इनफर्टिलिटी के बढ़ते मामलों को देखते हुए महिलाएं प्रेगनेंसी को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहने लगी हैं। साथ ही आजकल की लाइफस्टाइल के कारण प्रेगनेंसी काफी कठिन होती जा रही है। साथ ही महिलाओं का स्ट्रेस प्रेगनेंसी को प्रभावित करता है। ज्यादा स्ट्रेस लेने से कंसीव करने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में मन को विचलित करने की जगह शांत दिमाग से अपने बॉडी साइंस को समझने की कोशिश करें और इस बारे में जानकारी इकट्ठा करें। वहीं बॉडी से जुड़ी सही जानकारी आपको कंसीव करने में मदद करेगी और आपके प्रेगनेंसी जर्नी को आसान बना देगी। यदि आप कंसीव (how to conceive easily) करने का सोच रही हैं, तो इन 5 टिप्स का ध्यान जरूर रखें।
मैत्री वुमन की संस्थापक, सीनियर कंसलटेंट गायनोकोलॉजिस्ट और ऑब्सटेट्रिशियन डॉक्टर अंजलि कुमार ने इनफर्टिलिटी के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कंसीव करने के कुछ आसान टिप्स दिए हैं। जिसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए तो। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है वह टिप्स।
अंजली कुमार के अनुसार यदि आप अपनी डाइट में ताजे फल और सब्जियों का सेवन करती हैं तो ऐसे में कंसीव करना आसान हो जाता है। वहीं जो महिलाएं पोषक तत्वों से वंचित रहती हैं, उन्हें कंसीव करने में काफी परेशानी होती है। इसलिए शरीर को पर्याप्त पोषण दें। एक्सपर्ट के अनुसार एंटीऑक्सीडेंट एक अहम पोषक तत्व है, यह प्रेगनेंसी में काफी फायदेमंद होता है। वहीं दूसरी और प्रोसेस और पैकेज्ड फूड में फ्री रेडिकल्स पाए जाते हैं, जो स्पर्म और एग दोनों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यदि आप प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं, तो एक हेल्दी वेट मेंटेन करना जरूरी है। क्योंकि ओवरवेट पॉलीसिस्टिक ओवरी, इन्सुलिन रेजिस्टेंस, थाइरोइड और कई अन्य तरह के हार्मोनल डिसऑर्डर का कारण बन सकता है। ऐसे में आपके पीरियड्स समय पर नहीं आते और आपको कंसीव करने में भी परेशानी होती है।
यदि आप प्रेगनेंसी प्लान कर रही हैं, तो अपने कैफीन के सेवन को सीमित रखें। अंजली कुमार के अनुसार 200 मिलीग्राम कैफीन का सेवन करना सामान्य है। इसी के साथ यह याद रखें कि कैफीन केवल कॉफ़ी में ही नहीं, बल्कि हर्बल टी, कोल्ड ड्रिंक, ग्रीन टी, हेल्थ ड्रिंक, इत्यादि में भी मौजूद होता है।
डॉक्टर अंजलि कुमार स्मोकिंग पर कहती हैं की यदि आप कंसीव करना चाहती हैं तो आपको स्मोकिंग से पूरी तरह परहेज रखना होगा। इसमें किसी तरह की चीटिंग नहीं चलेगी, अन्यथा आपके कंसीव करने की संभावना बहुत कम हो जाती है। वहीं यदि आप कंसीव कर भी लेती हैं, तो बच्चे के ग्रोथ पर इसका बुरा असर पड़ता है।
सालों से यह अवधारणा चली आ रही है, की प्रेगनेंसी प्लान करते वक़्त, ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी चाहिए और शरीर को स्थिर रखना चाहिए। परंतु डॉक्टर के अनुसार आपका शारीरिक रूप से सक्रिय रहना एक हेल्दी प्रेगनेंसी के लिए बहुत जरूरी है। शारीरिक रूप से सक्रिय रहने से सबसे पहले आपका वेट मेंटेन रहता है इसके साथ ही इन्सुलिन रेजिस्टेंस की समस्या नहीं होती और हॉर्मोन्स सही से काम करते हैं। यह सभी स्थिति आपके कंसीव करने की संभावना को बढ़ा देते हैं।
यह भी पढ़ें : आपकी सेहत की दुश्मन हैं डाइनिंग टेबल पर रखीं ये 5 चीजें, आज ही से हटा दें