Cunnilingus : जानिए कितनी सेफ है वेजाइनल ओरल सेक्स का ये तरीका

आपकी योनि सबसे संवेदनशील हिस्सों में से एक है। कोई भी बाहरी चीज इसके पीएच लेवल को बिगाड़ सकती है। पर क्या ओरल सेक्स भी इसके लिए जोखिम कारक हो सकता है?
vaginal oral sex
जानिए क्या ओरल सेक्स हेल्दी है। चित्र : शटरस्टॉक

ओरल सेक्स फोर प्ले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्त्री और पुरुष दोनों ही इसका आनंद लेना पसंद करते हैं। योनि को अलग-अलग तरीकों से आनंद देने के लिए कई तकनीक आजमाई जाती हैं। इनमें फिंगरिंग (Fingering) और कनिलिंगस (Cunnilingus) भी एक तरीका है, जिससे वल्वा ऑनर को प्लेजर दिया जाता है। कई लोग ओरल सेक्स की इस प्रक्रिया का आनंद लेना पसंद करते हैं, कुछ हेल्थ और हाइजीन के कारण इससे झिझकते हैं।

क्या है ओरल सेक्स और कनिलिंगस

ओरल सेक्स एक प्रकार की यौन क्रिया है जिसमें मुंह और जीभ का उपयोग यौन उत्तेजना देने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसमें एक साथी के जननांगों या गुदा को उत्तेजित करना शामिल होता है। वेजाइनल सेक्स या पेनिट्रेटिव सेक्स के विपरीत ओरल सेक्स आपको प्रेगनेंट नहीं करता है। इसलिए भी कई महिलाओं को यह प्लेज़रेबल लग सकता है।

कनिलिंगस में जीभ के द्वारा योनि को सेक्स प्लेजर दिया जाता है, जिससे वह और उत्तेजित हो सके।

क्या है फीमेल ओरल सेक्स?

जब हम फीमेल ओरल सेक्स की बात करते हैं, तो इसे कानिलिंगस कहा जाता है। इसमें महिलाओं के इंटीमेट एरिया को किस और लिक करना शामिल है। यह फोरप्ले के दौरान और भी ज़्यादा उत्तेजित महसूस कराने के लिए किया जा सकता है। बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार आपको इसमें भी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।

ओरल सेक्स का मतलब ये नहीं है कि आप इसे लेकर बेफिक्र हो जाएं और अपनी सेहत का ख्याल न रखें। ओरल सेक्स के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए महिलाएं कंडोम का इस्तेमाल कर सकती हैं और पुरुष डेंटल डैम का।

oral sex
अनप्रोटेकटेड ओरल सेक्स करने से हो है एसटीआई. चित्र : शटरस्टॉक

कितना सेफ है वेजाइनल ओरल सेक्स?

ओरल सेक्स से आप प्रेगनेंट नहीं हो सकती हैं, लेकिन इसकी वजह से आपको यौन संचारित रोग या संक्रामण होने का खतरा बढ़ जाता है। मुख मैथुन के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है। “क्लैमाइडिया, हरपीज़, दाद , खुजली, और यहां तक ​​कि एचआईवी और एचपीवी सभी को कुनिलिंगस के दौरान प्रेषित किया जा सकता है। अनप्रोटेक्टेड ओरल सेक्स करने से भी एसटीआई जैसे क्लेमीडिया, गोनोरिया, साइफलिस, हरपीज़ जैसे सामस्याएं हो सकती है।

ओरल सेक्स के दौरान इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल

अपने साथी के साथ ओरल सेक्स करने से पहले उनके वर्तमान एसटीआई स्टेटस के बारे में बात करें। यदि आप में से एक या अधिक एसटीआई पॉजिटिव हैं या अपनी वर्तमान एसटीआई स्थिति से अनजान हैं, तो डेंटल डैम का उपयोग करने पर विचार करें।

डेंटल डैम एक सुरक्षित चीज़ है जो आपके और आपके पार्टनर के क्लोज कॉन्टेक्ट के बीच बाधा उत्पन्न करती है। यदि आपके पास डेंटल डैम नहीं है, तो आप कंडोम का भी उपयोग कर सकती हैं। एसटीडी और एसटीआई के अलावा, जब तक आप सेफ सेक्स का अभ्यास कर रही हैं और, तब तक ओरल सेक्स के लिए कोई वास्तविक जोखिम नहीं है।

तो क्या ओरल सेक्स हेल्दी है?

यदि आप अपने पार्टनर के साथ एंजाय करने के लिए सेक्सुअली कुछ ट्राई करना चाहते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। मगर ध्यान रहे कि अपनी सेफ़्टी आपके हाथ में है। इलसिए प्लेजर कोई भी हो प्रोटेक्शन का ख्याल ज़रूर रखें।

यह भी पढ़ें : कोई और नहीं, आपकी ये 6 आदतें बढ़ा रहीं हैं आपकी एंग्जाइटी, इन पर ध्यान देना है जरूरी

  • 130
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख