scorecardresearch

Butt Acne : डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए क्‍यों होती है ये दर्दनाक समस्‍या और क्‍या है इसका समाधान

बट एक्ने ना सिर्फ गन्दा होता है, बल्कि दर्दनाक भी होता है। डर्मेटोलॉजिस्ट की इन टिप्स से रहें बट एक्ने से दूर।
Updated On: 10 Dec 2020, 01:38 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
बट एक्‍ने बहुत दर्दनाक होते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
बट एक्‍ने बहुत दर्दनाक होते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

बट एक्ने (Butt Acne) सामान्य है, लेकिन अक्सर ये बहुत दर्दनाक हो जाता है। यहां तक कि यह ऐसा गंभीर रूप ले लेता है कि आपको बैठने और चलने में भी दिक्कत आ सकती है। यह चहरे पर आने वाले एक्ने की तरह ही है और इसके लिए भी आपकी तैलीय त्वचा ही दोषी है।

बट पिम्पल्स के बारे में आपको और क्या पता होना चाहिये? हमनें द एस्थेटिक्स क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ रिंकी कपूर से जाना क्या हैं इसके कारण, जोखिम, प्रीकॉशन्स और इससे राहत पाने के उपाय।

क्या है बट एक्ने (Butt Acne)?

डॉ कपूर बताती हैं की बट एक्ने हमारे हिप्स की त्वचा पर आए एक्ने ही हैं। जिन्हें आप लाल दानों के रूप में महसूस कर सकती हैं। “यह सुनने में हैरान करेगा, लेकिन जिन लोगों को बट एक्ने की शिकायत रह चुकी है वे जानते होंगे कि इन दानों और इनके निशान को जाने में समय लगता है। इसके लिए आपको धैर्य बनाये रखना होता है। कई बार यह त्वचा पर दाग भी छोड़ देते हैं।”

क्या हैं बट एक्ने के कारण

डॉ रिंकी कपूर के अनुसार, बट एक्ने या बट पर दाने खासकर निचले हिस्से में, इन कारणों से होते हैं

बहुत ज्‍यादा टाइट कपड़े पहनना भी बट एक्‍ने का कारण हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
बहुत ज्‍यादा टाइट कपड़े पहनना भी बट एक्‍ने का कारण हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

1. रोम छिद्र ब्लॉक होना

जिन लोगों के चेहरे और अन्य हिस्सों में अक्सर एक्ने होते हैं उन्हें बट पर भी एक्ने हो सकते हैं। इसका मुख्य कारण अत्यधिक तेल है जो हॉर्मोनल असंतुलन के कारण हो सकता है। इस अत्यधिक तेल से रोम छिद्र बन्द हो जाते हैं जिससे एक्ने होता है।

2. हेयर फॉलिकल ब्लॉक होना या फॉलिक्यूलिटिस

यह टाइट कपड़ों में रगड़ लगने की वजह से होता है। अगर आप बहुत टाइट या ऐसे कपड़े पहनती हैं जिसमें त्वचा सांस न ले सके तो बहुत पसीना आता है और रोएं टूटने लगते हैं।

डॉ कपूर कती हैं, “इससे स्टॉफ बैक्टीरिया को त्वचा में पहुंचने का आसान रास्ता मिल जाता है और इन्फेक्शन आसानी से हो सकता है। बन्द हुए हेयर फॉलिकल में पस भर जाती है।”

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

3. पसीना और रगड़

वह बताती हैं, “यह तब होता है जब आप अत्यधिक एक्सरसाइज या जिमिंग करते हैं। कपड़े त्वचा पर रगड़ते हैं जिससे हेयर फॉलिकल इर्रिटेट होते हैं और एक्ने हो जाते हैं।”

4. केराटोसिस पिलारिस

अगर आपके बट पर महीन दानें हैं जो कि दर्द या खुजली नहीं करते, तो आपके हेयर फॉलिकल को केराटिन प्रोटीन ने ब्लॉक किया है।

5. कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस

इसका प्रमुख कारण केमिकल द्वारा होने वाली एलर्जी है। डॉ कपूर चेतावनी देती हैं, “अगर समय रहते इलाज न किया जाए, तो यह बट एक्ने कार्बनकल्स का रूप ले लेते हैं। यह त्वचा पर दर्दनाक छाले होते हैं जो दाग और निशान छोड़ देते हैं।”

बट पर एक्‍ने के लिए भी आपकी तैलीय त्‍वचा जिम्‍मेदार है। Gif: giphy
बट पर एक्‍ने के लिए भी आपकी तैलीय त्‍वचा जिम्‍मेदार है। Gif: giphy

यह हैं कुछ प्रीकॉशन्स जो बट एक्ने से आपको बचा सकते हैं

एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें

अपने बट को दिन में दो बार अच्छे एंटीबैक्टीरियल साबुन या बॉडी वाश से धोएं। अगर आपको अक्सर फॉलिक्यूलिटिस की शिकायत रहती है, तो सुबह और शाम में बट को धोने से गन्दगी निकल जाती है और त्वचा सांस ले पाती है।

ढीले कपड़े पहनें

बट एक्ने के लिए आपकी टाइट जीन्स, योग पैंट्स और जिम शॉर्ट्स ही जिम्मेदार हैं। ध्यान रहे कि आपकी अंडर वियर अच्छे कपड़े जैसे कॉटन की हो। ताकि आपकी त्वचा सांस ले सके। नायलॉन में पसीना सोखता नहीं है, जो रोम छिद्रों को ब्लॉक करता है।

वर्कआउट के बाद जरूर नहाएं

पसीने वाले कपड़े पहनने से भी बट एक्ने हो सकते हैं। इसलिए शॉवर लें, खुद को अच्छे से सुखाएं और साफ कपड़े पहनें।

बट को भी एक्सफोलिएट करें

इससे गन्दगी, तेल और डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। लेकिन बहुत सख्त न हों, कोमलता से स्क्रब करें।

यह संकेत है कि आपको अपनी निजी सफाई की ओर ज्‍यादा ध्‍यान देना है। चित्र: शटरस्‍टॉक
यह संकेत है कि आपको अपनी निजी सफाई की ओर ज्‍यादा ध्‍यान देना है। चित्र: शटरस्‍टॉक

कभी भी बट पिम्पल को फोड़ें नहीं।
गीले वाइप्स का इस्तेमाल न करें।
बिना तेल वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

बट एक्ने को खत्म करने के लिए डॉ कपूर बता रही हैं कुछ घरेलू नुस्खे

1. गर्म पानी और नमक मिलाकर उसे कपड़े की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगायें। इससे आपको आराम मिलेगा, पोर्स खुलेंगे और पस बाहर निकल जाएगा। इस सिकाई के बाद बट को अच्छे से धोएं।
2. ताजी तुलसी की पत्तियां मसल कर अपने नहाने के पानी में मिलाएं। यह एंटीबैक्टीरियल होती हैं जो इन्फेक्शन को रोकने में मदद करेंगी।
3. टी ट्री ऑयल एंटीमाइक्रोबियल, एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल है। कुछ बूंद टी ट्री ऑयल को एलोवेरा जेल में मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
4. ताजी पिसी हल्दी को दूध या पानी मे मिलाकर पेस्ट बनाएं और प्रभावित हिस्से पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद उसे धो लें। हल्दी भी इंफेक्शन को खत्म करने में कारगर है।
5. रुई की मदद से एक्ने पर नींबू का रस लगा सकती हैं। 10 मिनट बाद इसे धो डालें।
6. सिरका भी बट एक्ने की ग्रोथ को कम कर सकता है। कुछ बूंद एप्पल साइडर विनेगर अपने नहाने के पानी मे मिलाएं और कमाल देखें।

यह भी जान लें

अगर इसमें से कोई भी नुस्खा आपके लिए काम नहीं करता तो डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाएं।

यह भी पढ़ें – क्‍या आपकी छोटी बहन अर्ली प्‍यूबर्टी का सामना कर रहीं है? जानिए उसे कैसे संभालना है

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख