Pain in Vagina : इन 5 कारणों से अचानक हो सकता है योनि में दर्द, इस दर्द को न करें नजरंदाज

कभी-कभी आपका सेक्स सेशन इतना जोशीला और रफ होता है कि पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों पर उससे चोट लग सकती है। पर हर बार ऐसा नहीं होता। वेजाइना में अचानक होने वाले दर्द के लिए कुछ और कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं।
सभी चित्र देखे Vaginal-infection
वल्वर सिस्ट योनि के दर्द का एक सबसे कॉमन कारण है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 15 Jul 2024, 08:00 pm IST
Dr. (Mrs) Niraj Sharma
मेडिकली रिव्यूड

कई बार हमें वेजाइना में अचानक दर्द महसूस होता है, लंबे समय तक बैठे रहने पर, या सेक्सुअल इंटरकोर्स के बाद, शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के बाद कुछ महिलाओं को ये अधिक फ्रिक्वेंटली परेशान कर सकता है, तो कुछ महिलाएं कभी-कभार इसका अनुभव करती हैं। हालांकि, इसका कोई निश्चित कारण नहीं है। अलग-अलग महिलाओं में वेजाइनल पेन (Vaginal pain) के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। महिलाएं अक्सर इस दर्द को नजरअंदाज कर देती हैं, जो बाद में बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। वेजाइना के दर्द (Causes of pain in vagina) के पीछे कई गंभीर कारण जिम्मेदार होते हैं, जिन पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो वे बाद में अधिक परेशान कर सकते हैं।

योनि में होने वाले दर्द को लेकर हेल्थ शॉट्स ने विद्या नर्सिंग होम, बिजनौर की ऑब्सटेट्रिशियन और गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरज शर्मा से बात की। तो चलिए जानते हैं, योनि में दर्द के संभावित कारण (Causes of Pain in vagina), साथ ही जानेंगे इन्हें क्यों नहीं नजरअंदाज करना चाहिए।

जानें वेजाइना में दर्द के संभावित कारण (Causes of Pain in vagina)

1. वल्वर सिस्ट

वल्वर सिस्ट एक प्रकार का इन्फेक्शन है जो अक्सर महिलाओं की परेशानी का कारण बनता है। आपके वल्वा पर नजर आने वाले पेनफुल बम्प्स वल्वर सिस्ट हो सकते हैं, जिसे बार्थोलिन सिस्ट भी कहा जाता है। जब आपकी योनी के बार्थोलिन ग्लैंड फ्लूइड से ब्लॉक हो जाते हैं, तो सिस्ट का फार्मेशन होता है। यदि बार्थोलिन सिस्ट आकार में बड़ा है, तो आपको डॉक्टर से मिलकर फ्लूइड को बाहर निकलवा लेना चाहिए। डॉ नीरज शर्मा के अनुसार वल्वर सिस्ट योनि के दर्द का एक सबसे कॉमन कारण है।

urinate karte huye pain hota hai toh doctor ko zarur batayen.
अगर आपको पेशाब करते समय बार-बार दर्द का अनुभव हो रहा है, तो डॉक्टर से जरूर बात करें। चित्र : अडोबी स्टॉक

2. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन योनि के दर्द का एक आम कारण है। इसके अलावा कई अन्य प्रकार के इंफेक्शन भी हैं जैसे कि यूटीआई और यीस्ट इन्फेक्शन जो दर्द और जलन का कारण बन सकते हैं। इसटीआई फैलाने वाले बैक्टीरिया जानलेवा हो सकते हैं, और शरीर को गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं। ये बैक्टीरिया पेल्विक और पेट के निचले हिस्से में असामान्य रूप से दर्द पैदा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। वहीं यूरिन पास करते हुए योनि में अधिक दर्द का अनुभव होता है।

3. वाइल्ड सेक्स 

योनि का दर्द पेनफुल सेक्स का परिणाम हो सकता है। सेक्स से पहले, उसके दौरान या बाद में प्यूबिक रीजन के दर्द को चिकित्सकीय रूप से डिस्पेर्यूनिया के रूप में जाना जाता है। डीप डिस्पेर्यूनिया निचले श्रोणि या योनि में गहरा दर्द होता है।

डीप डिस्पेर्यूनिया सेक्स के दौरान डीप पेनिट्रेशन से भी जुड़ा हो सकता है। पर्याप्त चिकनाई के बिना पेनेट्रेटिव सेक्स से भी योनि में दर्द और परेशानी हो सकती है। यह आपकी वेजाइनल ओपनिंग के अंदर छोटे-छोटे कट या खरोंच पैदा कर सकता है, जिससे सेक्स के बाद भी दर्द बना रहता है।

vaginal infection aur urinary trac infection ke beech antar hai.
लंबे समय तक गीले कपड़े पहने रहने से भी कैंडिडा विकसित हो सकता है। चित्र : अडोबी स्टॉक

4. पीरियड्स

मेंस्ट्रूअल साइकिल के दौरान पेट दर्द के साथ ही कई बार वेजाइनल क्रैम्प्स का अनुभव होता है। वॉटर रिटेंशन पीरियड के पहले नजर आने वाला एक आम लक्षण है, जिसकी वजह से पीरियड्स के दौरान वेजाइना में भारीपन और दर्द महसूस हो सकता है। हालांकि, इसका अनुभव सभी महिलाओं को नहीं होता, यदि आपको पीरियड्स के दौरान वेजाइना में दर्द का अनुभव हो रहा है तो इसके पीछे यह कारण हो सकता है। वहीं तेज दर्द होने पर डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

यह भी पढ़ें: Wet vagina: योनि हमेशा गीली रहने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं ये 4 कारण, जानिए कब है डॉक्टर से बात करने की जरूरत

5. फाइब्रॉएड

फाइब्रॉएड यूटरस या गर्भ का गैर-कैंसरजन्य ट्यूमर है। यह एक कॉमन समस्या है जिसमें लगभग 30 से 50 वर्ष की आयु की 1 से 3 महिलाएं फाइब्रॉएड से पीड़ित होती हैं। फाइब्रॉएड का दर्द ट्यूमर के साइज और प्लेसमेंट के साथ ही इसके ग्रोथ पर भी निर्भर करता है। इस स्थिति में महिलाओं को अचानक से पेल्विक में अनचाहे दर्द का अनुभव हो सकता है, साथ ही वेजाइना में चुभन महसूस होता है। इसपर फ़ौरन ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

कॉमन है चाइल्ड बर्थ के बाद योनि में दर्द होना (childbirth and vaginal pain)

नार्मल या वेजाइनल डिलीवरी के बाद किसी भी महिला को योनि में दर्द का अनुभव होना बिल्कुल समान्य है। पर कई बार यह उन्हें लंबे समय तक परेशान कर सकता है। प्रसव के बाद पेरिनियम (आपके एनस और योनि के आस-पास के क्षेत्र) में सूजन, चोट और कोमलता होना सामान्य है। कुछ महिलाओं में यह दर्द 6 सप्ताह तक रहता है। अगर आपको टांके लगे हैं, तो आपको दर्द के साथ खुजली, खिंचाव, जैसी और असुविधाएं महसूस हो सकती है।

jaane intercourse ke baad kyu hoti hai vaginal itching.
वेजाइनल हेल्थ मेन्टेन करना है जरुरी. चित्र : एडॉबीस्टॉक

कभी-कभी, जन्म के दौरान आपकी योनि और पेरिनियम के आस-पास के सॉफ्ट टिश्यू फट सकते हैं। त्वचा में छोटे-छोटे घाव से लेकर त्वचा, मांसपेशियों और अन्य टिश्यू को प्रभावित करने वाले अधिक गंभीर घाव बन सकते हैं। एपिसियोटॉमी एक मेडिकल कट है जो कभी-कभी आपके बच्चे को बाहर निकलने में मदद करने के लिए आवश्यक होता है।

ऐसा होने पर वेजाइना को रिकवर होने में समय लगता है। यदि चाइल्ड बर्थ के 6 हफ़्तों के बाद भी दर्द महसूस हो रहा है, तो आपको डॉक्टर से मिल इस विषय पर सलाह लेनी चाहिए।

नोट : दर्द का उपचार इसके संभावित कारणों पर निर्भर करता है। इसलिए दर्द को अवॉयड करने का सबसे आसान तरीका है, समय रहते इसपर ध्यान देना। यदि आप समय रहते इसपर ध्यान देती हैं, तो इसके संभावित कारणों को ट्रीट करना और उनपर नियंत्रण पाना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Vaginal burning in summer : गर्मी में बढ़ जाती है वेजाइनल बर्निंग की समस्या, ये 5 फूड्स दे सकते हैं इस समस्या से राहत

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख
Chat with AHA!

Ask Healthshots सेChat करें