Vaginal Hygiene : सिंथेटिक अंडरवियर भी बढ़ा सकते हैं वेजानइनल इंफेक्शन का जोखिम, इन 5 फेमिनिन हाइजीन मिस्टेक्स से बचना है जरूरी

शरीर के अन्य अंगों की तरह योनि स्वास्थ्य और इनकी साफ़-सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए। अकसर योनि को साफ़ करते हुए कुछ बातों को ध्यान में रखना भूल जाते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि इंटिमेट हायजीन के लिए कुछ बातों को अवॉयड करना चाहिए।
vaginal wash ke baare me sab kuchh samjhna hai behd mahtvpurn
इंटिमेट हायजीन का ख्याल रखने से गैस्ट्रोएंटेराइटिस, सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोविड-19 संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है। चित्र : एडॉबीस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 25 Dec 2023, 20:00 pm IST
  • 126
मेडिकली रिव्यूड

शरीर के सभी अंगों-जैसे हाथ-मुंह, कान-नाक, चेहरे और पेट की सफाई जरूरी है। ठीक इसी तरह योनि की साफ़-सफाई भी जरूरी है। हम इसका ख्याल तो रखते हैं। पर अकसर कुछ बातों पर हम ध्यान नहीं दे पाते हैं, जो हमें नहीं करना चाहिए। हम अपने शरीर के अन्य अंगों का ख्याल रखने के लिए खानपान और जरूरी पोषक तत्वों का इंटेक सुनिश्चित करते हैं। लेकिन योनि स्वास्थ्य के लिए कौन-सा फ़ूड जरूरी है और कौन-सा नहीं, यह जान ही नहीं पाते हैं। शरीर को पूरी तरह स्वच्छ रखने के लिए हमें अन्तरंग स्वच्छता (Intimate Hygiene) का ख्याल रखना चाहिए। जानें इंटिमेट हायजीन के लिए किन बातों को नहीं (Intimate Hygiene) करना चाहिए।

क्यों जरूरी है इंटिमेट हाइजीन (Intimate Hygiene)

इंटिमेट हायजीन का ख्याल रखने से गैस्ट्रोएंटेराइटिस, सर्दी-जुकाम, फ्लू और कोविड-19 संक्रमण से बचाव में मदद मिलती है। सफाई से बैक्टीरियल इन्फेक्शन, खुजली, रेड रैशेज आदि से बचाव किया जा सकता है। व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखने से अन्य लोगों में भी बीमारियां फैलने से रोकने में मदद मिल सकेगी।

वेजाइनल हाइजीन के लिए सही मात्रा में पानी पीना और अधिक चीनी युक्त पेय को अवॉयड करना भी जरूरी है। चीनी योनि के बैक्टीरियल संतुलन को प्रभावित कर सकते हैं। इससे भी डीहाइड्रेशन का खतरा बना रह सकता है। विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने और योनि को साफ और स्वस्थ रखने के लिए खूब पानी पीना जरूरी है।

 किन बातों को अवॉयड करना जरूरी है (avoid these 5 things for intimate hygiene)

1 योनि को प्रतिदिन नहीं धोना (not washing the vagina daily)

खुद को साफ रखना सबसे जरूरी है। जैसे-जैसे आप युवावस्था की ओर आगे बढ़ती हैं, शरीर में होने वाले परिवर्तन व्यक्तिगत स्वच्छता को और भी अधिक जरूरी बना देते हैं। पीरियड, नियमित वेजाइनल डिस्चार्ज और स्वेट ग्लैंड से पसीना आना जैसी चीजें साफ-सफाई को और अधिक जरूरी बना देती हैं। इसलिए इंटिमेट पार्ट को प्रतिदिन साफ़ करना अवॉयड नहीं करना चाहिए। ध्यान दें कि योनि अंदर की सफाई खुद करती है। इसे धोने, रगड़ने या साफ़ करने की ज़रूरत नहीं है। योनि के केवल बाहरी हिस्से को ही धोना चाहिए।

2 रोज साबुन से धोना (Wash Vagina with soap daily)

नियमित साबुन और शॉवर जैल योनि क्षेत्र पर खराब असर डालते हैं। स्किन का पीएच 5.5 होता है, जबकि स्वस्थ योनि का पीएच स्तर 3.8 से 4.5 के बीच होता है। नियमित साबुन का उपयोग योनि के पीएच को बदल सकता है। इससे संक्रमण का खतरा बनने लगता है। अंतरंग क्षेत्र की सफाई के लिए पानी या पीएच संतुलन बरकरार रखने वाले विशेष वॉश का उपयोग करने का प्रयास करें। पानी को सीधे योनि पर नहीं लगाना चाहिए।

Vaginal talc ke nuksaan
नियमित साबुन और शॉवर जैल योनि क्षेत्र पर खराब असर डालते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक

3 पीछे से आगे पोंछना (wipe back to front)

अकसर योनि को पीछे से आगे पोछा जाता है। यह ध्यान देना जरूरी है कि आगे से पीछे की ओर पोछा जाए। कभी भी पीछे से सामने की ओर न पोंछें! यह सुनिश्चित करता है कि एनस से कोई हानिकारक बैक्टीरिया योनि में न जा पाए। ऐसा करने पर बैक्टीरिया असुविधाजनक और बदबूदार संक्रमण पैदा कर सकते हैं। इसे ठीक करने के लिए एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत पड़ेगी।

4 कॉटन अंडरवियर नहीं पहनना (Not wearing Cotton underwear)

फैशन के दौर में आर्टिफीशियल धागे से तैयार पैंटी पहनने का इन दिनों खूब चलन है। इस तरह की पैंटी को एवोइड करना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए कॉटन अंडरवियर पहनना जरूरी है। कॉटन से हवा आ-जा पाती है। यह बैक्टीरिया, खराब गंध, पसीने और किसी भी तरह की अतिरिक्त नमी को वाष्पित होने देता है।

cotton underwear hi pehnen
आर्टिफीशियल धागे से तैयार पैंटी को एवोइड करना जरूरी है।  चित्र : अडोबी स्टॉक

5 पैंटीलाइनर नहीं पहनना (not wearing panty liner)

योनि स्राव को सोखने में मदद करता है पैंटीलाइनर। डिस्चार्ज योनि को विषाक्त पदार्थों से साफ करने और स्वच्छ और नमीयुक्त रहने का तरीका है। लेकिन इससे गीलेपन का एहसास होता है। इससे बचने के लिए हर दिन पैंटीलाइनर पहनना स्वच्छता के लिए जरूरी है। पैंटी लाइनर पैड की तरह काम करते हैं, लेकिन वे बहुत पतले होते हैं। ये डिस्चार्ज को अवशोषित करने और साफ तथा सूखा महसूस कराने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें :- अगर आप भी पीरियड्स में बाहर जा रही हैं तो इन चीजों को अपने साथ रखना न भूलें

  • 126
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख