वेजाइना यानी कि योनि शरीर के संवेदनशील अंगों में से एक है। पर सिर्फ यही नहीं, हमारे इंटीमेट एरिया के छोटे से हिस्से बहुत छोटे-छोटे हिस्से होते हैं। जिनकी साफ-सफाई पर ध्यान देना जरूरी है। खास बात यह कि इन सभी को अलग तरह से साफ रखने की जरूरत होती है। ऐसे में आपकी छोटी मोटी गलतियां भी वेजाइना की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, वेजाइना एक सेल्फ क्लींजिंग ऑर्गन है परंतु फिर भी इसके प्रति सावधानिया वरतना जरुरी है। आमतौर पर महिलाएं वेजाइना को साफ करते वक़्त जानकारी के अभाव में कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जो योनि की सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अक्सर हम वेजाइनल हाइजीन और वेजाइनल हेल्थ टिप्स पर बातचीत करते हैं, परंतु वेजाइनल हाइजीन को बनाये रखने के लिए सबसे जरूरी है वेजाइना को सही तरीके से साफ करना।
वेजाइना को वाश करने का सही तरीका मालूम न होने पर आपके वेजाइनल हाइजीन को मेंटेन रखना मुश्किल हो जाता है। वहीं वेजाइना विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन का शिकार हो सकता है। इसलिए आज हम लेकर आए हैं वेजाइनल वाश दे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स। यह आपकी वेजाइना की सेहत को बनाये रखने में मदद करेंगे।
हेल्थ शॉट्स ने ऑरा क्लिनिक, सेक्टर 31 गुड़गांव की डायरेक्टर एवं क्लाउड नाइन हॉस्पिटल, गुड़गांव सेक्टर 14 की सीनियर कंसलटेंट डॉ ऋतु सेठी से इस विषय पर बातचीत की। उन्होंने वेजाइनल वाश को लेकर कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं। तो आइये जाने योनि को साफ करते वक़्त किन बातों का रखना है खास ध्यान।
वेजाइना को साफ करने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अनसेंटेड साबुन अन्य माइल्ड फेमिनिन वॉश और बॉडी वॉश का इस्तेमाल भी सुरक्षित माना जाता है। केमिकल युक्त सेंटेड साबुन का इस्तेमाल आपके वेजाइना के पीएच लेवल को असंतुलित कर देता है और वेजाइना को ड्राई कर सकता है। साथ ही इन्फेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही लोफा और मोटे कपड़ो का इस्तेमाल न करें।
पेशाब या मलत्याग करने के बाद वेजाइना को साफ करना जरूरी है। खासकर पेशाब करने के बाद वेजाइना को गिला न छोड़ें, यह वेजाइनल इन्फेक्शन का कारण बन सकता है। ऐसे में टॉयलेट पेपर की मदद से वेजाइना को आगे से पीछे की ओर साफ करें और पेपर को एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा उसी पेपर का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें : <a title="अकेलेपन और अवसाद से उबरने में मदद करती है सेक्सुअल इंटीमेसी, पर कुछ चीजों का जरूर रखें ध्यान” href=”http://healthshots.cms.htmedia.in/hindi/mind/being-intimate-with-your-loved-one-is-good-for-you-but-keep-these-things-in-mind/”>अकेलेपन और अवसाद से उबरने में मदद करती है सेक्सुअल इंटीमेसी, पर कुछ चीजों का जरूर रखें ध्यान
वेजाइना को साफ करते वक़्त क्लिटोरी के दोनों ओर की कवरिंग यानी कि वल्वा का बाहरी हिस्सा (outer labia) के कर्व को साफ करना जरूरी है। अपनी उंगलियों की मदद से इसे फैलाएं और कर्व को अंदर से साफ करें। इसके बाद क्लिटोरी को भी अच्छे से साफ करें। वहीं वेजाइना के एंट्रेंस के दोनों ओर की स्किन को भी क्लीन करना जरूरी है।
इस बात का ध्यान रखें कि साबुन वेजाइना के अंदर के हिस्से में न जाए अन्यथा यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वेजाइना एक सेल्फ क्लींजिंग ऑर्गन है। वेजाइना के अंदरूनी हिस्से में कई अच्छे बैक्टीरिया मौजूद होता हैं, जो वेजाइना की सेहत का ध्यान रखते हैं। यदि आप इसके साथ छेड़छाड़ करती हैं, तो वेजाइनल इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है।
क्लिटोरी और वेजाइनल एंट्रेंस के बाद एनस और वेजाइना के बीच के हिस्से को साफ करें। फिर बटोक्स के बीच के हिस्से “एनस” (anus) को साफ करें। हमेशा आगे से पीछे की ओर साफ करना चाहिए ताकि एनस के बैक्टीरिया वेजाइना को नुकसान न पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें : क्या योनि से दही जैसा गाढ़ा डिस्चार्ज होना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानिए वेजाइनल डिस्चार्ज के बारे में सब कुछ
जब आप सभी जगहों को साबुन से साफ कर लें फिर हल्के गुनगुने पानी की मदद से वेजाइना पर लगे साबुन को धुलें। ध्यान रहें कि साबुन अछि तरह निकल जाए। खासकर क्लिटोरी कवरिंग को फैलाकर पानी से साफ करना जरूरी है। क्योंकि यदि किसी हिस्से में साबुन लगा हुआ रह जाता है, तो यह ड्राइनेस और इचिंग का कारण बन सकता है। इसके साथ ही इन्फेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि आप जेट का इस्तेमाल कर रही हैं, तो वेजाइनल एंट्रेंस को खोलकर उसमे ज्यादा देर तक पानी को स्प्रे न करें।
अब आप वेजाइना को साफ कर लें, तो उसके बाद साफ तौलिए की मदद से टैप करके वेजाइना को ड्राई करें। ध्यान रहे कि इसे रगड़ना नहीं है। अन्यथा वेजाइनल स्किन के छिलने की संभावना बनी रहती है।
यह भी पढ़ें : समलैंगिक रिश्ते में हैं, तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी इन चुनौतियों से रहें सावधान!
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।