scorecardresearch

गुड़ से लेकर ब्लैक बीन्स तक, पीरियड्स क्रैम्प्स में राहत देंगे ये 5 ट्रेडिशनल तरीके

पीरियड्स हर महीने आएंगे, आप इनका कुछ नहीं कर सकती, परंतु इनसे होने वाली परेशानियों को जरूर कम कर सकती हैं। बताये गए इन 5 टिप्स के साथ अपने पीरियड्स को बनाएं आसान।
Published On: 29 Apr 2023, 08:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
black beans benefits
बेहद फायदेमंद हैं ब्लैक बीन्स। चित्र : एडॉबीस्टॉक

पीरियड्स में सभी महिलाएं पेट मे दर्द का अनुभव करती हैं। किसी को ज्यादा तो किसी को कम, परंतु सभी इस दौरान दर्द से परेशान रहती हैं। पेट के साथ कमर और पैरों में भी खिंचाव महसूस होता रहता है। पीरियड्स के शुरुआत के तीन दिन काफी दर्दनाक होते हैं। कुछ महिलाएं इसे झेल लेती हैं, तो कुछ को पेन किलर दवाइयों की मदद लेनी पड़ती हैं। पेन किलर दवाइयां हॉर्मोन्स को असंतुलित कर देती हैं और इसका पीरियड्स पर नकारात्मक असर पड़ता है।

यदि आप भी पीरियड्स में अधिक दर्द का अनुभव करती हैं, तो दवाइयों की जगह इन खास घरेलू नुस्खो की मदद से इनसे राहत पा सकती हैं। तो क्यों न इन 4 तरह के घरेलू नुस्खों (periods cramps home remedies) को ट्राई किया जाए। सेहत पर इनका किसी तरह का साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता।

पहले जानें क्यों होता है पीरियड्स में दर्द

पीरियड्स के दौरान महिलाओं के ओवरी में प्रोस्टेग्लेंडाइन नामक एक हार्मोन रिलीज होता है, यह पीरियड्स क्रैम्प्स का एक प्रमुख कारण हो सकता है। कई महिलाएं पीरियड में असहनीय दर्द महसूस करती हैं, तो कईयों को इसकी अनुभूति भी नहीं होती। ऐसा प्रोस्टेग्लेंडाइन हार्मोन्स के कारण होता है। पीरियड्स में ओवरी में खून की कमी हो जाती है जिसके कारण मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं और पेट के निचले हिस्से में दर्द और ऐठन महसूस होती है।

gud ke fayde
थकान दूर कर शरीर को ताजगी देती है। चित्र अडोबी स्टॉक

पीरियड्स के दर्द से राहत देंगे ये 4 प्रभावी नुस्खें (periods cramps home remedies)

1. गुड़ रहेगा असरदार

बिरला आयुर्वेद मुंबई की एमडी डॉ वनीश्री ऐथल के अनुसार गुड़ में सोडियम पोटेशियम जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पीरियड्स से जुड़ी समस्यायों में काफी कारगर हो सकते हैं।

यदि आप पीरियड्स में मूड सविंग्स और पेट दर्द का अनुभव कर रही हैं, तो गुड़ के एक छोटे टुकड़े को चबाएं। यह एंडोर्फिन रिलीज करता है और पीरियड्स में होने वाले दर्द से राहत प्रदान करता है। इसके साथ ही यह पीएमएस के लक्षण में भी कारगर होता है।

2. हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें

एविडेंस-बेस्ड नर्सिंग में प्रकाशित शोध के अनुसार गर्म सिकाई या हीटिंग पेड का इस्तेमाल पीरियड्स में पेट मे होने वाले ऐंठन को कम करने में प्रभावी रूप से काम करता है। इस शोध के अनुसार क्रैम्प्स से परेशान महिलाओं की स्थिति में इबुप्रोफेन से ज़्यादा हीटिंग पेड से सुधार हुआ।

द जर्नल ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा मार्च 2014 में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार पीरियड्स में गर्म सिंकाई करने से महिलाओं में पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को कम किया जा सकता है। यदि आपके पास हॉट वॉटर बैग या हीटिंग पैड नहीं है, तो गर्म पानी से नहाएं साथ ही तोलिया को गर्म पानी में डुबोकर पेट की सिकाई कर सकती हैं।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

यह भी पढ़ें : सेक्स लाइफ में कुछ नया एक्सप्लोर करना है तो ट्राई करें शाॅवर सेक्स, यहां हैं सेफ शॉवर सेक्स के लिए कुछ टिप्स

3. मसाज करें

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार पीरियड्स के दौरान तेल को हल्का गुनगुना करके पेट के निचले हिस्से पर मसाज करने से पीरियड्स में होने वाले दर्द को कंट्रोल किया जा सकता है।

इसके साथ ही आप कमर और पैरों में भी मसाज कर सकती हैं। मसाज करने से पहले तेल को हल्का गुनगुना करना न भूलें। ध्यान रहे कि मसाज करते वक़्त हाथों को बिल्कुल हल्का रखें ज्यादा भार न दें, अन्यथा पेट पर जोर डालने से दर्द और ज्यादा ट्रिगर हो सकता है।

Remedies-to-extend-periods
पीरियड्स के लिए ली जानी वाली दवाएं हार्मोनल असंतुलन पैदा कर सकती हैं, ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे। चित्र शटरस्टॉक

4. मैग्नीशियम युक्त खाद्य पदार्थों को डाइट में शामिल करें

पब मेड सेंट्रल के अनुसार यदि पीरियड्स के दौरान यदि अधिक दर्द का अनुभव होता है तो मैग्नीशियम युक्त खाद्य पदार्थ जैसे कि बादाम, ब्लैक बीन्स, पालक, योगर्ट और पीनट बटर को अपनी डाइट में शामिल करें। यह पेट की ऐंठन को कम करने में आपकी मदद कर सकता है।

5. हर्ब्स और हर्बल ड्रिंक्स से मिलेगी राहत

सौंफ, दालचीनी और अदरक जैसे हर्ब्स से बनी ड्रिंक्स लेने से पीरियड्स में होने वाले दर्द और ऐंठन से राहत प्राप्त होगी। इनमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टी पाई जाती है सायद ही इनमें मौजूद अन्य कंपाउंड पीरियड्स में मांसपेशियों को आराम पहुंचते हैं और इन्हें रिलैक्स रहने में मदद करते हैं। इसके साथ ही आप पुदीने की चाय का आनंद ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज रोगी भी ले सकते हैं बेहतर सेक्स जीवन का आनंद, याद रखें ये 5 सेक्स टिप्स

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख