scorecardresearch

आई लैश शाइनी बनाने से लेकर बॉडी स्क्रबिंग तक क्या आपने ट्राई किए ये 10 वैसलीन पेट्रोलियम जेली हैक्स?

त्वचा का रूखापन कम करने से लेकर मेकअप मिस्टेक्स को अवॉइड करने के लिए वैसलीन पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर इस ब्यूटी फ्रेंडली विकल्प को कई तरह से त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Updated On: 7 Mar 2025, 01:32 pm IST
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Petroleum jelly ke fayde
इससे स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के अलावा दाग धब्बों की समस्या हल होने लगती है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

अक्सर त्वचा की ड्राईनेस से लेकर फटे होंठों की समस्या को दूर करने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल किया जाता है। इससे जहां स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है, तो वहीं इससे नमी को रीस्टोर किया जा सकता है। इसके अलावा मेकअप के दौरान होने वाली मिस्टेक्स को भी पेट्रोलियम जेली की मदद से दूर किया जा सकता है। अपनी मेकअप किट में इसे एड करने से न केवल मेकअप रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है बल्कि परफ्यूम की उम्र बढ़ाने का भी काम करती है। ऐसे में वैसलीन पेट्रोलियम जेली को अवॉइड नहीं करना चाहिए। जानते है वैसलीन पेट्रोलियम जेली के सिंपल हैक्स (Vaseline hacks), जिससे आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में मिलती है मदद।

वैसलीन पेट्रोलियम जेली के फायदे (Vaseline petroleum jelly benefits)

अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्माटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग है और इसकी देखभाल के लिए वैसलीन पेट्रोलियम जेली (Vaseline hacks) का इस्तेमाल त्वचा को फायदा पहुंचाता है। इसे इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन कम होता है और खुजली से भी राहत मिल जाती है। इसके अलावा लिप्स और आइलिड की त्वचा को भी मॉइश्चराइज़ किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा पर बढ़ने वाली जलन और संक्रमण से राहत दिलाती है।

वैसलीन पेट्रोलियम जेली (Vaseline hacks) को मिनरल ऑयल और वैक्स से तैयार किया जाता है। ब्यूटी एक्सपर्ट रेखा कुमारी बताती हैं कि इससे स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के अलावा दाग धब्बों की समस्या हल होने लगती है। इससे त्वचा पर जलन और घाव को कम किया जा सकता है। इसके अलावा मेकअप रिमूव करने से लेकर उसे एनहांस करते तक इसका इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। मेकअप के दौरान इसका कई तरह से प्रयोग किया जाता है। जानते है वैसलीन के कुछ आसान हैक्स।

petroleum jelly ke fayde
हाथों की कोमल त्वचा को मुलायम और फर्म बनाए रखने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करे। चित्र : अडोबी स्टॉक

वैसलीन पेट्रोलियम जेली इस तरह से स्किन को पहुंचाती है फायदा (Vaseline hacks for your beauty routine)

1. बर्न मार्क को करे दूर

अक्सर बालों की प्रेसिंग करने के दौरान माथे पर बर्न मार्क या फिर वैक्सिंग के दौरान बाजूओं पर जलने का निशान बन जाता है। ऐसे में वैसलीन की मदद से बर्न मार्क को दूर किया जा सकता है। इसकी थिन लेयर को स्किन पर अप्लाई करके दाग धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है और स्किन का लचीलापन बना रहता है।

2. परफ्यूम की उम्र बढ़ाए

अगर आपके परफ्यूम की खुशबू घंटों तक बरकरार नहीं रह पाती है, तो ऐसे में वैसलीन की मदद ली जा सकती है। इसके लिए वैसलीन पेट्रोलियम जेली को हाथों और पल्स प्वाइंट पर अप्लाई करें। उसके बाद परफ्यूम से स्प्रे करें। इस तरह से खुशबू घंटों तक बरकरार रहती है और स्किन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होता है।

3. लैश सीरम के रूप में करें इस्तेमाल

लंबी पलकों के लिए अक्सर लोग मस्कारा अप्लाई करते हैं, जो रूप को निखारने में मदद करता है। ऐसे में पलकों की ग्रोथ को बूस्ट करने के लिए वैसलीन को अप्लाई करें। इससे न केवल लैशिज़ मुलायम और शाइनी बनने लगती हैं बल्कि मेकअप के बाद लुक अनहांस होने लगता है।

Eye lashes par hair growth kaise badhaayein
वैसलीन पेट्रोलियम जेली पलकों को हाइड्रेटेड और मुलायम रखता है व हेयरलॉस से बचाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. नेल पॉलिश की बोतलों को सूखने से रोकें

अगर आपके पास एक साल से ज़्यादा समय से नेल पॉलिश की बोतल है और उसमें रूखापन गाढ़ापन बढ़ रहा है। साथ ही ढ़क्कर टाइट हो चुका है, तो ऐसे में उसकी कंसिस्टेंसी को सामान्य रखने के लिए नेलपेंट के ढक्कन के अंदर थोड़ी वैसलीन (Vaseline hacks) फैलाएँ। इससे अगली बार इस्तेमाल करने पर इसे आसानी से खोला जा सकेगा और प्रयोग किया जा सकेगा।

Pollपोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

5. पाउडर मेकअप को क्रीम में बदलें

मैट या पाउडर मेकअप उत्पादों को क्रीम फ़ॉर्मूले में बदलने के लिए वैसलीन की एक छोटी सी मात्रा एक बेहतरीन तरीका है। कस्टम क्रीम आईशैडो, ब्लश या लिप बाम बनाने के लिए जेली के साथ लूज़ पिगमेंट मिलाएँ।इससे क्रीमी टैक्सचर तैयार हो जाता है, जिससे मेकअप के बाद त्वचा पर ग्लो मेंटेन रहता है।

6. क्यूटिकल्स को करे मॉइश्चराइज

नाखूनों को मॉइश्चराइज करने के लिए पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन विकल्प है। पी साइज़ जैली लेकर उसे नाखून की सभी ओर लगाएं, जिससे स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है। इससे क्यूटिकल्स का खुरदरापन कम होता हैं और नेल इनफेक्शन के जोखिम से बचा जा सकता है।

ghar par shiny nail prapt karne ke liye vaseline lagayein
नाखूनों को मॉइश्चराइज करने के लिए पेट्रोलियम जेली एक बेहतरीन विकल्प है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

7. हाइलाइटर के रूप में करें प्रयोग

अगर चीक्स को हाइलाइट करने के लिए मैट फिनिश हाईलाइटर की तलाश में हैं, तो मेकअप के बाद पी साइज़ वैसलीन को गालों पर लगाएं। इस थिन लेयर से गालों की चमक बढ़ने लगती है। इससे मेकअप का लुक बढ़ने लगता है।

8. मेकअप के दाग हटाएं

चेहरे पर फाउंडेशन और आई शैडो को फेसवॉश से रिमूव नहीं किया जा सकता है। ऐसे में असेंशियल ऑयल या फिर वैसलीन की मदद ली जा सकती है। इससे त्वचा पर इरिटेशन से बचा जा सकता है। साथ ही दाग धब्बों की समस्या भी हल होने लगती है। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।

9. इयररिंग को पहनने में मदद करें

अगर आपने कान के होल बंद हो रहे हैं या वो छोटे हैं, तो इयररिंग डालने से पहले कान पर वैसलीन (Vaseline hacks) अप्लाई कर लें। इससे कान की बाली के छेद में होने वाली जलन से बचा जा सकता है। इससे कान की त्वचा पर बढ़ने वाली शुष्कता और संक्रमण को दूर किया जा सकता है।

earrings kaise pehnein
अगर आपने कान के होल बंद हो रहे हैं या वो छोटे हैं, तो इयररिंग डालने से पहले कान पर वैसलीन (Vaseline hacks) अप्लाई कर लें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

10. बॉडी स्क्रब बनाएं

वैसलीन का इस्तेमाल डेड स्किन सेलस को हटाने के लिए बॉडी स्क्रब के रूप में किया जा सकता है। त्वचा पर लगाने से पहले पेट्रोलियम जेली (Vaseline hacks) को चीनी या नमक के साथ मिलाएँ। इससे त्वचा चिकनी और मुलायम हो जाएगी। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल त्वचा को फायदा पहुंचाता है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख