चूमना भी हो सकता है कुछ यौन संचरित रोगों का कारण, एक्‍सपर्ट बता रहीं हैं इस बारे में सब कुछ

क्या आपने सोचा है कि किसी व्यक्ति को सिर्फ चूमने से आपके यौन स्‍वास्‍थ्‍य पर संकट पैदा हो सकता है? आइए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।
जी हां, कुछ यौन संक्रमण हैं जो चूमने से भी फैल सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
चूमना आपकी बॉन्डिंग को मजबूत बनाता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 26 Apr 2021, 17:46 pm IST
  • 92

चुंबन (Kiss) किसी भी रिश्ते की कमिटमेंट होती है। केवल भावनात्मक ही नहीं, बल्कि अन्‍य कई स्‍तरों पर भी। विज्ञान के अनुसार जब कोई किसी व्यक्ति को चूमता है, तो उस व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीटोसिन नामक रसायन प्रवाह होता है, जो उनके रिश्ते को मजबूती देने में मदद करता है। पर सोचिए अगर यही चुंबन आपके लिए यौन संचारित रोगों का कारण बन जाए तो! जानते हैं इस बारे में विस्‍तार से।

क्या ये संभव है? हम भी आपकी तरह ही भ्रमित हैं! इसलिए हमने गुरुग्राम के सीके बिड़ला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ विशेषज्ञ डॉ अरुणा कालरा से इस बारे में बात की-

किसी को चूमने से कैसे एसटीडी हो सकता है?

– इंटरकोर्स और ओरल सेक्स की तुलना में किसिंग से कम संक्रमण होता है। किसिंग करने से एसटीडी संचारित होता है, क्‍योंकि इस दौरान लार से एसटीडी का फैलाव होता है। खासकर जब दोनों में से एक व्यक्ति इंफेक्टेड हो।

चुंबन आपके स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है, बशर्ते कि वह संक्रमित व्‍यक्ति का न हो। चित्र-शटरस्टॉक।
चुंबन आपके स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है, बशर्ते कि वह संक्रमित व्‍यक्ति का न हो। चित्र-शटरस्टॉक।

कौन से यौन संक्रमण हैं जो चूमने से फैैल सकते हैं 

1 हर्पीस (Herpes) :

हर्पीस के संक्रमण को दो भागों में बांटा जाता है।

एचएसवी-1: ये मुंह का दाद है, जो चूमने से आसानी से एक से दूसरे को हो सकता है। इसके लक्षण ये है कि मुंह या जननांगों पर लाल या सफेद रंग के छाले हो सकते हैं। ये वायरस किस करते वक्त, एक साथ बर्तन में खाते समय, छूते समय या गले पर चूमते समय लार के संचार से होता है।

एचएसवी-2: इसके लक्षण भी एचएसवी-1 की तरह ही होते है और ये आमतौर पर यौन संपर्क के माध्यम से फैलता है और माउथ टू माउथ देने से भी इसका संचरण होता है।

2 साइटोमेगालोवायरस (Cytomegalovirus) : 

ये एक ऐसा वायरस है जो लार के माध्यम से हो सकता है। इस वायरस के लक्षण हैं- गले में खराश, थकान, शरीर में दर्द और बुखार आदि। ये निम्नलिखित माध्यमों से फैल सकता है:

· वीर्य
· मूत्र
· स्तन का दूध
· रक्त

3 सिफलिस (Syphilis) :

ये एक बैक्टीरिया के कारण होता है, जो आम तौर पर ओरल सेक्स या फिजिकल सेक्स के माध्यम से फैलता है। ये आमतौर पर मुंह में छालों के जरिये होता है। यह संक्रमित व्‍यक्ति को किस करने से भी फैल सकता है। इसके लक्षण निम्न है-

यौन रोग का संक्रमण ओरल सेक्‍स से भी हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
यौन रोग से नहीं बचाती है स्पेर्मिसाइडल क्रीम। चित्र: शटरस्‍टॉक

•गले में खराश
•सरदर्द
•बुखार
•बाल झड़ना
•शरीर में दर्द
• असामान्य फुंसी
•दृष्टि खोना
•ह्रदय में समस्या होना
•स्मृति खोना
•मस्तिष्क में क्षति होना

अब जानते हैं एसटीडी (STD) से बचने के तरीके

अपने साथी के साथ इसके बारे में बात करें। संकोच न करें, यदि आपको पता चलता है कि आप में से कोई एक एसटीडी है, तो ब्लेम गेम न खेलें।
दोनों में से किसी के होंठ में अगर खुला घाव है, तो उससे किस करने से बचें।
लव बाइट न दें।
होंठ के बजाय, शरीर के अन्य भागों में किस करें।
अगर आपके मुंह में कट है, तो किस करने से बचें।
अगर आपको बुखार है तो किस न करें।
आप डेंटल डेम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके मुंह के लिए कंडोम की तरह है।

हां हम मानते है कि हर व्यक्ति को एसटीडी किस करने से ही नहीं होती। पर हम इसे अनदेखा भी नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें – आप शायद नहीं जानतीं, लेकिन आपका क्लिटोरिस ये 7 अद्भुत काम करता है

  • 92
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख