scorecardresearch

क्या सचमुच कुछ ऐसे फूड हैं जो पीरियड्स को नेचुरली डिले कर सकते हैं? आइये जानते हैं

क्या पीरियड्स की टाइमिंग बदलने का दावा करने वाले कुछ फूड्स संबंधी आर्टिकल सहीं हैं? यह कितने इफेक्टिव हैं आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट से।
Updated On: 10 Dec 2020, 02:21 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
अनियमित पीरियड्स सबसे ज्‍यादा चिंता की बात होती है। चित्र: शटरस्‍टॉक
अनियमित पीरियड्स सबसे ज्‍यादा चिंता की बात होती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

गूगल पर इस तरह के कई लेख आपने देखे होंगे जो पीरियड्स डिले करने वाले फूड्स का दावा करते हैं। लेकिन गूगल पर मौजूद हर बात जांची-परखी नहीं होती। इसलिए सही तथ्यों की जानकारी होना जरूरी है।

इसलिए हमने एक्सपर्ट से जाना क्या वाकई जिन पीरियड्स पर हमारा अपना कंट्रोल नहीं है, उन्हें कुछ फ़ूड कंट्रोल कर सकते हैं।

ज़ेन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, मुंबई की डायटीशियन प्रिया पालन के अनुसार,”ऐसा कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि कुछ फ़ूड जो पीरियड्स को लेट कर दें।”

अगर ऐसा नहीं है, तो इस तरह के आर्टिकल हमारे सामने क्यों आते रहते हैं?

पीरियड लेट होने का मतलब सिर्फ प्रेगनेंसी नहीं। चित्र: शटरस्‍टॉक

हम सभी के शरीर एक जैसे होने के बावजूद एकदम अलग हैं। अगर किसी फ़ूड का असर किसी और के शरीर पर हुआ तो ज़रूरी नहीं आपके शरीर पर वही असर हो। सम्भव है कि किसी के लिए इन फूड्स ने पीरियड्स में देर करने का काम किया हो, लेकिन यह सबके लिए कारगर होगा यह नहीं कहा जा सकता।

पालन कहती हैं, “कोई भी खाद्य पदार्थ जादुई दवा नहीं होते जिसे खाकर मेंस्ट्रुअल साइकल में मनचाहे बदलाव लाये जा सकें। पीरियड्स को प्राकृतिक रूप से टालना या रोकना सम्भव ही नहीं है। क्योंकि यह सिर्फ उन चार-पांच दिन की बात नहीं है। महीने भर आपके शरीर मे यह प्रोसेस चलता ही रहता है।

इसलिए यह कहना कि प्राकृतिक रूप से इस साइकल में बदलाव लाया जा सकता है, गलत है। खीरा और तरबूज जैसे ठंडी तासीर के फल खाने से कई महीनों में पीरियड्स लेट हो जाते हैं। लेकिन यह न के बराबर फर्क है।”

वह आगे बताती हैं,”कुछ महिलाओं के लिए सब्ज़ा के बीज खाने से पीरियड्स लेट हो जाते हैं। लेकिन यह सभी के साथ होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। साथ ही यह फर्क रोजाना ज्यादा मात्रा में सेवन करने पर आता है।”

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
हमारे शरीर एक जैसे होते हुए भी अलग-अलग हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

क्या पीरियड्स में विलंब करना सुरक्षित है?

बिल्कुल नहीं। पीरियड्स नैचुरली आते हैं और इसके साथ खेल करना खतरनाक है। अगर आप पीरियड्स लेट करने के लिए दवा ले रही हैं, तो भी ध्यान रखें कि इसके साइड इफेक्ट्स होते हैं। थकान, उलझन, सर दर्द और उल्टियां उनमें से कुछ साइड इफेक्ट्स हैं।

पालन कहतीं हैं,”मैंने देखा है कि महिलाएं इस तरह की पिल्स बिना सोचे समझे ले लेती हैं। मैं यही कहूंगी कि कोई भी पिल्स लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।”

अगली बार अगर आपको ऐसा कोई भी आर्टिकल दिखे जो पीरियड्स डिले करने का दावा करता हो, तो उस पर यकीन न करें और आर्टिकल की विश्वसनीयता को जांचें।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख