scorecardresearch

ये हैं 4 कारण क्यों आपकी वेजाइना को थॉन्ग पैंटीज बिल्कुल नहीं पसन्द

थॉन्ग पैंटी दिखावटी और सुंदर हो सकती हैं, लेकिन ये आपकी इंटिमेट स्किन और वेजाइना के लिए बिल्कुल हेल्दी नहीं हैं।
Updated On: 10 Dec 2020, 01:29 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
ऐसे में कॉटन अंडरवियर पहनना सबसे सही है। चित्र: शटरस्‍टॉक

चाहें कोई बॉडीकॉन ड्रेस हो या टाइट जीन्स, हमारी सामान्य पैंटीज पहनना एक अच्छा विकल्प नहीं होता। क्योंकि इस तरह की ड्रेसेस में पैंटी की लाइन्स नजर आती हैं। ऐसी स्थितियों में थॉन्ग पैंटी हमारे लिए बहुत कारगर हो सकती हैं। यूं तो बहुत सी महिलाओं को थॉन्ग पैंटी पसन्द हैं, लेकिन क्या ये सुरक्षित हैं?

ऐसा माना जाता है कि थॉन्ग पैंटीज पहनना इर्रिटेशन, खुजली, रैशेस और इनग्रोन हेयर का कारण बन सकती हैं। आपके अंडर गारमेंट्स आपकी ही चॉइस हैं, लेकिन इन्हें चुनने से पहले आपको इनके सभी साइड इफेक्ट्स पता होने चाहिए।

ये हैं 4 तरीके जिनसे थॉन्ग आपकी वेजाइना के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है-

1. थॉन्ग पैंटीज आपकी वेजाइना के ph को प्रभावित कर सकती हैं

अधिकांश थॉन्ग पैंटीज सिंथेटिक और लेस की बनती हैं न कि कॉटन की। इसके कारण त्वचा सांस नहीं ले पाती है। इस तरह के कपड़े नमी को अवशोषित नहीं होने देते हैं और वेजाइना में बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं। इससे आपकी वेजाइना का ph संतुलन बिगड़ जाता है।

यह भी पढ़ें – ये हैं वे 4 गलतियां जो आप वेजाइना को साफ करते हुए आप करती हैं, जानिए क्‍या है सही तरीका

2. वेजाइना की गन्ध में फर्क आ सकता है

ये तो आप जानती हैं कि आपकी वेजाइना की एक खास गन्ध होती है। लेकिन थॉन्ग पहनने पर आपको इस गन्ध में फर्क लगता है। असल में थॉन्ग का फैब्रिक हवा के बहाव को सपोर्ट नहीं करता जिससे मॉइस्चर अंदर ही रह जाता है और दुर्गंध आने लगती है। इससे बैक्टीरिया या यीस्ट इन्फेक्शन भी हो सकता है।

3. खुजली बढ़ाती हैं थॉन्ग पैंटीज

थॉन्ग पैंटी का फैब्रिक चुभन भरा होता है जिससे खुजली और रैशेस हो सकते हैं। लेस या सिंथेटिक कपड़े आपकी त्वचा पर सख्त होते हैं और फ्रिक्शन पैदा हो सकती है।

थॉन्‍ग पैंटीज आपकी वेजाइना को परेशान कर सकती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक
थॉन्‍ग पैंटीज आपकी वेजाइना को परेशान कर सकती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. बैक्टीरिया को फैला सकता है

थॉन्ग का पतला और लेसी फैब्रिक आपके कूल्हों के बैक्टीरिया वेजाइना तक पहुंच सकते हैं या वेजाइना के बैक्टीरिया ऐनस में आ सकते हैं। इससे इन्फेक्शन बढ़ता है। थॉन्ग न पहनने से आप इस जोखिम को कम कर सकती हैं।

Pollपोल
पुरुषों में महिलाओं को सबसे ज्यादा क्या आकर्षित करता है?

तो लेडीज, अपने कम्फर्ट के अनुसार अंडर गारमेंट्स पहनें। कॉटन के थॉन्ग लें और सही फिटिंग का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें – बैकलेस ड्रेस पहननी है, तो क्या है बेहतर बॉडी वैक्स या बॉडी पॉलिशिंग, हम बताते हैं सही विकल्‍प

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख