इन 4 तरीकों से आपका मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य करता है वेजाइनल हेल्‍थ को प्रभावित, जानें कैसे

अधिकांश महिलाएं मानसिक स्वास्थ्य के योनि पर पड़ने वाले प्रभाव से अनजान हैं। लेकिन आपको यह जानना जरूरी है।
स्पोर्ट्स वेजाइना से यीस्ट इन्फेक्शन हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
स्पोर्ट्स वेजाइना से यीस्ट इन्फेक्शन हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 10 Dec 2020, 01:32 pm IST
  • 103

यह सवाल आपके मन में आया ही होगा, वेजाइना और मानसिक स्वास्थ्य में क्या संबंध है? हमारे मन मे भी यही सवाल था, लेकिन असल मे दोनों में गहरा संबंध है। आप क्या महसूस करती हैं, इसका आपके योनि के स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है।

अगर आपकी योनि से कोई असामान्य डिस्चार्ज हो रहा है या कोई बेरंग दाग नजर आ रहे हैं तो आपका भावनात्मक स्वास्थ्य भी उसके लिए जिम्मेदार हो सकता है। दरसल, स्ट्रेस और एंग्जायटी के कारण हमारे शरीर में स्ट्रेस हॉर्मोन कॉर्टिसोल बनता है। इससे शरीर में हार्मोनल असंतुलन हो जाता है। और इसके कारण आपके प्राइवेट पार्ट का भी संतुलन बिगड़ जाता है।

जरूरी है कि आप अपनी वेजाइना के स्वास्थ्य को दैनिक रूप से नोट करती रहें। अगर लक्षण लम्बे समय तक रहें तो किसी गायनोकोलॉजिस्ट से सलाह लें।

ये हैं वे चार तरीके जिनसे आपका मानसिक स्वास्थ्य आपकी योनि को प्रभावित करता है।

1. वेजाइना में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है

एक्सपर्ट बताते हैं कि स्ट्रेस हॉर्मोन वेजाइना के फ्री ग्लाइकोजन और लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया को कम कर देता है। इससे लैक्टिक एसिड और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के सिंथेसिस में कमी आती है। इससे वेजाइना का ph स्तर बदल जाता है, जिसके कारण इंफेक्शन आसानी से हो सकते हैं।

2. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का जोखिम बढ़ जाता है

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके स्ट्रेस लेने की आदत के कारण आपको STI हो सकता है। गोनोरिया, क्लैमिडिया, फंगल इंफेक्शन और यहां तक कि HIV का भी रिस्क बढ़ जाता है।
इसलिए आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना है।

पोल

क्या महिलाओं को इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए?

3. गर्भावस्था के दौरान जटिलता हो सकती है

गर्भवती महिलाओं में वेजाइना के अस्वस्थ होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। खासकर तब जब स्ट्रेस और एंग्जायटी अधिक हो। कई मामलों में, इससे प्रेगनेंसी सम्बंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। यूटेरस में इंफेक्शन या समय से पहले लेबर इत्यादि की समस्या का कारण भी मानसिक स्वास्थ्य हो सकता है।

तनाव आपकी गर्भावस्‍था को भी जटिल बना सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक
तनाव आपकी गर्भावस्‍था को भी जटिल बना सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. आपकी सेक्स लाइफ को प्रभावित करता है

कॉर्टिसोल के स्तर में बढ़ोतरी टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम कर देती है। इसके कारण अत्यधिक रूखापन और सेक्स के दौरान दर्द हो सकता है। दुर्भाग्य से, आपकी सेक्स लाइफ के प्रभावित होने पर आपका स्ट्रेस और बढ़ जाता है।

तनाव को नियंत्रित करने के लिए अपनाएं ये उपाय 

  1. दिन में कुछ समय निकालकर एक्सरसाइज और मेडिटेशन करें।
  2. नकारात्मक विचारों से ध्‍यान हटाने के लिए कोई हॉबी ढूंढे।
  3. कम से कम 8 घण्टे की नींद लें।
  4. ताजे फल और सब्जियों युक्त एक पौष्टिक आहार लें।
  5. शराब और सिगरेट का सेवन न करें या इसे सीमित करें।
  6. वेजाइनल डॉचिंग या इंटीमेट उत्पादों से दूर रहें।
  7. काम और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखें।

यह भी पढ़ें – वेजाइना को रखना है स्‍वस्‍थ, तो फॉलो करें गायनोकोलॉजिस्ट के बताए ये 10 जरूरी नियम

 

  • 103
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख