चाहें कोई बॉडीकॉन ड्रेस हो या टाइट जीन्स, हमारी सामान्य पैंटीज पहनना एक अच्छा विकल्प नहीं होता। क्योंकि इस तरह की ड्रेसेस में पैंटी की लाइन्स नजर आती हैं। ऐसी स्थितियों में थॉन्ग पैंटी हमारे लिए बहुत कारगर हो सकती हैं। यूं तो बहुत सी महिलाओं को थॉन्ग पैंटी पसन्द हैं, लेकिन क्या ये सुरक्षित हैं?
ऐसा माना जाता है कि थॉन्ग पैंटीज पहनना इर्रिटेशन, खुजली, रैशेस और इनग्रोन हेयर का कारण बन सकती हैं। आपके अंडर गारमेंट्स आपकी ही चॉइस हैं, लेकिन इन्हें चुनने से पहले आपको इनके सभी साइड इफेक्ट्स पता होने चाहिए।
अधिकांश थॉन्ग पैंटीज सिंथेटिक और लेस की बनती हैं न कि कॉटन की। इसके कारण त्वचा सांस नहीं ले पाती है। इस तरह के कपड़े नमी को अवशोषित नहीं होने देते हैं और वेजाइना में बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं। इससे आपकी वेजाइना का ph संतुलन बिगड़ जाता है।
यह भी पढ़ें – ये हैं वे 4 गलतियां जो आप वेजाइना को साफ करते हुए आप करती हैं, जानिए क्या है सही तरीका
ये तो आप जानती हैं कि आपकी वेजाइना की एक खास गन्ध होती है। लेकिन थॉन्ग पहनने पर आपको इस गन्ध में फर्क लगता है। असल में थॉन्ग का फैब्रिक हवा के बहाव को सपोर्ट नहीं करता जिससे मॉइस्चर अंदर ही रह जाता है और दुर्गंध आने लगती है। इससे बैक्टीरिया या यीस्ट इन्फेक्शन भी हो सकता है।
थॉन्ग पैंटी का फैब्रिक चुभन भरा होता है जिससे खुजली और रैशेस हो सकते हैं। लेस या सिंथेटिक कपड़े आपकी त्वचा पर सख्त होते हैं और फ्रिक्शन पैदा हो सकती है।
थॉन्ग का पतला और लेसी फैब्रिक आपके कूल्हों के बैक्टीरिया वेजाइना तक पहुंच सकते हैं या वेजाइना के बैक्टीरिया ऐनस में आ सकते हैं। इससे इन्फेक्शन बढ़ता है। थॉन्ग न पहनने से आप इस जोखिम को कम कर सकती हैं।
तो लेडीज, अपने कम्फर्ट के अनुसार अंडर गारमेंट्स पहनें। कॉटन के थॉन्ग लें और सही फिटिंग का ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें – बैकलेस ड्रेस पहननी है, तो क्या है बेहतर बॉडी वैक्स या बॉडी पॉलिशिंग, हम बताते हैं सही विकल्प