एक्सपर्ट बता रहीं हैं 6 कारण कि गर्मियों में टाइट जींस को कर देना चाहिए वॉर्डरोब से बाहर

आपने भले ही बड़े ब्रांड की समर कलैक्शन से जींस खरीदी हो पर वह सूती और ढीले ट्राउजर्स से बेहतर नहीं हो सकती। गर्मियों के मौसम में ये आपकी लोअर बॉडी के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है।
ight jeans ke prbhav
जानिए आपके लिए क्यों अच्छी नहीं हैं टाइट जींस। चित्र : एडॉबीस्टॉक
अंजलि कुमारी Published: 17 May 2023, 09:00 pm IST
  • 129

फैशन के ट्रेंड में ज्यादातर महिलाएं गर्मी के मौसम में भी टाइट कपड़े पहन लेती हैं खासकर टाइट जीन्स। परंतु कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो ट्राउजर को प्राथमिकता देती हैं। गर्मी में जींस की जगह लूस ट्राउजर पहनना अधिक आरामदायक हो सकता है। चिलचिलाती घुप और गर्मी से समग्र सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं, ऐसे में टाइट जीन्स पहनने के कारण आपकी त्वचा सांस नहीं ले पाती।

आपकी ये गलती केवल आपके पैर एवं कमर को ही नहीं आपकी इंटिमेट एरिया को भी बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकती हैं। तो आज हम आपको बताएंगे गर्मी में आखिर क्यों जीन्स की जगह ट्राउजर को प्राथमिकता देनी चाहिए। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

हेल्थ शॉट्स ने इस विषय पर पारस हेल्थ, गुरुग्राम की एसोसिएट डायरेक्टर- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी डॉ. सीमा शर्मा से सलाह ली। उन्होने गर्मी में टाइट जीन्स न पहनने की सलाह देते हुए इसके कुछ नुकसान बताए हैं, तो चलिए जानते हैं लंबे समय तक टाइट जीन्स को पहने रहने से क्या नुकसान होते हैं (tight jeans side effects)।

jeans pehenne ke nuksaan
जानिए कैसे आपके योनि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती हैं टाइट जींस। चित्र : शटरकॉक

टाइट जीन्स बढ़ा सकती है ये 5 जोखिम (tight jeans side effects)

1. वेजाइनल बम्प्स का कारण बन सकता है टाइट जीन्स

डॉ. सीमा शर्मा के अनुसार टाइट जीन्स पहनने से इंटिमेट एरिया कसी हुई रहती है और इसमें अधिक फ्रिक्शन होता है। साथ ही गर्मी में अधिक पसीना आता है और जीन्स का कपडा काफी मोटा होता है, ऊपर से जब आप टाइट जीन्स पहनती हैं तो पसीना वेजाइना की स्किन पर बना रहता है। जिसकी वजह से बैक्टीरियल ग्रोथ बढ़ जाते हैं, इसके अलावा वेजाइना में एयर पास न होने के कारण वहां का तापमान भी बढ़ता है जिसकी वजह से बम्प्स होने का खतरा बना रहता है।

2. जॉक इच की समस्या

लंबे समय तक टाइट जीन्स पहने रहने से जॉक इच का खतरा बढ़ जाता है। यह जांघों और गुप्तांगों के बीच होने वाली एक प्रकार का संक्रमण है जिसमे व्यक्ति को अधिक खुजली का अनुभव होता है। इस समस्या से हम सभी कभी न कभी पीड़ित जरूर होते हैं। ऐसे में गर्मी में जब हम टाइट जीन्स पेहेनते हैं तो इसका खतरा बढ़ जाता है।

साथ ही गर्मी में पसीना आने की वजह से जॉक इच संक्रमण पर असहनीय जलन और दर्द का अनुभव होता है और खुजली बढ़ जाती है जिसकी वजह से यह फैलता है और अधिक एरिया कवर कर लेता है। यदि आप ओवरवेट हैं या आपको अधिक पसीना निकलता है तो इसका खतरा बढ़ जाता है।

3. योनि में संक्रमण और खुजली होती है

लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से आपके इंटीमेट एरिया का एयर फ्लो रुक जाता है। डॉ. सीमा शर्मा बताती हैं की गर्मी में सभी को अधिक पसीना आता है, हवा पास न होने से पसीना सुख नहीं पता जिससे योनि बैक्टीरिया और फंगस का घर बन जाती है। यह इंफेक्शन का कारण बन सकता है। दूसरी ओर टाइट जीन्स पहने रहने से बॉडी हीट बढ़ता है जिसकी वजह से इरिटेशन हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  Sex education : पुरुषों को भी दूर कर लेने चाहिए पीरियड, सेक्स और ऑर्गेज़्म से जुड़े ये 8 मिथ्स

4. वुलवोडीनिया की समस्या हो सकती है

जर्नल ऑफ जेनिटल ट्रैक डिजीज की रिसर्च में पाया गया कि टाइट-फिटिंग जींस या स्किनी पैंट पहनने से वुलवोडीनिया की समस्या हो सकती है। दरअसल वुलवोडीनिया एक ऐसी स्थिति है, जो वल्वा में बेचैनी और दर्द का कारण बनती है।

टाइट जीन्स वल्वर क्षेत्र के आसपास की नस के चोट और जलन का कारण बनती है, इसके अलावा यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो टाइट कपड़े पहनने से वुलवोडीनिया की स्थिति उत्त्पन हो सकती है।

yoni men sookhapn
गर्मी में क्यों नहीं पहनना चाहिए टाइट जींस। चित्र : शटरस्टॉक

5. पैरों पर हो जाते हैं हीट रैशेज

गर्म मौसम में हीट रैश यानि की घमौरी का खतरा बढ़ जाता है। घमौरी शरीर के किसी भी पार्ट्स में हो सकती है खासकर उन जगहों पर जहां अधिक पसीना आता है और शरीर के मोड़ों पर। गर्मी में जब आप टाइट जीन्स पहनती हैं, तो पैरो में अधिक पसीना आता है और यह पूरी तरह से सूखता नहीं है जिसकी वजह से पैर, थाई और कर्व पर घमौरी हो जाती है।

6. हिप ज्वॉइंट पर पड़ता है असर

जनरल ऑफ न्यूरोलॉजी न्यूरोसर्जरी की रिसर्च के अनुसार लंबे समय तक टाइट जीन्स पहनने से हिप ज्वाइंट रीड की हड्डी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। स्वस्थ हड्डियों के लिए लूज फिटिंग कपडे पहनें।

यह भी पढ़ें : इन 5 संकेतों के माध्यम से आपकी पैंटी कह रही है कि अब उसे रिटायर कर दिया जाए

  • 129
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख