गर्मी के दिनों में प्यूबिक रीजन में अधिक पसीना चल सकता है। प्यूबिक रीजन में ग्रो हुए बाल पसीने को अधिक रोक सकते हैं। इससे खुजली और इन्फेक्शन होने की संभावना भी होने लगती है। इसलिए प्यूबिक हेयर को हटाने के लिए प्यूबिक हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। इसे यूज करते समय इस बात का डर बना रहता है कि क्या यह नुकसानदायक है। यह नुकसानदायक है या नहीं ( Pubic Hair removal cream harmful or not) जानने के लिए एक्सपर्ट से बात करना जरूरी है।
प्राइमस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में गायनेकोलोजिस्ट और ऑब्सटेट्रिक्स कन्सल्टेंट डॉ रश्मी बालियान बताती हैं, ‘बालों को हटाने वाली क्रीम (Pubic Hair Removal Cream) इंटिमेट एरिया को साफ़ कर राहत देती है। यह उस दर्द से भी बचाती है, जो आमतौर पर वैक्सिंग या थ्रेडिंग के साथ होता है। इस तरह की क्रीम के कारण सैलून नहीं जाना पड़ता है। इससे समय की बचत होती है। जब संवेदनशील क्षेत्रों में इस तरह की क्रीम का उपयोग किया जाता है, तो इसके बारे में जागरूक होना भी जरूरी है।’
डॉ रश्मि बालियान कहती हैं, ‘बालों को हटाने वाली क्रीम सुरक्षित नहीं हैं। इससे उस क्षेत्र के आसपास जलन, स्किन एलर्जी और पिगमेंटेशन की संभावना होती है। प्यूबिक एरिया बहुत संवेदनशील होता है। इसलिए इसमें कालापन और एलर्जी होने की संभावना होती है। एलर्जी के कारण सूजन, संक्रमण, फोड़े और पिगमेंटेशन हो सकता है।’
डॉ रश्मि के अनुसार, यह ध्यान में रखना होगा कि हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग किस अंग के लिए किया जा रहा है। उसी के अनुसार क्रीम का चयन होना चाहिए। प्यूबिक रीजन के लिए अलग क्रीम होती है। हाथों और पैरों के लिए अन्य विकल्प हैं। हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से पहले उस जगह को पानी से साफ करें या नहा लें। क्रीम लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट कर लेना चाहिए, ताकि यह जांचा जा सके कि क्रीम त्वचा पर कोई एलर्जी या कोई साइड इफेक्ट तो नहीं दे रही है।
डॉ रश्मि कहती हैं, ‘क्रीम के सुगंध की जांच करें। जानें कि क्या इससे किसी प्रकार की एलर्जी है। प्यूबिक एरिया पर क्रीम लगाने से पहले स्किन एक्सपर्ट या गायनेकोलोजिस्ट से बात करनी जरूरी है। प्यूबिक एरिया पर बॉडी हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से भी बचें। ऐसा करने से स्किन रिएक्शन और एलर्जी होने की संभावना है।’
त्वचा का पीएच स्तर हल्का अम्लीय होता है। इन क्रीमों का पीएच स्तर स्किन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है जिससे नुकसान हो सकता है। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को नुकसान होने की अधिक संभावना है।
प्यूबिक हेयर क्रीम के कारण जलन, खुजली और इरिटेशन की समस्या हो सकती है। यदि लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो यह कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है। कुछ हेयर रिमूवल क्रीम में टैल्क भी होता है, जो मिनरल होता है। इसका उपयोग क्रीम को गाढ़ा करने वाले एजेंट और लुब्रिकेंट के रूप में किया जाता है। इस कंपाउंड से कुछ सुरक्षा संबंधी चिंताएं हो सकती हैं। इसमें स्वाभाविक रूप से एस्बेस्टस होता है। यह एक कार्सिनोजेन मिनरल हो सकता है।
जब प्यूबिक हेयर हटाने की बात आती है, तो शेविंग सबसे सुरक्षित विकल्प होता है। इन दिनों बाज़ार में कई आधुनिक रेजर आ चुके हैं, जो प्यूबिक बालों को जल्दी और आसानी से हटा सकते हैं। किसी भी सुरक्षित जेल के साथ शेविंग के जरिये बाल हटाना शुरू कर दें।
यह भी पढ़ें :- पीरियड्स में टैंपोन यूज करती हैं, तो जान लीजिए क्या हो सकते हैं योनि में टैंपाेन छूट जाने के जोखिम