अपनी और पार्टनर की फर्टिलिटी बढ़ाना चाहती हैं, तो रोज खाएं और खिलायें अमरूद

अमरूद में मौजूद खास कंपाउंड्स स्त्रियों और पुरुषों दोनों की प्रजनन क्षमता में बढ़ोतरी करते हैं। साथ ही यह गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियों के विकास में भी मददगार पाया गया है।
amrood ke fayde
अमरूद की पत्तियों के रस से पाचन तंत्र की ज्यादातर समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक
Published On: 25 Aug 2022, 09:00 am IST
  • 131

बारिश का मौसम खत्म होते ही अमरूद का सीजन शुरू हो जाता है। यह एक ऐसा फल है, जिसे देखते ही खाने को जी ललचाने लगता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी यह काफी फायदेमंद है। कच्चे फल के अलावा, यह जेम, जेली, चटनी आदि के रूप में भी खाया जाता है और यह हर रूप में स्वास्थ्य लाभ देता है। पर क्या आप जानती हैं कि अमरूद आपकी और आपके पार्टनर की प्रजनन क्षमता में भी सुधार करता (Guava leaves for fertility) है। इसलिए अगर आप बेबी प्लान कर रहीं हैं, तो अपने आहार में अमरूद जरूर शामिल करें। 

इस बारे में क्या कहती हैं रिसर्च

आपके पसंदीदा अमरूद में फीमेल ऑव्यूलेशन और फर्टिलिटी को बढ़ावा देने की क्षमता है। इसमें फाइबर के अलावा, फोलेट और विटामिन सी मौजूद होता है, जो फर्टिलिटी को बढ़ाता है। ऑब्जर्वेशनल स्टडी बताती है कि जिन महिलाओं ने ज्यादा डाइटरी फाइबर लिए, उनमें कम फाइबर लेने वाली महिलाओं की तुलना में प्रेगनेंसी के ज्यादा चांस देखे गए।

अमरूद के साथ-साथ अमरूद की पत्तियों से दुनिया भर के कई देशों में स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जाता रहा है। यदि आप भी फर्टिलिटी बढ़ाना चाहती हैं या हेल्दी प्रेगनेंसी चाहती हैं, तो अपने आहार में अमरूद को जरूर शामिल करें। रिसर्च बताते हैं कि यह न सिर्फ आपके और आपके पार्टनर की फर्टिलिटी बढ़ाता है, बल्कि प्रेगनेंसी में भी इसे खाना लाभदायक है।

अमेरिका की नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी पबमेड के अनुसार विस्टर रैट्स पर एक स्टडी की गई। चूहों को अमरूद की पत्तियों का सत्व खाने को दिया गया। कुछ दिनों के बाद मेल रैट्स का स्पर्म आउटपुट बढ़ा हुआ था। इसके आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि अमरूद की पत्तियों में मौजूद इथेनॉल के कारण ऐसा हुआ।

प्रेगनेंसी में सेफ है अमरूद खाना 

अक्सर प्रेगनेंसी के दौरान अमरूद न खाने की सलाह दी जाती है। इस बारे में न्यूट्रीशनिस्ट नीता वोहरा ने बताया कि कुछ फलों को गर्भावस्था के दौरान खाने के लिए मना किया जाता है। पर अमरूद उनमें से एक नहीं है।

pregnancy me amrood
प्रेगनेंसी में अमरूद बिना छिलकों के खाएं। चित्र: शटरस्टॉक

पर ध्यान रखें कि प्रेगनेंसी के दौरान पका और बिना छिलके का अमरूद खाना चाहिए। कच्चे और सड़े अमरूद न खाएं। इससे डायरिया हो सकता है। ज्यादा मात्रा में अमरूद खाने से डिहाइड्रेशन होने की संभावना होती है। इसमें मौजूद फाइबर बावेल मूवमेंट ठीक  करता है। इसमें विटामिन-सी भी भरपूर मात्रा में होता है, जो इम्‍युनिटी बढ़ाता है।

 गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी है फायदेमंद 

अमरूद में मौजूद मैग्‍नीशियम मसल्स और नर्व को रिलैक्स करता है। विटामिन-ए, सी, ई के अलावा पॉलीफेनोल्‍स और कैरोटीनोएड्स बैक्‍टीरियल इंफेक्शन और बीमारियों से बचाव करते हैं। फोलिक एसिड, कैल्शियम और विटामिन बी से भरपूर अमरूद गर्भ में पल रहे बच्चे के ब्रेन और बोंस डेवलपमेंट में मदद कर सकता है।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
amrood aur amrood ki pattiyan
पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद और अमरूद की पत्तियां हर तरह से फायदेमंद हैं।चित्र: शटरस्टॉक

 फिनॉलिक कंपाउंड घटाता है ब्लड ग्लूकोज लेवल

अमेरिका की नेशनल मेडिकल लाइब्रेरी पबमेड के अनुसार, दुनिया भर की ट्रेडिशनल पद्धतियों में अमरूद और अमरूद के पत्ते से डायबिटीज, कार्डियोवस्कुलर डिजीज, कैंसर और पैरासिटिक इंफेक्शंस का इलाज किया जाता है। पबमेड के अनुसार अमरूद और अमरूद के पत्तों में फिनॉलिक कंपाउंड पाया जाता है, जो ब्लड ग्लूकोज लेवल को रेगुलेट करता है।

यह भी पढ़ें:-टाइप 2 डायबिटीज से बचाती है मूंगफली, जानिए डाइट में शामिल करने के हेल्दी तरीके

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख
Chat with AHA!

Ask Healthshots सेChat करें