पहली बार सेक्स करने से पहले आप बहुत सी तैयारियां कर रही होंगी। लेकिन हम यहां आपकी लॉन्जरी या खूबसूरत मोमबत्तियों या गुलाब की बात नहीं कर रहे। इन तैयारियों के कई गुना महत्वपूर्ण है शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होना। क्योंकि सेक्स आपके स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित करता है।
हमनें बात की साउथ बॉम्बे के वॉकहार्ट हॉस्पिटल की ऑब्सेटेट्रिशन और गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ गंधाली देवरुखकर पिल्लई से और जानी वर्जिनिटी खोने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
डॉ पिल्लई कहती हैं,”सेक्स करने से पहले अपने पार्टनर से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज और उनके द्वारा ली जा रही कोई भी मेडिकेशन की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।”
पहली बार सेक्स करते वक्त ऑर्गेज्म की सम्भावना बहुत कम होती है। यह लक्ष्य होना भी नहीं चाहिए। एडवांसेज इन साइकोसोमैटिक मेडिसिन नामक जर्नल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार 11 से 41 प्रतिशत महिलाओं को पहली बार में ऑर्गेज्म प्राप्त करने में समस्या होती है।
आपको उस वक्त अपनी भावनाओं पर केंद्रित होना चाहिए और आप दोनों जिस खास पल को साझा कर रहे हैं, उसे भरपूर जीने की कोशिश करनी चाहिए।
अगर आपको यह लगता है कि पहली बार मे ही आप प्रेगनेंट नहीं हो सकती हैं, तो आप बिलकुल गलत हैं। गर्भ धारण की संभावना हर बार होती है। इसलिए गलती से भी बिना प्रोटेक्शन सेक्स न करें। अगर कंडोम इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो कॉन्ट्रासेप्टिव पहले से ही तय कर के रखें। अनचाही प्रेगनेंसी से बचना ही बेहतर है।
डॉ पिल्लई कहती हैं,”अगर आप अपनी मेंस्ट्रुअल साइकल को देखेंगी, तो आपको पता चल जाएगा कि किस वक्त आप फर्टाइल होती हैं यानी कब आपका एग रेडी होता है। इससे आप अनचाही प्रेगनेंसी से बच सकेंगी।”
यह जान लें कि सेक्स सिर्फ इंटरकोर्स ही नहीं होता। बिना इंटरकोर्स के भी आपको सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन का शिकार हो सकती हैं। ओरल सेक्स या अन्य सेक्सुअल एक्टविटी से भी STI का जोखिम होता है। इसलिए बेहतर है कि आपका पार्टनर हर वक्त कंडोम पहनें।
हां यह सच है कि पहली बार सेक्स थोड़ा दर्दनाक हो सकता है। लेकिन आपको बहुत अधिक दर्द नहीं होना चाहिए। अगर कोई रगड़ या कट लग जाये तो डॉक्टर से सलाह लेकर एंटीबायोटिक क्रीम लगा सकती हैं।
लुब्रिकेशन की कमी से भी दर्द हो सकता है, लेकिन अगर दर्द असहनीय है तो यह कोई बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। अगर बहुत दर्द है तो आप सेक्स को वहीं रोक दें और डॉक्टर से मिलें। डॉक्टर की हरी झंडी मिलने के बाद ही सेक्स करें।
“सेक्स के बाद आपको हल्का सा यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन हो सकता है, पेशाब करते वक्त जलन भी हो सकती है। लेकिन अगर गंध आ रही हो या डिस्चार्ज नजर आए तो तुरन्त गाइनोकोलॉजिस्ट से मिलें।
तो लड़कियों, आपका पहला सेक्स सिर्फ यादगार ही नहीं होना चाहिये, सुरक्षित भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – अपनी वेजाइना को इन 3 एक्सरसाइज से करें नेचुरली टाइट और लें बेहतरीन सेक्स का आनंद