पिटल, गुड़गांव सेक्टर 14 की सीनियर कंसलटेंट डॉ ऋतु सेठी से इस विषय पर बातचीत की। उन्होंने वेजाइनल वाश को लेकर कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं। तो आइये जाने योनि को साफ करते वक़्त किन बातों का रखना है खास ध्यान।

Vaginal odor ka uapye
योनि की गंध से मिलेगी राहत। चित्र : शटरस्टॉक

1. वेजाइना को साफ करने के लिए भूलकर भी न करें सेंटेड साबुन और अन्य हाइजीन प्रोडक्ट का इस्तेमाल

वेजाइना को साफ करने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अनसेंटेड साबुन अन्य माइल्ड फेमिनिन वॉश और बॉडी वॉश का इस्तेमाल भी सुरक्षित माना जाता है। केमिकल युक्त सेंटेड साबुन का इस्तेमाल आपके वेजाइना के पीएच लेवल को असंतुलित कर देता है और वेजाइना को ड्राई कर सकता है। साथ ही इन्फेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही लोफा और मोटे कपड़ो का इस्तेमाल न करें।

2. वेजाइना को हमेशा आगे से पीछे की ओर साफ करें

पेशाब या मलत्याग करने के बाद वेजाइना को साफ करना जरूरी है। खासकर पेशाब करने के बाद वेजाइना को गिला न छोड़ें, यह वेजाइनल इन्फेक्शन का कारण बन सकता है। ऐसे में टॉयलेट पेपर की मदद से वेजाइना को आगे से पीछे की ओर साफ करें और पेपर को एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा उसी पेपर का इस्तेमाल न करें।

यह भी पढ़ें : <a title="अकेलेपन और अवसाद से उबरने में मदद करती है सेक्सुअल इंटीमेसी, पर कुछ चीजों का जरूर रखें ध्यान” href=”http://healthshots.cms.htmedia.in/hindi/mind/being-intimate-with-your-loved-one-is-good-for-you-but-keep-these-things-in-mind/”>अकेलेपन और अवसाद से उबरने में मदद करती है सेक्सुअल इंटीमेसी, पर कुछ चीजों का जरूर रखें ध्यान

3. अपने क्लिटोरिस की कवरिंग को साफ करना न भूलें

वेजाइना को साफ करते वक़्त क्लिटोरी के दोनों ओर की कवरिंग यानी कि वल्वा का बाहरी हिस्सा (outer labia) के कर्व को साफ करना जरूरी है। अपनी उंगलियों की मदद से इसे फैलाएं और कर्व को अंदर से साफ करें। इसके बाद क्लिटोरी को भी अच्छे से साफ करें। वहीं वेजाइना के एंट्रेंस के दोनों ओर की स्किन को भी क्लीन करना जरूरी है।

पोल

क्या महिलाओं को इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

क्लिटोरी की कवरिंग को जरूर साफ़ करें। चित्र शटरस्टॉक।

इस बात का ध्यान रखें कि साबुन वेजाइना के अंदर के हिस्से में न जाए अन्यथा यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वेजाइना एक सेल्फ क्लींजिंग ऑर्गन है। वेजाइना के अंदरूनी हिस्से में कई अच्छे बैक्टीरिया मौजूद होता हैं, जो वेजाइना की सेहत का ध्यान रखते हैं। यदि आप इसके साथ छेड़छाड़ करती हैं, तो वेजाइनल इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है।

4. आखिर में एनल एरिया को साफ करें

क्लिटोरी और वेजाइनल एंट्रेंस के बाद एनस और वेजाइना के बीच के हिस्से को साफ करें। फिर बटोक्स के बीच के हिस्से “एनस” (anus) को साफ करें। हमेशा आगे से पीछे की ओर साफ करना चाहिए ताकि एनस के बैक्टीरिया वेजाइना को नुकसान न पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें : क्या योनि से दही जैसा गाढ़ा डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानिए वेजाइनल डिस्चार्ज के बारे में सब कुछ

5. साबुन को पूरी तरह से धाेएं

जब आप सभी जगहों को साबुन से साफ कर लें फिर हल्के गुनगुने पानी की मदद से वेजाइना पर लगे साबुन को धुलें। ध्यान रहें कि साबुन अछि तरह निकल जाए। खासकर क्लिटोरी कवरिंग को फैलाकर पानी से साफ करना जरूरी है। क्योंकि यदि किसी हिस्से में साबुन लगा हुआ रह जाता है, तो यह ड्राइनेस और इचिंग का कारण बन सकता है। इसके साथ ही इन्फेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि आप जेट का इस्तेमाल कर रही हैं, तो वेजाइनल एंट्रेंस को खोलकर उसमे ज्यादा देर तक पानी को स्प्रे न करें।

sardiyon mein apni vaginal health ka rakhein khyaal
साबुन को पूरी तरह से धाेएं। चित्र शटरस्टॉक

6. वेजाइना को ड्राई रखना है सबसे जरूरी

अब आप वेजाइना को साफ कर लें, तो उसके बाद साफ तौलिए की मदद से टैप करके वेजाइना को ड्राई करें। ध्यान रहे कि इसे रगड़ना नहीं है। अन्यथा वेजाइनल स्किन के छिलने की संभावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें : समलैंगिक रिश्ते में हैं, तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इन चुनौतियों से रहें सावधान!

संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं।

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख