चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाता है मानसून। यह सुखद और मजेदार होता है। पर मानसून ह्यूमिड और नमी भी अपने साथ लेकर आता है। इसके कारण पूरे शरीर में बहुत अधिक पसीना चलने लगता है। यहां तक कि इंटिमेट पार्ट में भी। इससे आप असहज महसूस कर सकती हैं। खासकर जब आप पीरियड से गुजर रही होती हैं। संभव है कि गर्मी के कारण आपने अपने प्यूबिक हेयर शेव या ट्रिम कर लिए हों। पर मानसून में प्यूबिक हेयर शेव या ट्रिम करना अवॉयड करना (Avoid shave or trimming of Pubic Hair in Monsoon) चाहिए। इसके कई फायदे (benefits of keeping pubic hair) हैं।
मानसून के मौसम की शुरुआत संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया और वायरस से होने वाले रोगों की संभावना के साथ हों। यदि आपके सिर पर घुंघराले बाल हैं, तो आप अधिक चिपचिपी त्वचा और झनझनाहट महसूस कर सकती हैं। क्योंकि आद्रता महसूस करने के कारण बाल संभालना मुश्किल हो जाता है।
यही बात प्यूबिक हेयर पर भी लागू होती है। तापमान में उतार-चढ़ाव और वातावरण में आर्द्रता के कारण प्यूबिक एरिया में आसानी से फंगस, बैक्टीरियल और यीस्ट संक्रमण हो सकता है। यह योनि संक्रमण का कारण भी बन सकता है। इसलिए योनि की स्वच्छता का ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है।
ओपन एक्सेस प्यूबिक हेयर जर्नल के अनुसार, प्यूबिक हेयर अंतरंग स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह घर्षण को कम करते हैं। बैक्टीरिया के संचरण को रोककर यह योनि स्वास्थ्य के लिए सुरक्षात्मक भूमिका निभाता है। यह योनि के लिए सुरक्षात्मक परत का भी काम करता है। यदि बहुत जरूरी हो, तभी मानसून में प्यूबिक हेयर शेव करें।
ओपन एक्सेस प्यूबिक हेयर जर्नल में प्रकाशित शोध बताते हैं कि बारिश के मौसम में योनि के आसपास के क्षेत्र में भी पसीना अधिक आता है। प्यूबिक हेयर योनि के आसपास उत्पन्न पसीने की मात्रा को कम करने में मदद करता है। हेयर नहीं होने पर पसीने से बैक्टीरिया के प्रसार की आशंका अधिक हो सकती है।
प्यूबिक हेयर संक्रमण के खतरे को कम कर सकता है। इससे यौन रूप से संक्रामित संक्रमण (Sexually Transmitted Disease), यूरिन ट्रैक में संक्रमण (Urinary Tract Infection।, खमीर संक्रमण (Yeast Infection) के खतरे को कम कर देता है।
यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है। कभी कभी सेक्स के दौरान हुए फ्रिक्शन से संवेदनशील क्षेत्र में त्वचा में जलन पैदा हो जाती है। इससे यह बचाव करता है।
अमेरिकन जर्नल ऑफ़ ओब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलोजी के अनुसार, प्यूबिक हेयर इंटिमेट हेल्थ के लिए जरूरी हैं। पर पीरियड के दिनों में इनसे परेशानी हो सकती है। इसलिए इन्हें शेव या ट्रिम करने की जरूरत महसूस होती है। प्यूबिक हेयर हटाने का निर्णय पूरी तरह आप पर निर्भर हैं। पर अगली बार जब शेव करने की जरूरत महसूस हो तो कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है।
यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हमेशा साफ रेजर का उपयोग करना चाहिए। जंग लगे या सस्ते ब्लेड का प्रयोग कभी नहीं करें। किसी भी कट, उभार या सूजन महसूस होने पर शेव नहीं करें। यदि स्किन पर कट लग गयी है, तो टिटनस से बचाव के लिए गायनेकोलोजिस्ट से जरूर मिलें। जरूरत पड़ने पर टिटनस की सूई जरूर लें।
यह भी पढ़ें :- Vaginal care in Monsoon : बरसात का मौसम बढ़ा सकता है वेजाइनल इंफेक्शन का जोखिम, एक्सपर्ट बता रहीं हैं बचाव के उपाय
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।