लॉग इन

क्या मेथी दाना सफेद पानी से राहत दिला सकता है? विशेषज्ञ बता रहे हैं इस समस्या का कारण और समाधान

लुब्रिकेटेड रखने के लिए वेजाइना हल्का डिस्चार्ज हर समय करती है। मगर सफेद रंग के इस डिस्चार्ज का बढ़ना संक्रमण का भी संकेत हो सकता है। इस समस्या से राहत के लिए कुछ आयुर्वेद विशेषज्ञ मेथी दाना के सेवन की सलाह देते हैं
थिक व्हाइट कर्डी डिसचार्ज एक प्रकार का फंगल डिसर्चाज होता है, जो शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने से बढ़ जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
ज्योति सोही Updated: 13 Sep 2024, 10:49 am IST

वेजाइना को हेल्दी रखने के लिए उसमें आने वाले बदलावों को पहचानकर उसकी जांच करवाना आवश्यक है। ज्यादातर महिलाओं को कभी न कभी सफेद पानी गिरने (White discharge) का सामना करना पड़ता है। सामान्यत: अपने आप को लुब्रिकेटेड रखने के लिए वेजाइना हल्का डिस्चार्ज हर समय करती है। मगर सफेद रंग के इस डिस्चार्ज का बढ़ना संक्रमण का भी संकेत हो सकता है। इस समस्या से राहत के लिए कुछ आयुर्वेद विशेषज्ञ मेथी दाना (Fenugreek seeds for white discharge) के सेवन की सलाह देते हैं। पर क्या यह वास्तव में कारगर उपाय है? क्यों आता है वेजाइना से सफेद डिस्चार्ज (Causes of white discharge), इसके क्या स्वास्थ्य जोखिम (Side effects of white discharge) हो सकते हैं और इससे कैसे बचा (how to stop white discharge in female naturally) जा सकता है, आइए जानते हैं विस्तार से।

क्यों बढ़ने लगती है व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या (white discharge in female reason)

सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम की ऑब्सटेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजिस्ट आस्था दयाल से बात बताती हैं कि योनि से सफेद पानी का स्त्राव सामान्य है। ये थोड़ा चिपचिपा और वॉटरी होता है। मटमैले रंग का ये डिस्चार्ज पीरियड साइकल, ओब्यूलेशन, सेक्स और प्रेगनेंसी के दौरान होता है। सर्विक्स में पाए जाने वाले ग्लैंड से होने वाली इस डिस्चार्ज की गंध, मात्रा और आकार चिंता का कारण बन जाती है।

गायनेकोलॉजिस्‍ट एवं फर्टिलिटी स्‍पेशलिस्‍ट डॉ सीमा पांडे बताती हैं कि आमतौर पर वो महिलाएं जो प्री डायबिटीक है, ओवरवेट हैं और पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) के शिकार हैं। उन्हें व्हाइट डिसचार्ज की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मेथीदाना का सेवन करने से शरीर में इंसुलिन रज़िस्टेंटस को कम करने और शुगर के स्तर को नियंत्रित रखने से व्हाइट डिस्चार्ज को सीमित किया जा सकता है।

इसके अलावा थिक व्हाइट कर्डी डिस्चार्ज (white curdy discharge) एक प्रकार का फंगल डिस्चार्ज (fungal discharge) होता है। इससे शरीर में शुगर का लेवल बढ़ने से बढ़ जाता है। ऐसे में मेथीदाना को आवरनाइट सोक करके मॉडरेट ढंग से खाने और मेथीदाना का पानी पीने से फायदा मिलता है और व्हाइट डिस्चार्ज को कम किया जा सकता है।

मटमैले रंग का ये डिस्चार्ज पीरियड साइकल, ओब्यूलेशन, सेक्स और प्रेगनेंसी के दौरान होता है। । चित्र : शटर स्टॉक

कितना सफेद डिस्चार्ज होना है असामान्य? (How much white discharge is unusual?)

डॉ सीमा पांडे बताती हैं कि पीरियड शुरू होने से पहले होने वाला डिस्चार्ज सामान्य होता है। उसमें किसी प्रकार की खुजली, गंध और गाढ़ापन महसूस नहीं होता है। उस डिस्चार्ज से हल्का गीलापन रहता है। अगर किसी डिस्चार्ज से आपकी पैंटी हर दम गीली रहती हो, वो सामान्य नहीं होता है। इसके अलावा कर्डी और हल्का हरा डिस्चार्ज भी संक्रमण का कारण हो सकता है। उस समय डॉक्टर से संपर्क करना आवश्यक है।

मेथी दाना व्हाइट डिस्चार्ज को कम करने में किस प्रकार से होता है कारगर साबित (Does methi seeds really work for white discharge)

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ अंकुर तंवर बताते हैं कि मेथीदाना यानि ट्राइगोनेला फोएनम.ग्रेकम पारंपरिक रूप से विभिन्न औषधीयों में इस्तेमाल किया जाता है। इससे पाचनतंत्र को मज़बूती मिलती है और एपिटाइट बूस्ट होता है। मेथीदाना खाने से रिप्रोडक्टिव हेल्थ को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। इसे ओवरनाईट सोक करने खाने के अलावा चाय में मिलाकर, पानी में उबालकर और पेस्ट की फॉर्म में लिया जा सकता है। साथ ही रेसिपीज़ में एड करके भी खाया जा सकता है।

1. एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर

मेथी में मौजूद कंपाउंड और एंटीऑक्सीडेंटस की मात्रा हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस का सामना करने में मदद करते हैं। इससे यानि में बढ़ने वाले संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है। साथ ही व्हाइट डिस्चार्ज को सीमित किया जा सकता है।

2. एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज़

रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट में बढ़ने वाली सूजन और एंफेक्शन को करने में मेथीदाना फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद गुणों के चलते वेजाइना का पीएच लेवल उचित बना रहता है और इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है। इससे वेजाइना से होने वाले डिस्चार्ज से होने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है।

रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट में बढ़ने वाली सूजन और एंफेक्शन को करने में मेथीदाना फायदेमंद साबित होता है।

3. हार्मोन को रखे संतुलित

हार्मोनल असंतुलन को नियंत्रित करने में मेथी मदद कर सकती है, जो असामान्य योनि स्राव का एक मुख्य कारण हो सकता है। इसके लिए मेथीदाना को रातभर भिगोकर सुबह उठकर चबाने से हार्मोन के बैलेंस को बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे पीसीओएस और अनियमित पीरियड साइकल की समस्या को भी हल किया जा सकता है।

4. इम्यून सिस्टम को करे बूस्ट

जड़ी बूटी की मदद से प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाने और शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकते हैं। इससे वेजाइना से होने वाले व्हाइट डिस्चार्ज को कम किया जा सकता है। इसके अलावा मेथीदाना की मदद से शरीर को डिटॉक्सिफाई किया जा सकता है। इससे शरीर में मौजूद विपैले पदार्थों को रिलीज़ करने में मदद मिलती है।

कब है आपको डॉक्टर से बात करने की जरूरत

वेजाइनल डिस्चार्ज पूरी तरह से सामान्य है। मगर इसके रंग, गंध और टैक्सचर में आने वाला परिवर्तन किसी समस्या का संकेत हो सकता है। इसके चलते सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज (sexual transmitted disease) का खतरा बना रहता है। वेजाइनल डिसचार्ज के साथ बढ़ने वाली खुजली और डिस्चार्ज का ब्राउन होना और पेट के निचले हिस्से में होने वाला दर्द संक्रमण को दर्शाता है।

ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख