सेल्फ लव बहुत जरूरी है, जब तक आप अपनी बॉडी को एक्सप्लोर नहीं करती तब तक आप अपने प्लेजर को एंजॉय नहीं कर पाती हैं। सेल्फ लव एंजॉय करने के लिए सेक्सुअल टूल्स की मदद ले सकती हैं। सेक्सुअल टूल्स प्लेजर को तो बढ़ा देता है, पर इससे यौन संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए इसके सुरक्षित इस्तेमाल से संबंधी जानकारी सभी को होनी चाहिए। सेक्सुअल टूल्स की बात करें, तो महिलाएं सबसे ज्यादा वाइब्रेटर का इस्तेमाल करती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हेल्थ शॉट्स आपके लिए लेकर आया है, वाइब्रेटर के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी (how to use vibrator)।
गाइनेकोलॉजिस्ट और इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ तनुश्री पांडे ने वाइब्रेटर के सुरक्षित इस्तेमाल से जुड़ी जरूरी जानकारी दी है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से।
मार्केट में तरह तरह के शेप और साइज के वाइब्रेटर मॉडल उपलब्ध हैं, पर आपको अपने शेप और साइज को पूरी तरह से ध्यान में रखते हुए वाइब्रेटर का चयन करना चाहिए। एक्साइटमेंट में कुछ ऐसा न खरीदे जिसकी वजह से बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़े। इसलिए सबसे पहले अपनी कंफर्ट और सेफ्टी का ध्यान रखें। अगर आपने कुछ ऐसा खरीद लिया जिससे आपको डिस्कॉमफर्ट महसूस हो रहा है, तो जबरदस्ती इसका इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए एक्सप्लोर करें और अपने सुविधा अनुसार वाइब्रेटर चुनें।
सुनिश्चित करें कि आपका वाइब्रेटर नॉन पोरस मेटीरियल जैसे मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन, बोरोसिलिकेट ग्लास और स्टेनलेस स्टील या एल्यूमीनियम जैसी मेटल से बना हो। कुछ प्रकार के वाइब्रेटर मटेरियल अदृश्य खतरा पैदा कर सकते हैं, क्योंकि जब आप वाइब्रेटर का उपयोग कर रही होती हैं, तो बैक्टीरिया इनमें ट्रैप हो सकते हैं, और आपके शरीर में ट्रांसफर हो सकते हैं।
किसी भी वाइब्रेटर को इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेजिंग पर लिखे इंस्ट्रक्शंस को पढ़ना न भूले, क्योंकि उन पर इसके इस्तेमाल से जुड़ी सही जानकारी दी होती है। इसके अलावा इन्हे इस्तेमाल करने से पहले अधिक शोध करें और जाने की इन्हे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है। इसके साथ ही यदि आप किसी को जानती हैं, जो पहले से वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर रहा है, तो उनसे इसके बारे में सलाह ले सकती है, कि इसका इस्तेमाल किस तरह से किया जाने पर अधिक सुरक्षित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: झगड़ा सुलझाने के लिए लेते हैं सेक्स का सहारा? तो जानिए आपके रिश्ते पर क्या होता है मेकअप सेक्स का असर
वाइब्रेटर के सुरक्षित इस्तेमाल में सबसे पहले इसकी क्लाइंबिंग आती है। इसे इस्तेमाल करने के बाद और इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह क्लीन करना बहुत जरूरी है। यदि आप इसे क्लीन नहीं करती हैं, तो संक्रमण होने का खतरा बहुत हद तक बढ़ जाता है। इसलिए साफ सफाई को अधिक प्राथमिकता दें। ऐसे मटेरियल से बने वाइब्रेटर खरीदे जिन्हें आप अच्छी तरह से साफ कर पाए, क्योंकि यह इलेक्ट्रॉनिक होते हैं, तो इन्हें क्लीन करते वक्त भी अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।
बहुत से लोग वाइब्रेटर को क्लीन करके एक दूसरे के साथ शेयर कर लेते हैं, पर ये बहुत गलत है। ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। खासकर इससे यौन संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, वहीं इंफेक्शन के साथ ही STI जैसी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने वाइब्रेटर को किसी के साथ शेयर न करें।
यह भी पढ़ें: कंसीव नहीं कर पा रहीं हैं, तो इन 5 फर्टिलिटी बूस्टिंग सप्लीमेंट्स पर करें गौर
डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।
सेChat करें