scorecardresearch

सेक्स के दौरान बिल्कुल नॉर्मल हैं और किसी के भी साथ हो सकती हैं ये 5 अजीब बातें

एक-दूसरे से दूर होते हुए आप बहुत सारे एटीकेट्स को फॉलो करते हैं। पर जब तन-मन से किसी के साथ जुड़ रहीं हैं, तो इन अजीब चीजों के लिए भी शर्मिंदा होना छोड़ दें, क्योंकि इनका सामना ज्यादातर जोड़े कभी न कभी करते ही हैं।
Published On: 19 May 2023, 08:14 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
kya sex se badhta hai vajan.
ई बार सेक्स के दौरान कुछ कपल के लिए चीजें कुछ अजीबोगरीब हो जाती हैं। इसमें शर्माने की जरूरत नहीं है। चित्र शटरस्टॉक।

प्यार और रिश्ते को बनाए रखने में सेक्स महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। एक साथ बिताए गए ये इंटिमेट पल दोनों के लिए मज़ेदार होने चाहिए। तभी उस पल का आनंद मिल पाता है। कई बार सेक्स के दौरान कुछ कपल के लिए चीजें कुछ अजीबोगरीब हो जाती हैं। इसमें शर्माने की जरूरत नहीं है। सेक्स एक्सपर्ट बताते हैं कि इंटिमेट होना केवल एक फिजिकल एक्टिविटी नहीं है, बल्कि इससे पार्टनर के प्रति इमोशनल बॉन्डिंग भी डेवलप होती है। आइये सेक्स के दौरान होने वाली कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब चीजों के बारे में जानते (5 weird things during sex) हैं। इनसे आप असहज हो जाती हैं, पर इस पर अधिक सोच-विचार नहीं करना चाहिए।

यहां हैं वे 5 चीजें जिनसे आप असहज हो जाती हैं, लेकिन इन्हें सामान्य बातों की तरह लेना चाहिए

1 क्यीफिंग या वेजाइनल फार्ट (Queefing)

जर्नल ऑफ़ हयूमन सेक्सुअलिटी (Journal of Human Sexuality) में प्रकाशित शोध के अनुसार, शरीर में बहुत अधिक खिंचाव होने पर एनस की बजाय योनि से हवा निकलती है। इसे ही क्यूफिंग कहा जाता है। बहुत अधिक स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने या योग सेशन के दौरान कुछ महिलाओं की योनि से गैस निकलती है।

इंटरकोर्स के दौरान भी क्यूफिंग हो सकता है। इससे आप असहज महसूस कर सकती हैं। लेकिन यह प्रक्रिया बिल्कुल सामान्य है। सेक्स के दौरान शरीर बहुत अधिक सक्रिय होता है। इसलिए क्यू करना शर्म की बात नहीं है।

2. बीच में अचानक थक जाना (5 weird things during sex) 

जर्नल ऑफ़ सेक्सुअल रिसर्च में प्रकाशित शोध निष्कर्ष के अनुसार, सेक्स शरीर को बहुत सक्रिय बनाता है। यह हार्ट रेट को भी तेज करता है। जब आप बहुत अधिक उत्तेजित महसूस करती हैं, तो थकान महसूस होना स्वाभाविक है। यदि आप सेक्स को लेकर बहुत सक्रिय नहीं रहती हैं, तो सेक्स के दौरान थकना तय है। कुछ लोगों को इस बात पर शर्म आ सकती है कि शायद वे सेक्स में अच्छे नहीं हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह ध्यान रखना चाहिए कि शुरुआत धीमी हो। कुछ देर रुक जाएं, सांस लें और फिर अपना काम शुरू करें। यह किसी के साथ भी हो सकता है।

3. शरीर का साथ न देना

जर्नल ऑफ़ सेक्सुअल रिसर्च के अनुसार, यह भी संभव है कि एक पार्टनर सेक्स के मूड में हो। लेकिन दूसरा पार्टनर साथ देने में खुद को असमर्थ पा रहा हो। यह वास्तव में शर्मनाक लग सकता है। पर इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है। अपने पार्टनर को आराम करने दें। सेक्स की बजाय सिर्फ एक-दूसरे का आलिंगन करें। कभी-कभी शरीर उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं करता जैसा वह व्यक्ति चाहता है। सबसे अच्छा है कि इस क्षण को गुजर जाने दें और दूसरे दिन फिर से प्रयास करें।

यह भी संभव है कि एक पार्टनर सेक्स के मूड में हो। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. पेट से आवाज आना या फार्ट होना (Farting)

कंटेम्पोरेरी सेक्सुअलिटी जर्नल के अनुसार, इंटेंस वर्कआउट सेशन के दौरान शरीर से कुछ गैस निकलना स्वाभाविक है। सेक्स के दौरान दोनों में से किसी एक पार्टनर से फार्ट हो सकती है। कभी-कभी पेट से अजीब आवाजें आ सकती हैं। पर इन पर ध्यान दिए बगैर आपको आगे बढ़ना चाहिए, ये नेचर कॉल हैं। यह नहीं भी हो सकता है। यह एक बहुत सामान्य बात है। यदि सेक्स के दौरान फार्ट हो गया है, तो इसमें असहज या शर्माने की जरूरत नहीं है।

5. ड्राई रह जाना (dryness) 

स्टडीज इन जेंडर एंड सेक्सुअलिटी जर्नल के अनुसार, सेक्स के दौरान शरीर के नीचे गीला महसूस होना पूरी तरह से सामान्य है। बहुत सी महिलाएं बहुत अधिक वेट होने पर असहज महसूस करने लगती हैं। इसके बारे में शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। वेट फील करने का सीधा मतलब है कि आपका सेक्सुअल डिजायर पूरा हो रहा है। हैप्पीनेस फील हो रहा है। कभी-कभी बहुत अधिक गीला महसूस होना केवल हार्मोनल चेंजेज के कारण भी हो सकता है

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?
yoni men sookhapn
कभी-कभी  सेक्स के दौरान लुब्रिकेशन की कमी दिखती है। चित्र : शटरस्टॉक

लुब्रिकेशन की कमी (Lubrication) 

कभी-कभी लुब्रिकेशन की कमी दिखती है। यदि शरीर परिवर्तनों से गुजर रहा है, तो इसकी वजह बायोलॉजिकल भी हो सकती है। उस स्थिति में प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लुब्रिकेंट का उपयोग करना सामान्य है। इसलिए किसी भी स्थिति से असहज होने की बजाय बेफिक्र होकर सेक्स का आनंद उठाएं।

यह भी पढ़ें :- 40 के बाद भी रहना है फिट और खूबसूरत, तो इन 6 सप्लीमेंट्स पर जरूर दें ध्यान

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख