scorecardresearch facebook

क्या एनल सेक्स से बढ़ जाता है कोलन कैंसर का खतरा? जानिए क्‍या है सच्‍चाई

एनल सेक्स के दौरान संक्रमित होने का काफी ज्यादा खतरा रहता है। पर क्या एनल सेक्स करने से कोलन कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है?
kya hai colon cancer
जानिए क्या है कोलन कैंसर। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 4 Feb 2021, 01:11 pm IST

कोलन या गुदा जिसे कोलोरेक्टल या बाउल कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। मलाशय के अंत में एक छोटी सी नालिका होती है जिससे मल बाहर निकलता है। इस नली के कैंसर को गुदा कैंसर यानि कोलन कैंसर( Colon Cancer) कहते हैं।

यह कैंसर पुरुष और महिला दोनों में व्यापक रूप से आम है। जिसके परिणामस्वरूप एक वर्ष में लगभग 655,000 से अधिक मौतें होती हैं। आमतौर पर, 40 से ऊपर के लोग कोलन कैंसर की चपेट में होते हैं। ये रोग वास्तव में जानलेवा है, यदि अंतिम अवस्था में इसका पता चलता है तो बचने की संभावना कम से कम होती है।

एनल सेक्स के दौरान संक्रमित होने का काफी ज्यादा खतरा रहता है। पर क्या एनल सेक्स करने से कोलन कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है?

जानिये एनल सेक्स और कोलन कैंसर से जुड़े अध्ययन में क्या पाया गया?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण परीक्षा सर्वेक्षण National Health and Nutrition Examination Survey (NHANES) द्वारा कुछ लोगों पर परीक्षण किया गया जो अपनी जिंदगी में ज्यादा यौन सक्रिय रहे। उन्हें एक प्रश्नावली (SXQ) हल करने को दी गयी जिसमें एनल सेक्स और कोलन कैंसर से जुड़े कई सवाल थे।

एनल सेक्स करने वाले लोगो में कोलन कैंसर का जोखिम ज्यादा होता है, बजाए उनके जो एनल सेक्स नहीं करते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
एनल सेक्स करने वाले लोगो में कोलन कैंसर का जोखिम ज्यादा होता है, बजाए उनके जो एनल सेक्स नहीं करते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

कुल 2,203 लोगों (28.3%) ने कहा कि उन्होंने एक बार एनल सेक्स किया है। जिसमें से कुल 19% को अपनी जिंदगी में कभी न कभी कोलन कैंसर के लक्षण दिखाई पड़े। साथ ही 5 लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने एनल सेक्स कभी न कभी किया था और वो कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। इस शोध में ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई कि एनल सेक्स करने वाले लोगो में कोलन कैंसर का जोखिम ज्यादा होता है, बजाए उनके जो एनल सेक्स नहीं करते हैं।

एनल सेक्स करते समय एसटीडी STD का खतरा ज्यादा होता है इसलिए इन बातों का ख्‍याल रखना जरूरी है

गुदा (anal) में उन कोशिकाओं की कमी होती है जो योनि में प्राकृतिक चिकनाई पैदा करती हैं। योनि की तुलना में मलाशय की परत भी पतली होती है।

एनल सेक्स के दौरान संक्रमित होने का काफी ज्यादा खतरा रहता है।। चित्र: शटरस्‍टॉक
एनल सेक्स के दौरान संक्रमित होने का काफी ज्यादा खतरा रहता है।। चित्र: शटरस्‍टॉक

स्नेहन (lubrication) और पतले ऊतकों (tissue) की कमी से गुदा और मलाशय में घर्षण का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि मल में स्वाभाविक रूप से बैक्टीरिया होते हैं, शरीर से बाहर निकलते समय मलाशय और गुदा से होकर गुजरता है। इसलिए जीवाणु त्वचा पर आक्रमण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विश्‍व कैंसर दिवस : क्‍या अवांछित गर्भपात हो सकता है वेजाइनल कैंसर के लिए जिम्‍मेदार, आइए पता करते हैं

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

संक्रमित होने का खतरा कैसे कम करें

इन जोखिमों को कम करने के लिए या व्यक्ति की त्वचा को फटने से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं:

ज्यादा घर्षण से बचने के लिए लुब्रिकेशन का उपयोग करें।
गुदा से योनि में सेक्स करते समय कंडोम बदलें।
यदि कोई व्यक्ति दर्द या परेशानी का अनुभव करता है, तो तुरंत इसे रोकें

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख

सेChat करें