शारीरिक समस्याएं सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि आपकी सेक्स लाइफ को भी प्रभावित कर सकती हैं। जी हां… यदि आपके पीठ में दर्द रहता है तो आपको डेली एक्टिविटीज़ (daily activities) करने में समस्या आ सकती है। इतना ही नहीं, इसकी वजह से आपकी सेक्स लाइफ भी प्रभावित हो सकती है। इसकी वजह से कई लोग खुद को ऑक्वर्ड भी महसूस कर सकते हैं और उन्हें अपने पार्टनर को इस बारे में बताने में शर्म भी आ सकती है।
काफी बार ऐसा भी हो सकता है कि आपके पार्टनर पीठ दर्द से पीड़ित हों, और वे इसे आपके साथ शेयर करने में असहज महसूस कर रहे हों। इसकी वजह से आपको लगता है कि वे इंटरेस्टेड नहीं हैं। बैक पेन से जूझ रहे कई लोग सेक्स (back pain and sex) नहीं कर पाते हैं या इसका आनंद नहीं ले पाते हैं। ये किसी के भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
तो यदि आपके या आपके पार्टनर को भी पीठ में दर्द (back pain) रहता है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपनी सेक्स लाइफ को आगे कैसे बढ़ाएं, तो इंस्टाग्राम पर मशहूर ऑर्थोपेडिक डॉ. मनन वोहरा बता रहे हैं इस समस्या से निजाते पाने के कुछ उपाय।
इस बारे में डॉ. मनन का कहना है कि यदि आपकी पीठ में दर्द रहता है तो सबसे पहले ये बात अपने पार्टनर को ज़रूर बताएं, ताकि वे आपकी स्थिति को समझ पाएं। यहां देखें उनका वीडियो –
यदि आपके पार्टनर को पीठ में दर्द रहता है, तो आप ये पोजीशन ट्राई कर सकती हैं। इससे उनकी पीठ पर किसी भी तरह का दबाव नहीं पड़ेगा। साथ ही, यह आपके लिए ज़्यादा अच्छी पोजीशन है, क्योंकि इससे पेनिट्रेशन में आसानी होती है। डॉ. मनन के अनुसार यदि आप इसके रिसीविंग एंड पर हैं और आपको पीठ में दर्द तो आप अपनी कोहनी के बजाय अपने हाथों से खुद को सपोर्ट करें।
यदि आपके लोअर बैक में दर्द रहता है और किसी भी तरह का स्पाइन मूवमेंट आपको तकलीफ देता है तो मिशनरी पोजीशन आपके लिए एकदम सही है। इसमें आपको ज़्यादा एफर्ट भी नहीं लगाना पड़ेगा और आप आराम से सेक्स कर पाएंगी। यदि आपके पार्टनर को पीठ में दर्द रहता है तो उन्हें नीचे लीटने को कहिए और यदि आप इससे परेशान हैं तो आप खुद लेट सकती हैं।
यदि आपको सेक्स के दौरान अलग – अलग पोजीशन को ट्राई करते हुये दर्द महसूस हो रहा तो आप तौलिये का रोल बनाकर अपनी पीठ के नीचे लगा सकती हैं। साथ ही, आप एक मुलायम तकिये का भी इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे अपने पार्टनर के पीठ के नीचे लगवा सकती हैं। इससे सेक्स के दौरान आप पीठ दर्द महसूस नहीं होगा। साथ ही, आपकी पीठ या रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
डॉ. मनन का कहना है कि यदि आपके पीठ में दर्द रहता है तो अपना चेक अप ज़रूर करवाएं। इसे बिल्कुल भी इग्नोर न करें। साथ ही, अपनी सेहत का ख्याल रखते हुये, अपनी सेक्स लाइफ पर भी इतना ज़ोर न डालें। हर चीज़ को ठीक में थोड़ा समय लगता है, इसलिए रिलैक्स करें।
यह भी पढ़ें : Period Flu – हर बार पीरियड्स से पहले आ जाता है बुखार? तो जानिए इसका कारण और बचाव के उपाय