वेजाइनल ड्राईनेस या लो लिबिडो से यौन जीवन हो रहा है प्रभावित, तो इन 6 फूड् को करें आहार में शामिल

सेक्सुअल ऑर्गन और रिप्रोडक्टिव सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए सुपरफ़ूड से मिलने वाला पोषण जरूरी है। जानते हैं हेल्दी सेक्सुअल लाइफ के लिए जरूरी 6 सुपरफ़ूड को।
Figs-benefits-sexual-life
प्रजनन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए इन सुपर फ़ूड को दैनिक आहार में शामिल करना जरूरी है। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 3 Aug 2023, 09:00 pm IST
  • 126

शरीर के हर अंग की तरह सेक्सुअल ऑर्गन और रिप्रोडक्टिव सिस्टम को भी सही पोषण की जरूरत होती है। कुछ ऐसे सुपरफ़ूड हैं, जिनमें मिनरल और विटामिन होते हैं। ये सेक्सुअल हेल्थ के लिए जरूरी हैं। प्रजनन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए इन सुपर फ़ूड (superfoods for healthy sexual life) को दैनिक आहार में शामिल करना जरूरी है।

सेक्सुअल हेल्थ के लिए क्यों जरूरी हैं सुपरफ़ूड (why Super food for sexual health)

न्यूट्रीएंट जर्नल के अनुसार, सुपरफ़ूड इम्युनिटी बढ़ाकर बीमारी की रोकथाम या उनकी प्रगति की संभावना को कम करते हैं। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के कारण इन खाद्य पदार्थों को खाने से मूड ठीक हो जाता है। ​पिछले कुछ हफ्तों में यदि आपका मन यौन गतिविधियों में शामिल होने का नहीं हुआ है, तो यह सेक्स ड्राइव कम होने का संकेत हो सकता है। जानते हैं ऐसे ही कुछ सुपर फ़ूड के बारे में, जो सेक्सुअल हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं।

यहां हैं 6 सुपरफ़ूड जो सेक्सुअल हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं (Superfood for sexual health)

1. अंजीर (Fig)

आज भी गांवों में लिबिडो बढ़ाने के लिए अंजीर लिया जाता है। जर्नल ऑफ़ आयुर्वेद रिसर्च के अनुसार, अंजीर को प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाला माना जाता है। यह एक उत्कृष्ट कामोत्तेजक है। यह सोलुबल और इन सोलुबल दोनों तरह के फाइबर से भरा होता है। यह प्रजनन अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है। ताजा अंजीर के अलावा, रोज रात में पानी में भिगोया अंजीर खाया जा सकता है इन्हें स्नैक्स के तौर पर या खाली पेट भी लिया जा सकता है।

2. दही (Yoghurt)

जर्नल ऑफ़ रिप्रोडक्टिव हेल्थ के अनुसार, दही प्रीबिओटिक है, जो स्वस्थ योनि के लिए जरूरी है। इसमें मौजूद अच्छे बैक्टीरिया पीएच स्तर बनाए रखने में मदद करते हैं।
ये यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और यीस्ट इन्फेक्शन को रोकने में मदद करते हैं। हेल्दी वेजाइना के लिए दिन की शुरुआत एक कटोरी दही से करें। इसे दोपहर के भोजन में भी शामिल किया जा सकता है।

3. बादाम (Almond)

जर्नल ऑफ़ सेक्सुअल हेल्थ के अनुसार, बादाम यौन उत्तेजक के रूप में कार्य कर सकता है। भारत में सदियों से इसका उपयोग लिबिडो, सेक्सुअल डिजायर और प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है। बादाम पोषक तत्वों और कई माइक्रो मिनरल्स जैसे कि जिंक, सेलेनियम और विटामिन ई से भरपूर होता है, जो यौन स्वास्थ्य और प्रजनन के लिए जरूरी होते हैं । जिंक लिबिडो और सेक्सुअल डिजायर बढ़ाने में मदद करता है। बेहतर यौन स्वास्थ्य के लिए पानी में भिगोये हुए एक मुट्ठी बादाम को स्नैक्स के रूप में भी शामिल कर सकती हैं।

4. टमाटर (Tomato)

जर्नल ऑफ़ रिप्रोडक्टिव हेल्थ के अनुसार, टमाटर पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना कम कर देता है। टमाटर में मौजूद लाइकोपीन न केवल कोशिका और डीएनए को नुकसान पहुंचाने वाले टॉक्सिक पदार्थों से लड़ने के लिए जिम्मेदार है, बल्कि शुक्राणु को भी स्वस्थ रखता है। लाइकोपीन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर महिलाओं के सेक्सुअल डिजायर को बढ़ाता है। रोज सलाद के रूप में या रात के खाने में एक बाउल टमाटर का सूप भी शामिल कर सकती हैं।

tamatar ke fayde
लाइकोपीन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर महिलाओं के सेक्सुअल डिजायर को बढ़ाता है। चित्र : शटरस्टॉक

5. अदरक (Ginger)

यह प्रमुख मसाला न केवल भोजन का स्वाद बेहतर बनाते हैं, बल्कि ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करते हैं। टेस्टोस्टेरोन लेवल को बढ़ाने के लिए भी जिम्मेदार हैं। जिंजरोल कम्पाउंड महिलाओं में हाई क्वालिटी के सर्विकल म्यूकस के उत्पादन में मदद करते हैं। यह मयूकस एग इम्प्लांट के लिए जरूरी है। चाय में अदरक लें या रोजाना खाना पकाने में शामिल करें

6. तरबूज (Watermelon)

तरबूज़ में सिट्रूलिन अमीनो एसिड होता है, जिसमें कामेच्छा बढ़ाने की क्षमता होती है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वियाग्रा की तरह सिट्रूलाइन ब्लड वेसल्स को फैलाने में मदद करती है। तरबूज़ का ताज़ा निचोड़ा हुआ रस लें या फिर दोपहर के खाने के बाद खाएं

तरबूज़ में सिट्रूलिन अमीनो एसिड होता है, जिसमें कामेच्छा बढ़ाने की क्षमता होती है। चित्र : अडोबी स्टॉक

अंत में

इन सुपरफूड्स के अलावा, हरी पत्तेदार सब्जियां योनि के सूखेपन से निपटने में मदद कर सकती हैं। पालक, मेथी और केल जैसी सब्जियां ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती हैं। इससे लयूब्रिकेशन बढ़ता है।

यह भी पढ़ें :- आपका तनाव आपकी वेजाइनल हेल्थ को भी कर सकता है खराब, जानिए क्या है मेंटल और सेक्सुअल हेल्थ का कनैक्शन

  • 126
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख