scorecardresearch

लिबिडो बढ़ाने से लेकर ऑर्गेज्‍म पाने तक ये 5 फूड इम्‍प्रूव कर सकते हैं आपकी सेक्‍स लाइफ

सेक्स सिर्फ आपके रिश्ते के लिए ही नहीं आपके स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है। लेकिन अगर तनाव आपकी सेक्स लाइफ को खराब कर रहा है, तो इन कामोत्तेजक फूड्स से लें मदद।
Updated On: 21 Dec 2020, 09:09 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
अगर तनाव आपकी सेक्‍स लाइफ को प्रभावित कर रहा है, तो इन फूड्स को ट्राय करके देखें। चित्र: शटरस्‍टॉक

सेक्स को लेकर हमारे समाज में खुलकर बात नहीं होती है, इसलिए इस प्राकृतिक क्रिया के लाभ हम नहीं जानते हैं। शारीरिक संबंध का अर्थ सिर्फ बच्चे पैदा करने तक ही नहीं है। सेक्स शारीरिक के साथ-साथ भावनात्मक आवश्यकता को भी पूरा करता है। यह आपके और आपके पार्टनर के बीच प्यार बॉन्डिंग को भी बढ़ाता है।

जीवन में अक्‍सर तनाव के कारण आपकी सेक्स लाइफ प्रभावित होने लगती है। कभी बच्चे, कभी परिवार की जिम्मेदारियां तो कभी काम, यह आपके रिश्ते को प्रभावित करते हैं। जर्नल ऑफ सेक्सुअल मेडिसीन में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार सेक्सुअल अराउज़ल ना या कम होने का कारण स्ट्रेस या हॉर्मोनल असन्तुलन होता है। यदि आप लो सेक्स ड्राइव महसूस कर रही हैं तो सम्भावना है कि आप तनावग्रस्त हैं।

अगर आपको भी लगता है कि आपकी सेक्स लाइफ अब पहले जैसी नहीं रही तो इन कामोत्तेजक भोजन का सेवन करें। यह प्राकृतिक रूप से आपकी सेक्सुअल ड्राइव को बढ़ाएगा, बिना किसी साइड इफेक्ट के।

1. मांसाहार

चिकन, मटन जैसे मीट आपकी सेक्स लाइफ के लिए बहुत फायदेमंद है। मीट में प्रोटीन होता है जो ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और आपको सेक्सुअली एक्टिव बनाता है।
पबमेड सेंट्रल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार मीट में मौजूद कार्निटीन, आरजिनीन और जिंक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में फायदा करता है।

मांसाहार आपका स्‍टेमिना बढ़ाने में मदद कर सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अगर आप मांसाहारी हैं, तो हर दिन एक मील में मीट लेना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाभकारी होता है।

2. साल्मन मछली

मछली खाना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है यह तो आप जानते ही होंगे। लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ, अमेरिका के अनुसार साल्मन मछली आपकी सेक्स लाइफ को इम्प्रूव करने में कारगर है। साल्मन में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर में रक्तचाप दुरुस्त रखने में कारगर होता है। हृदय रोग दूर करने के साथ-साथ सेक्स लाइफ को भी स्वस्थ रखता है।

3. नट्स और सीड्स

सभी प्रकार के मेवे और सीड्स सेक्स लाइफ के लिए फायदेमंद होते हैं। अखरोट, बादाम, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, हेजलनट, मूंगफली, अलसी इत्यादि जिंक और ओमेगा 3 फैटी एसिड्स का भंडार हैं। शाकाहारी हैं तो ये आपके आहार का हिस्सा जरूर होने चाहिए।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
अगर आप शाकाहारी हैं तो नट्स आपकी सेक्‍स लाइफ इंप्रूव कर सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. चुकंदर

चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन का भंडार है, और यह आपकी डाइट में जरूर शामिल होना चाहिये। जर्नल ऑफ सोसाइटी ऑफ स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के लेख के अनुसार चुकंदर के रस में नाइट्रेट होता है जो खून के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस कारण यह सेक्स के दौरान स्टैमिना बढ़ाने में सहायक है।

चुकंदर का जूस या सूप बनाकर अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। सलाद में इसे लेना सबसे आसान तरीका है।

5. अश्वगंधा

अश्वगंधा हज़ारों वर्षो से आयुर्वेद में प्रयोग होता रहा है। अश्वगंधा इम्युनिटी बढ़ाने के साथ-साथ आपकी सेक्स लाइफ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, खासकर महिलाओं के लिए।

अश्‍वगंधा महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है। चित्र: शटरस्‍टॉक

बॉयोमेड रिसर्च सेंटर के जर्नल में इससे संबंधित शोध भी मौजूद है जिसके अनुसार लगातार आठ हफ़्ते तक अश्वगंधा का सेवन आपकी सेक्स ड्राइव को इम्प्रूव करता है और ऑर्गेज्‍म प्राप्त करने में भी मददगार होता है।
आपके अनुसार सही डोज़ के लिए किसी प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख