scorecardresearch

Bleeding after sex : सेक्स के बाद ब्लीडिंग से हुई एक लड़की की मौत, जानिए क्यों जरूरी है इस पर ध्यान देना

ये सेक्स टैबूज से अलग एक तरह का मानसिक दिवालियापन है कि सेक्स के बाद ब्लीडिंग को अब भी लोग वर्जिनिटी से जोड़कर देखते हैं। जबकि कभी-कभी यह स्थिति इतनी खतरनाक हो सकती है कि लड़की की जान चली जाए।
Updated On: 4 Oct 2024, 04:29 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dr. Astha Dayal
इनपुट फ्राॅम
sex ke baad bleeding ke liye kai karan jimmedar ho saktehain
पोस्टकोइटल हेमरेज, या सेक्स के बाद ब्लीडिंग के लिए कई अलग-अलग फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं। इनपर ध्यान देना है जरुरी। चित्र : अडॉबीस्टॉक

22 सितंबर को गुजरात के नवसारी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने यह साबित कर दिया है की सेक्स एजुकेशन कितनी महत्वपूर्ण है। नवसारी जिले में 23 साल की एक लड़की की पोस्ट इंटरकोर्स ब्लीडिंग की वजह से मौत हो गई। उसके साथ मौजूद उसका 26 वर्षीय दोस्त डॉक्टर के पास लड़की को ले जाने की बजाए इंटरनेट पर रेमेडीज ढूंढता रहा। जबकि सेक्स के बाद ब्लीडिंग (bleeding after sex) एक गंभीर समस्या है। जिस पर तुरंत ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

क्या है पूरा मामला

नवसारी जिले के एक होटल में जब इंटरकोर्स के बाद लड़की को सेक्स के बाद ब्लीडिंग (bleeding after sex) शुरू हुई, तो उसका बॉयफ्रेंड घंटों इंटरनेट पर होम रेमेडीज की तलाश करता रहा। जबकि पोस्ट इंटरकोर्स ब्लीडिंग पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉक्टर के पास न जाकर, अनाप-शनाप नुस्खे ट्राई करना खतरनाक साबित हुआ। और अंतत: अधिक खून बहने की वजह से लड़की की मौत हो गई।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर से सेक्स एजुकेशन की जरूरत की तरफ लोगों का ध्यान खींचा है। यौन शिक्षा सिर्फ अच्छे सेक्स सेशन या संभोग के लिए ही जरूरी नहीं है। बल्कि यह एक लड़की और लड़के को अपने और अपने पार्टनर के शरीर, उसकी समस्याओं और संभावित जोखिमों के बारे में जानने के लिए भी तैयार करती है। साथ ही सेक्सुअल मेडिकल केयर के बारे में भी जागरुक करती है यौन शिक्षा।

bleeding ko andekha n kren
जानलेवा साबित हो सकती है, सेक्स के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग को नज़रअंदाज करना। चित्र : अडॉबी स्टॉक

सेक्स टैबूज ने वेजाइनल ब्लीडिंग पर बात नहीं करने दी

अभी तक वर्जिनिटी को लेकर हमारे समाज में इतना बड़ा टैबू है कि कई लोग अब भी इसे प्राउड या पॉजीटिविटी मानते हैं। जबकि सेक्स के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग (bleeding after sex) हमेशा नॉर्मल नहीं होती। पोस्ट इंटरकोर्स ब्लीडिंग (Post Coitel Bleeding) के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से कुछ बेहद गंभीर हैं (postcoital hemorrhage)। जिन्हें फौरन मेडिकल केयर की आवश्यकता होती है। अन्यथा यह जानलेवा साबित हो सकती है।

इस मामले को ध्यान में रखते हुए पोस्ट इंटरकोर्स ब्लीडिंग (bleeding after sex causes) के बारे में अधिक गंभीरता से समझने के लिए हेल्थ शॉट्स ने डॉ. आस्था दयाल, सी के बिरला, गुरुग्राम में स्थित हॉस्पिटल की आब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी डिपार्टमेंट की डायरेक्टर से बात की। डॉक्टर ने इस विषय पर कई महत्वपूर्ण बातें बताइ हैं। तो चलिए गंभीरता से समझते हैं, सेक्स के बाद ब्लीडिंग होने के कारण।

पोस्टकोइटल हेमरेज यानी की पीसीबी के कारण (Causes of bleeding after sex)

डॉ अस्था दयाल के अनुसार “पोस्टकोइटल हेमरेज, या सेक्स के बाद ब्लीडिंग के लिए कई अलग-अलग फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं। आम कारणों में सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान अधिक फ्रिक्शन या योनि का सूखापन शामिल है। जब आप सेक्स के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं, और जबरन इसके लिए बाध्य हैं, तो इसका जोखिम अधिक हो सकता है। हालांकि मेनोपॉज के बाद, जब योनि में सूखापन बढ़ जाता है, तब भी यह समस्या हो सकती है (bleeding after sex causes)।”

Causes of bleeding after sex
सेक्स और योनि स्वास्थ्य से जोड़ी सभी जरुरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो. चित्र : अडॉबीस्टॉक

“ब्लीडिंग बैक्टीरियल वेजिनोसिस, यीस्ट संक्रमण या यौन संचारित बीमारियों (STI) जैसे गोनोरिया या क्लैमाइडिया जैसे संक्रमणों के कारण भी हो सकता है। कुछ मामलों में गर्भाशयग्रीवाशोथ (cervicitis), या गर्भाशय ग्रीवा की सूजन, इसका कारण हो सकती है।”

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

यह भी पढ़ें : प्यूबिक एरिया में डार्कनेस बढ़ा सकता है शेविंग क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल, जानिए और भी कारण

“हार्मोनल असामान्यताएं युवतियों में सेक्स के बाद ब्लीडिंग (bleeding after sex) का कारण हो सकती हैं, खासकर अगर वे बर्थ कंट्रोल का उपयोग कर रही हों।” एट्रोफिक वैजिनाइटिस, या योनि अस्तर का कमजोर होना, या प्रजनन अंगों में अन्य असामान्यताएं मेनोपॉज के बाद की महिलाओं में ब्लीडिंग कारण हो सकती हैं।”

कब गंभीर हो सकती है सेक्स के बाद ब्लीडिंग (bleeding after sex danger)

अस्था दयाल कहती हैं “हालांकि, इंटरकोर्स के बाद यदि आपको हल्की-फुल्की स्पॉटिंग हो रही है और ऐसा फ्रिक्शन के कारण हुआ है, तो यह खुद ब खुद रिकवर हो जाता है। परंतु यदि आपको लगातार ब्लीडिंग हो रही है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आप या आपका पार्टनर अंदरुनी सेहत का अंदाजा नहीं लगा सकते। इस प्रकार की ब्लीडिंग को मेडिकल अटेंशन चाहिए होता है।”

वे आगे कहती हैं “पोस्टकोइटल ब्लीडिंग (Post coitel bleeding), कभी-कभी अधिक गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है। भले ही यह असामान्य हो, पर एंडोमेट्रियल या सर्वाइकल कैंसर अचानक से होने वाली मिस्टीरियस ब्लीडिंग का कारण हो सकते हैं। यदि ब्लीडिंग गंभीर, निरंतर हो, या इसके साथ पैल्विक दर्द, अलग दिखने वाला डिस्चार्ज, या यौन क्रिया के दौरान दर्द जैसे लक्षण हों, तो चिकित्सकीय सहायता लेना अनिवार्य है।”

endometriosis ke karan
एंडोमेट्रियल या सर्वाइकल कैंसर अचानक से होने वाली मिस्टीरियस ब्लीडिंग का कारण हो सकते हैं।चित्र : अडॉबीस्टॉक

सेक्स के बाद ब्लीडिंग होने पर क्या करना चाहिए (What to do if you have bleeding after sex)

यदि आपको वेजाइनल इंटरकोर्स के बाद कभी कभार जैसे कि महीने में एक बार ब्लीडिंग होती है, तो इसमें अधिक चिंता की बात नहीं है। लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना है, आपको अपनी गाइनेकोलॉजिस्ट से नॉर्मल फिजिकल एग्जामिनेशन करवाना है। जिसमें आपके रिप्रोडक्टिव हेल्थ से लेकर पेल्विक हेल्थ की जांच शामिल होती है। इस प्रकार यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।

इसके अलावा यदि आपको सेक्स के बाद ब्लीडिंग बहुत ज्यादा या हैवी है, या बार-बार हो रही है, तो बिना इंतजार किए फौरन डॉक्टर के पास जाएं। यदि ब्लीडिंग नहीं रुक रही है, तो पैड लगाएं और डॉक्टर से संपर्क करें। इस प्रकार के गंभीर समस्याओं को लेकर की गई लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।

यह भी पढ़ें पीरियड्स के दौरान इन 5 कारणों से हो सकती है मतली और जी मिचलाने की समस्या, जानें क्या हैं बचाव के उपाय

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख