वेजाइनल इचिंग को आम भाषा में कहें तो योनि में खुजली होना इसके कई कारण हो सकते है। योनि में खुजली का मतलब है कि आपकी योनि स्वस्थ नही है लेकिन स्वस्थ योनि कैसी होती है? ये अधिकतर महिलाओं को नहीं पता होता है क्योंकि उन्हे कभी इस बारे में बताया ही नही जाता है। कई बार महिलाएं शर्मिंदगी के कारण भी अपनी योनि की समस्या के बारे में खुलकर नही बता पाती है। प्राइवेट पार्ट में खुजली के घरेलू उपाय भी अपनाए जाते हैं। तो चलिए आज जानते है वेजाइनल इचिंग के क्या कारण है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने बात की स्त्री रोग विशेषज्ञ और सच्ची सहेली की अध्यक्ष डॉ सुरभि सिंह से
योनि में खुजली यीस्ट इंफेक्शन का वजह से हो सकती है। यीस्ट इंफेक्शन केवल खुजली नही देता है बल्कि सफेद, मोटा, दही के जैसा डिस्चार्ज का भी आपको सामना करना पड़ सकता है।
यह तब होता है जब एक निश्चित प्रकार के बैक्टीरिया योनि में पनपते है। सबसे अधिक वेजाइना में होने वाला बैक्टीरिया गार्डनेरेला होता है।
बैक्टीरियल वेजिनोसिस अक्सर मछली के जैसी बदबू आती है, पेशाब के दौरान जलन होती है, और हरे, ग्रे या सफेद रंग का डिस्चार्ज होता है।
वेजाइनल ड्राइनेस योनि के अंदर खुजली का कारण बन सकते है। योनि में ड्राइनेस के कारण आपको सेक्स के दौरान दर्द और असुविधा हो सकती है। इसके लिए आप किसी भी ल्यूब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकती है।
डॉ. सुरभि के अनुसार पीरियड के समय यदि आप पैड या टैंपोन का इस्तेमाल करती है तो ये जरूरी है कि आप इसे हर 6 घंटे में बदलें क्योंकि ये जरूरी है नही तो आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते है और खुजली का कारण बन सकते है। कई बार आलस में महिलाएं ऐसा नही करती है जिससे उन्हे वेजाइना में कई तरह की समस्या हो जाती है।
ये भी पढ़े- Low Libido : उम्र के अलावा ये 8 कारण भी ला सकते हैं सेक्स की इच्छा में कमी, इन्हें समझना है जरूरी
महिलाएं सिंथेटिक अंडर वियर पहनती है जिसमें बाहर की हवा नही जा पाती है। बाहर की हवा नही जा पाने के कारण स्किन ठीक से सांस नही ले पाती है। कॉटन या सूती के अंडरवियर पहनना एक बेस्ट तरीका है कि आप अपने वेजाइना को स्वस्थ रख पाएंगी क्योंकि कॉटन अंडर वियर स्किन को सामस लेने की पूरी आजादी देते है।
गीले अंडर वियर से हमेशा दूर रहें क्योंकि ये आपके योनि में कई तरह के बैक्टिरिया के पनपने का कारण बन सकते है। बारिश के मौसम में कई बार अंडरवियर ठीक से सुख नहीं पाते है जिसकी वजह से महिलाएं हल्के सीले हुए अंडर वियर पहन लेती है जो की बिल्कुल सही नहीं है। कोशिश करेंं की आपके पास कुछ अतिरिक्त अंडरवियर हो जिन्हे आप एमरजेंसी के समय इस्तेमाल कर सकें।
जब भी वेजाइना को साप करने की बात आती है तो इतना जरूर याद रखें की आपका वेजाइना खुद को अपने आप ही साफ करता है इसलिए इसे ज्यादा साफ करने की जरूरत नही होती है। आपको सिर्फ योनि को वल्वा को धोने की जरूरत होती है। सुगंधित साबुन, जैल या क्लीन्ज़र जैसे उत्पादों से बचें जो की वेजाइना को साफ करने का दावा करते है। यदि आप डोचिंग या योनि और वल्वा को ज्यादा धोती हैं तो ये भी खुजली का कारण बन सकता है।
प्रोबॉयोटिक आपकी गट हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माने जाते है। प्रोबॉयोटिक अच्छे बैक्टिरिया को बढ़ाने का काम करते है। वेजाइना के लिए बैक्टिरिया बहुत जरूरी है और प्रोबॉयोटिक से गुड बैक्टिरिया के पैदा होने में मदद मिलती है। प्रोबॉयोटिक के लिए आप दही, कोम्बुचा, किमची, खट्टी गोभी, मीसो लो सकती है।
ये भी पढ़े- Harad : त्रिफला चूरण में सबसे खास है हरड़, प्राकृतिक चिकित्सक बता रहे हैं इसके बारे में सब कुछ